छत्तीसगढ़ / कोंडागांव

554वीं गुरूनानक जयंती पर विशेष : इस जिले में धूमधाम से मनाया गया गुरूनानक जयंती, खेल प्रतियोगिता, लंगर भी लगा

 कोंडागांव। सिख धर्म के पहले संत गुरूनामक देव माने जाते हैं. आज गुरूनानक की 554वीं जयंती मनाई जा रही है. गुरूनानक जयंती का यह पर्व गुरूद्वारों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. इस दिन प्रकाश पर्व भी मनाया जाता है. गुरूनानक देव ने अपने धार्मिक उपदेशों के जरिए समाज में लोगों को एकता का पाठ पढ़ाया है.



आज कोंडागांव में भी गुरूनानक जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर नगर किर्तन में नागपुर से आए सिखों की ओर से गतका खेला गया. इसमें आंख में पट्टी बांधकर नारियल तोड़े गए. साथ ही यहां दिनभर गुरू का लंगर लगा रहा.

Leave Your Comment

Click to reload image