छत्तीसगढ़ / कोरबा

मछली चोरी करने वाले उपसरपंच को जेल

 कोरबा ।  खमगड़ा जलाशय से मछली चोरी के आरोप पुलिस ने ग्राम पंचायत राजाआमा के उपसरपंच कमल यादव और उसके भाई रमेश यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया।

न्यायालय ने इन्हें जेल भेज दिया है। खमगड़ा जलाशय परियोजना के आदिवासी मछुआ सहकारी समितियों के अध्यक्ष गुपाब पैंकरा, उपाध्यक्ष शंकर यादव ने जलाशय से मछली के साथ रंगे हाथ ग्राम पंचायत के उपसरपंच कमल यादव और उसके भाई रमेश यादव को पकड़ा था। इसकी लिखित शिकायत करते हुए कोतबा चौकी में कार्रवाई की मांग की गई थी।

मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने आरोपी उपसरपंच कमल यादव व रमेश यादव के खिलाफ 151,107,116,(3) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

चौकी प्रभारी नारायण साहू ने बताया कि उपसरपंच और उसके भाई के खिलाफ अलग अलग शिकायत मिली थी। समिति का आरोप था कि लीज की अवधि समाप्त होने के बाद भी जलाशय से मछली चोरी की जा रही है।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image