छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

नारायणपुर : डीएलसीसी की बैठक 12 फरवरी को

नारायणपुर, 07 फरवरी 2024

जिला स्तरीय परामर्शदात्री बैंकर्स कमेटी की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 12 फरवरी दिन सोमवार को समय अपरान्ह 4 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रखी गई है। सभी बैंको के सदस्य एवं शासकीय विभागीय अधिकारियों को उक्त बैठक में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होने कहा गया है। बैठक में जमा, अग्रिम अनुपात की समीक्षा, जिले सीडी रेसिया वर्तमान में 47.2 प्रतिशत है, जो आरबीआई के बेंच मार्क 60 प्रतिशत से कम है, इस पर विस्तृत चर्चा, किसान केडिट कार्ड प्रगति, विभिन्न शासकीय ऋण योजनाओं में प्रगति, वित्तीय समावेशन, जिले में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 2022 भारतीय रिजर्व बैंक ने लक्ष्य दिया है कि बैंक, बीसी के माध्यम से जिले के अंतिम व्यक्ति को डिजिटल बैंकिग, शिकायत, धोखाधड़ी की रोकथाम एवं बचाव संबंधी चर्चा, सभी बैंको को ग्राम पंचायत के अनुसार आबंटित सेवा क्षेत्र में बीसी खोलने, हमारी समर्पित एनजीओ द्वारा सभी बैंकों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फार्म ग्रामीणों से एकत्रित कर बैंको में दिये जाते पर कार्यवाही, दोहरी प्रमाणीकरण, बैंक क्रेडिट लिकेज के प्रकरणों का निपटान, समूह के लोगों के बीमा योजनाओं के प्रगति, आसेटी प्रशिक्षण सम्बन्धी तथा अध्यक्ष महोदय एवं सी.ई.ओ जनपद पंचायत नारायणपुर और ओरछा ब्लॉक की अनुमति से समूह के कितने खाते बैंकों में खोले गये, समूह खाते बैंकों में नहीं खोले जा रहें है, बैंक लिंकेज प्रकरण में विलम्ब क्यो हो रहा है जैसे विशयों पर चर्चा किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image