मनोरंजन

अक्षय कुमार की 25 महीने में 8 फिल्में, सात डिजास्टर और एक हिट, कुछ ऐसा है खिलाड़ी कुमार का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

 अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले एक्टर हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी उनके हाथ से दूर छिटक चुकी है. वह हर कोशिश कर रह हैं. तरह-तरह की फिल्में कर रहे हैं. हमेशा की तरह साल 4-5 फिल्में भी कर रहे हैं. लेकिन फिल्में हैं कि हिट होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. 350 करोड़ रुपये की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा तक नहीं छू सकी. इस तरह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईद 2024 अक्षय कुमार को लंबे समय तक नहीं भूलेगी. बीएमसीएम सिर्फ 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. आइए नजर डालते हैं अक्षय कुमार ने पिछले 25 महीने में कौन-कौन सी फिल्में हैं और कितनी उसमें से डिजास्टर रही हैं.

अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप होने का सिलसिल 18 मार्च 2022 से शुरू होता है जब उनकी बच्चन पांडे रिलीज हुई थी. बच्चन पांडे साउथ की हिट फिल्म जिगरतांडा का रीमेक थी. लेकिन साउथ की फिल्मों से हिट देने वाले अक्षय कुमार की तकदीर यहां भी नहीं चली. 180 करोड़ रुपये की फिल्म सिर्फ 75 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी. इसके बाद उनकी 2022 में ही उनकी सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई. यह एक बिग बजट फिल्म थी. बड़ी स्टारकास्ट थी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त हुई. इसके बाद रक्षा बंधन का भी कुछ ऐसा ही हश्र हुआ. 2022 में उनकी आखिरी फ्लॉप फिल्म राम सेतु थी.

Leave Your Comment

Click to reload image