रोजगार

"मोहला जिले में ट्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, शालाओं में एकल शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास"


मोहला जिले में संचालित एकल शिक्षकीय शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में वैकल्पिक व्यवस्था हेतु ट्यूटर शिक्षक की भर्ती किया जाना है। इसके लिए 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर विकासखंड में प्राथमिक शाला के लिए 54 ट्यूटर शिक्षकों की भर्ती किया जाना है। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला के लिए गणित के 11 अंग्रेजी के 3 व विज्ञान के 5 ट्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार मोहला विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला में 29 ट्यूटर शिक्षक की भर्ती किया जाना है।

मोहला में पूर्व माध्यमिक शाला के लिए गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान के लिए 01-01 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ट्यूटर शिक्षक की भर्ती हेतु आवश्यक प्राथमिक शाला के लिए हायर सेकेंडरी की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही डी एड, डीएलएड, बी टी आई, बी एड प्रशिक्षित व टीईटी पास प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व माध्यमिक शाला के लिए स्नातक 50% के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही बीएड प्रशिक्षित व टीईटी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अथवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

मोहला में पूर्व माध्यमिक शाला के लिए गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान के लिए 01-01 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ट्यूटर शिक्षक की भर्ती हेतु आवश्यक प्राथमिक शाला के लिए हायर सेकेंडरी की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही डी एड, डीएलएड, बी टी आई, बी एड प्रशिक्षित व टीईटी पास प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व माध्यमिक शाला के लिए स्नातक 50% के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही बीएड प्रशिक्षित व टीईटी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अथवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

 



#govtjobs #upsc #ssc #currentaffairs #gk #ssccgl #ias #jobs #governmentjobs #generalknowledge #ibps #india #knowledge #sarkarinaukri #rrb #ips #job #govtjob #civilservices #gkindia #study #banking #dailycurrentaffairs #govtexam #jobsearch #nda #education #upscprelims #rrbntpc #bankpo

Leave Your Comment

Click to reload image