छत्तीसगढ़ / सूरजपुर

प्रचार करने नहीं, CM के शपथ ग्रहण का न्योता देने आया हूं’, छत्तीसगढ़ में बोले पीएम मोदी...

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होकर काम कर रही है. इन दिनों खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में ग्राउंड लेवल पर पहुंचकर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आ रहे है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के दतिमा जंबूरी ग्राउंड में आयोजित आम सभा में शामिल हुए और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने लाखों की संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा धान केंद्र सरकार खरीदती है, कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है. कांग्रेस ने खनिज में भी घोटाला किया है.


सरगुजा के हर सीट पर कमल खिलाना चाहिए- पीएम 

पीएम मोदी ने जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केनापारा की तारीफ करते हुए कहा कि केनापारा को इको पार्क के रूप में डेवलप किया जा रहा है. 3 दिसम्बर को जैसे ही कांग्रेस सरकार जाएगी वैसे ही विकास में और तेजी आएगी. उन्होंने जनता से बीजेपी को वोट देने की बात कहते हुए कहा कि सरगुजा के हर सीट पर कमल खिलाना चाहिए. इसके साथ ही पीएम मोदी के एक सवाल ने एक समय के लिए सबको कंफ्यूज भी कर दिया. उन्होंने पार्टी से हटकर जनता से डिमांड करी, उन्होंने पूछा मेरा काम करोगे. तब एक समय के लिए हर कोई अचरज में पड गया कि पीएम ऐसा कौन सा काम हमसे करवाने वाले है. तब पीएम मोदी ने जनता से कहा कि, कार्यक्रम से जाने के बाद घर में कहना मोदी जी ने आपको जोहार कहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, मैं चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं. चुनाव आप जीत रहे हैं. 3 दिसम्बर के बाद मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का न्योता देने आया हूं. 

 

Leave Your Comment

Click to reload image