छत्तीसगढ़ / मनेन्द्रगढ़ – चिरिमिरी – भरतपुर

भरतपुर-सोनहत में त्रिकोणीय तो मनेन्द्रगढ़ में होगी कांटे की टक्कर, कल होगा फैसला, मतगणना की तैयारियां पूरी

 

विधानसभा चुनावों की मतगणना कर रविवार को होगी. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर जिले में भरतपुर सोनहत और विधानसभा क्रमांक-2 मनेन्द्रगढ की भी मतगणना होगी. जिसको लेकर तैयारियां कर ली गई है.

छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना 3 दिसंबर को होने वाली है. कल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर जिले की दो विधानसभाओं के मतों की मतगणना होगी. जिसमें विधानसभा क्रमांक-1 भरतपुर सोनहत और विधानसभा क्रमांक-2 मनेन्द्रगढ शामिल है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया. मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पहली बार मतगणना का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चौनपुर में 3 दिसंबर रविवार को होगा. जिसको लेकर तैयारियां कर ली गई है.

भरतपुर-सोनहत में त्रिकोणीय मुकाबला
छत्तीसगढ़ राज्य की पहली विधानसभा सीट भरतपुर सोनहत में त्रिकोणीय संघर्ष देखा जा रहा है. यहां से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया हैं. वहीं लंबे समय से इस क्षेत्र में अपनी पैठ बनाने में जुटे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सिंह मरकाम ने भी पूरा जोर लगाया है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वर्तमान विधायक गुलाब सिंह कमरो ने भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के लिए  उनके पक्ष में प्रचार करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सतपाल महाराज भी पहुंचे थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने प्रचार किया था. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग का लंबा दौर चला. रेणुका सिंह को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 3 बार नोटिस मिला, एक बार तो एफआईआर भी दर्ज कराई गई.  

भरतपुर-सोनहत के मतदान की 15 राउंड में होगी गिनती
जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 500 से अधिक डाकमत पत्र प्राप्त होने तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर-सोनहत में कुल 310 मतदान केन्द्र होने के कारण वोटों की गिनती कई राउंड में होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01,भरतपुर-सोनहत के लिए 7 अतिरिक्त टेबल लगाने का प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग में प्रस्तुत किया गया था. जिसको लेकर अनुमति मिल गई है. आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ जिले में दोनों विधानसभा मिलाकर कुल 466 मतदान केन्द्र है. विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01, भरतपुर-सोनहत में 232 मतदान केन्द्र मनेन्द्रगढ़ जिले में है और शेष 78 मतदान केन्द्र सोनहत जिला कोरिया में है. निर्वाचन के बाद 78 मतदान केन्द्रों की गिनती मनेन्द्रगढ़ जिले में होनी है. अब दोनों को मिलाकर 310 मतदान की गिनती इसी जिले में की जाएगी.

मनेन्द्रगढ की 12 राउंड में होगी गिनती
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 मनेन्द्रगढ़ में 156 मतदान केन्द्र है. विधानसभा निर्वाचन 2023 मतगणना हेतु (सीयू) कंट्रोल यूनिट तथा डाकमत पत्रों की गणना के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर-सोनहत में ईवीएम गणना के 21 टेबल तथा डाकमत पत्र के लिए 2 टेबल मिलाकर कुल 23 टेबल लगाई जाएगी. इस विधानसभा की गिनती 15 चक्रों में सम्पन्न होगी. इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 मनेन्द्रगढ़ में ईवीएम की गणना के लिए 14 टेबल तथा डाकमत पत्र के लिए 2 टेबल कुल 16 टेबल लगाए जाएंगे. इस विधानसभा की गिनती 12 चक्रों में पूर्ण होगी. 

 

भरतपुर-सोनहत 83.76% हुआ था मतदान
विधानसभा क्रमांक-1 भरतपुर-सोनहत में 17 नवंबर को 83.76 प्रतिषत मतदान हुआ था. जबकि साल 2018 में 83.93% मतदान हुआ था. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर में कुल 03 लाख 88 हजार मतदाता है. जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01, भरतपुर-सोनहत के 78 हजार मतदाता जो कोरिया और एमसीबी जिले के निवासी है, कोरिया जिले का सोनहत तहसील इस विधानसभा में शामिल है. जो भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 में आते हैं. जिनमें भरतपुर सोनहत से पुरुष 87251 तथा महिला 89315 मतदाता तथा 06 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल रहे है. 

सेराडांड में हुआ था 100% मतदान
17 नवंबर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर-सोनहत के मतदान केन्द्र क्रमांक 139 कांटो तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 143 सेराडांड में 100 प्रतिशत मतदान हुआ था. वही मतदान केन्द्र क्रमांक 134 जनौरा में 98 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 100 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 254 कछु आखोह में 98.22 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 164 छिगुरा में 93.79 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 213 केवराबहरा में 97.96 प्रतिशत तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 228 दहियाडांड में 98.21 प्रतिशत मतदान हुआ था.

 मनेन्द्रगढ़ पहुंचाई गई वीएम
भरतपुर सोनहत विधानसभा में कोरिया जिले की तहसील सोनहत के लिए 78 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, यहां मतदान कराने की जिम्मेदारी कोरिया जिला प्रशासन को दी गई थी. मतदान के बाद 78 मतदान केद्रों की ईवीएम मनेन्द्रगढ़ पहुंचाया गया. सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ राज्य भंडारण निगम गोदाम चौनपुर मतगणना स्थल स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया. सोनहत में पुरुष मतदाताओं की संख्या 18 हजार 159, महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 215 तथा तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या मात्र एक थी. यहां 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 6 हजार 493 रही, जिन्होंने पहली बार मतदान किया.

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में कांटे का मुकाबला
राज्य की दूसरी नंबर की विधानसभा मनेन्द्रगढ़ में 17 नवंबर को हुए मतदान में 74.24% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जबकि वर्ष 2018 में इस विधानसभा में 73.97% मतदाताओं ने वोट डाला था. यहां कांग्रेस ने नए चेहरे पर दांव लगाया है. यहां वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश सिंह को मैदान में उतारा. जबकि बीजेपी ने पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को दोबारा टिकट देकर कांग्रेस को चुनौती दी. यहां जिला मुख्यालय को लेकर काफी विरोध भी हुआ था, जिसके बाद मनेन्द्रगढ़ को नए जिले मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिलामुख्यालय बनाया गया. इस विधानसभा में चिरमिरी नगर निगम है, जहां मनेन्द्रगढ शहर से ज्यादा वोटर है, इसके अलावा इससे लगा हुआ खड़गवां तहसील का ग्रामीण इलाका है. बीजेपी के उम्मीदवार श्याम बिहारी जायसवाल इसी ग्रामीण इलाके से आते है. जबकि नए जिलामुख्यालय बनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने मनेन्द्रगढ़ शहर से रमेश सिंह को टिकट दिया है. इस विधानसभा में 68042 पुरुष तथा 66708 महिला व 02 थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Leave Your Comment

Click to reload image