देश-विदेश

Dudhsagar Falls: 'जन्नत' जैसा नजर आ रहा दूधसागर फॉल्स, Video देखकर हो जाएंगे दीवाने

 Dudhsagar Falls Video: जब भी टूरिस्ट प्लेस की बात होती है, तो जेहन में सबसे पहले गोवा (Goa) का नाम आता है. नेचर लवर्स से लेकर नाइटलाइफ के दीवानों के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के शानदार समुद्र तट, मनमोहक वॉटर फॉल्स और हरियाली लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. बरसात के मौसम में गोवा की प्राकृतिक सुंदरता अपनी पिक पर पहुंच जाती है और यहां के नजारे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों गोवा का सबसे मशहूर ‘दूधसागर फॉल्स’ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मागोवा और कर्नाटक के बॉर्डर पर स्थित दूधसागर फॉल्स भारत के पांच सबसे ऊंचे झरनों में से एक है. करीब 310 मीटर की ऊंचाई और 100 फीट चौड़ाई के साथ दूधसागर फॉल्स को देखकर ऐसा लगता है, जैसे पहाड़ों से दूध बहकर नीचे आ रहा हो. यह फॉल्स अपनी करिश्माई प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षक वातावरण के कारण गोवा के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यह भव्य चार-स्तरीय झरना 2013 में ब्लॉकबस्टर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी दिखाया गया था. इन दिनों दूधसागर फॉल्स बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.नसून में यह इतना खूबसूरत हो गया है कि इसे देखकर आप खुद को भूल जाएंगे.

Leave Your Comment

Click to reload image