छत्तीसगढ़ / खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार कर रहा खुल कर भ्रष्टाचार कलेक्टर से हुई शिकायत

सोमेश्वर सिन्हा


खैरागढ़ जिला- नव गठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडाई के अन्तर्गत आने वाली ग्राम कोटरी छापर से मुढिया तक 3 किलो मीटर में सड़क निर्माण किया जा रहा है जिसमे खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य मे गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा है मुरम के जगह पहले रिजेक्ट पत्थर जो आसपास के  तलाब से लाकर उसको डाला गया है फिर ऊपर से थोड़ा बहुत मुरम डाला गया है इसी प्रकार से निर्माण कार्य के लिए सूचना बोर्ड भी नही लगाया गया  है इसी प्रकार से जगह जगह जो सीमेंट पाइप  लगाया गया वह भी रिजेक्ट है टूटे हुए को भी लगा दिया गया है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर व सम्बंधित विभाग को किया इसी प्रकार से ठेकेदार के द्वारा एक किसान के खेत के सामने जबर्दस्ती सीमेंट  पाइप लगा दिया गया है वह भी रात के  अंधेरे में लगाया है क्योकि किसान ने इस बात का विरोध किया था पाइप न लगाया जाए पाइप  लगाने से किसान का फसल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा क्योकि वहां पर सिर्फ एक ही किसान का खेत है किसान के विरोध करने पर भी पोल लगा दिया गया है जब इस बात का का विरोध किसान ने किया तो ठेकेदार के आदमी किसान के ऊपर जेसीबी चलाने की धमकी देता है ऐसा किसान का कहना है किसान ने पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर से किया है

Leave Your Comment

Click to reload image