सामान्य ज्ञान

"स्मार्टफोन ओवरहीट समस्या: फोन को हीटिंग से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स"

 

जब बाहर का तापमान गर्म हो रहा है तो जाहिर सी बात है इंसानों के साथ-साथ मशीनों पर भी असर दिखेगा. आपने फोन ब्लास्ट होने की घटनाओं के बारे में सुना होगा, अधिकतर मामले में फोन हीटिंग से संबंधित होते हैं. अगर आप भी अपने फोन को हीटिंग से बचाए रखेंगे तो वह सेफ रहेगा.

गर्मी के इस मौसम में अगर आप बाहर जा रहे हैं फोटो कैप्चर कर रहे हैं या फिर म्यूजिक सुन रहे हैं तो ऐसे में धूप की वजह से आपका फोन गर्म हो सकता है. गर्मी में अपनी सेफ्टी का तो सभी ध्यान रखते हैं, लेकिन क्या आप अपने स्मार्टफोन की सेफ्टी के लिए कुछ कर रहे हैं? अगर नहीं, तो आपको आज से यह करना चाहिए. जी हां अगर आप भी फोन के हीट होने से परेशान हैं तो हम आपको उसे कूल करने का तरीका बता रहे हैं.

फोन क्यों होता है गर्म?

स्मार्टफोन का इंटरनल तापमान वातावरण के तापमान पर निर्भर करता है. अगर आपका फोन बहुत गर्म हो जाता है तो इससे जल्दी बैटरी खत्म होगी. फोर्स शटडाउन और यहां तक आपके फोन के सिस्टम पर भी असर पड़ सकता है. कई लोगों ने देखा होगा कि हीटिंग के चलते फोन अपने आप बंद हो गया. यहां हम आपको फोन को हीटिंग से बचाने के कुछ उपाए बता रहे हैं.

कंपनियां देती हैं अलग-अलग कूलिंग सिस्टम

वैसे स्मार्टफोन का गर्म होना आम बात है, लेकिन एक सीमा से ज्यादा फोन का गर्म होना और ज्यादा देर तक गर्म रहना अच्छा नहीं है. स्मार्टफोन कंपनियां अपने डिवाइसेज में अलग-अलग तरह के कूलिंग सिस्टम देती हैं, ताकि इसे गर्म होने से बचाया जा सकें. डिवाइस के ज्यादा गर्म होने से उसके इंटरनल पार्ट्स और बैटरी को नुकसान पहुंचाता है.

कभी न करें ऐसे काम

तो सबसे पहली चीज….अगर आप एक साथ कई सारी Activity कर रहे हैं जैसे की गेमिंग के साथ सॉन्ग्स सुनना, फोन चार्ज करते वक्त फोन पर बात करना. कई लोग ऐसा करते हैं. दूसरी वजह ये है कि फोन में कई सारे ऐप्स अगर आप Unnecessory इंस्टॉल करके रखते हैं, तो कुछ ऐप्स उनमें से ऐसे होते हैं, जो ज्यादा प्रोसेस बर्न करते हैं और बैटरी कंज्यूम करते हैं, तो वो भी एक वजह बनती है फोन ओवरहीट होने की.

फोन को गर्म होने से ऐसे बचा सकते हैं यूजर्स

फोन लगातार इस्तेमाल करने से बचें. जरूरत ना होने पर लोकेशन, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स को ऑफ कर दें. अपने फोन पर लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और ऐप्लिकेशंस इंस्टॉल करें और मालवेयर से बचने के लिए मालवेयरबाइट्स जैसे टूल्स का इस्तेमाल करें. चार्जिंग के लिए फोन के ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें. फोन के लगातार गर्म होने की स्थिति में उसे सर्विस सेंटर ले जाएं. फोन को सीधी धूप में रखने से बचें.

 



#smartphone #iphone #samsung #pro #apple #android #technology #mobile #xiaomi #tech #phone #oneplus #plus #s #instagood #huawei #ios #gadget #gadgets #tecnologia #oppo #celular #realme #technews #photography #smartphones #bhfyp #redmi #g #appleiphone

Leave Your Comment

Click to reload image