सामान्य ज्ञान

"WhatsApp कम्युनिटी फीचर: कैसे बनाएं और उपयोग करें, यहां सीखें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड के साथ"

 

Meta के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने पिछले साल Community (कम्युनिटी) फीचर पेश किया था. इसकी मदद से आस-पड़ोस के लोगों, स्कूल में माता-पिता और वर्कप्लेस पर करमचारियों जैसे कई ग्रुपों को एक साथ जोड़ा जा सकता है. यह फीचर यूजर्स को कई ग्रुप्स से सिर्फ एक क्लिक में जुड़ने का मौका देता है. आप इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप पर लगभग 50 ग्रुप्स से जुड़ सकते हैं. इसमें 5000 मेंबर्स तक को जोड़ा जा सकता है. आइए जानते हैं आप किस तरह से एक कम्युनिटी क्रिएट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप का कम्यूनिटी फीचर मुख्य रूप से ग्रुप्स के लिए होता है. इसकी मदद से यूजर्स सब ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल जैसे कई ऑप्शन को क्रिएट करने का मौका मिलेगा. ऐप पर एक कम्यूनिटी बनाकर आप एक तरह से ग्रुप्स जैसे की स्कूल या ऑफिस के एक से ज्यादा ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं.

इस तरह से क्रिएट कर सकते हैं कंयूनिटी ग्रुप

  • स्टेप 1- अपने डिवाइस पर व्हाट्सएप खोलें.
  • स्टेप 2- न्यू चैट पर टैप करें और फिर न्यू कम्युनिटी चुनें.
  • स्टेप 3- अब Get Started पर टैप करें.
  • स्टेप 4- समुदाय का नाम, डिटेल और प्रोफोइल फोटो डाले. ध्यान दें कि कम्युनिटी के नाम की निमिट 24 कैरेक्टर्स हैं.
  • स्टेप 5- आप कैमरा आइकन पर टैप करके एक विवरण और एक समुदाय आइकन भी जोड़ सकते हैं.
  • स्टेप 6- अब, मौजूदा ग्रुप्स को जोड़ने या एक नया ग्रुप बनाने के लिए अगला टैप करें.
  • स्टेप 7- अपने कम्युनिटी में ग्रुप जोड़ना समाप्त करने के बाद, बनाएं पर टैप करें.

इन बातों का रखें ध्यान

  1. वैसे आप चाहें तो दूसरे ग्रुप्स को भी अपनी कम्युनिटी में जुड़ने के लिए इनवाइट कर सकते हैं. ऐसे में ग्रुप एडमिन पर निर्भर करता है कि वो आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करता है या नहीं. कम्युनिटी एडमिन चाहे तो किसी ग्रुप या फिर किसी यूजर को कम्युनिटी से रिमूव भी कर सकता है.
  2. वहीं ग्रुप एडमिन के पास किसी मैसेज को अपने ग्रुप मेंबर्स के लिए डिलीट करने की सुविधा भी होगी. अगर कोई यूजर चाहे, तो ग्रुप छोड़ने के बाद भी कम्युनिटी का हिस्सा रह सकता है. उसे कम्युनिटी पर शेयर की गई अनाउंसमेंट की जानकारी मिलेगी.

 



#whatsapp #instagram #facebook #love #status #whatsappstatus #follow #like #tiktok #o #a #instagood #trending #n #youtube #twitter #memes #video #india #fashion #delivery #likeforlikes #online #statuswhatsapp #followforfollowback #music #viral #l #m #photography

Leave Your Comment

Click to reload image