देश-विदेश

व्हाट्सऐप से बुक कर सकते हैं डीटीसी के बस का टिकट

 इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अब लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का माध्यम बन गया है. अब यह दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ सिर्फ बातचीत करने का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि अब इसके जरिए ऑफिस से लेकर शॉपिंग तक के काम होने लगे हैं. दिल्लीवासियों के लिए तो अब व्हाट्सऐप पर एक और शानदार सुविधा शुरू हो गई है.

व्हाट्सऐप ने बुधवार को दी जानकारी

दिल्लीवासी अब व्हाट्सऐप के जरिए डीटीसी बस के टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उसने कहा कि दिल्ली में डीटीसी बस से सफर करने वाले यात्री अब चैटबॉट में ही टिकट बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सऐप ने क्यूआर कोड पर आधारित टिकटिंग सर्विस शुरू की है, जो पूरे दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है.

डीटीसी बनी पहली सरकारी बस सर्विस

इसके साथ ही डीटीसी किसी भी राज्य की पहली ऐसी सरकारी परिवहन सेवा बन गई है, जिसके लिए टिकटिंग की सुविधा व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है. अगर आप भी इस नई सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको या तो बार कोड को स्कैन करना होगा या +91 8744073223 पर 'Hi'लिखकर मैसेज भेजना होगा. यह सुविधा हर कोई इस्तेमाल कर सके, इसके लिए व्हाट्सऐप ने हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में इसकी शुरुआत की है.

Leave Your Comment

Click to reload image