छत्तीसगढ़ / बलरामपुर

बलरामपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध कोयले से चल रहे दो भट्ठे सील

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर एसडीएम ने बगैर दस्तावेज के संचालित होने वाले दो ईंट भट्ठे को सील किया है. साथ ही पांच ईंट भट्ठों से 7 लाख 22 हजार ईंट जब्त कर कार्रवाई के लिए कलेक्टर खनिज शाखा को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है. जानकारी के अनुसार ग्राम रेवतपुर निवासी रमेश रजक के अवैध रूप से ईंट भट्टे का संचालन कर रहा था. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया.

इस दौरान ईंट निर्माण स्थल पर मौजूद मुंशी अजय रजक ने पूछताछ में बताया कि करीब 2.50 लाख ईंट बन रही है. टीम ने दस्तावेज मजदूरों की पंजी नहीं मिलने पर भट्टे को सील कर दिया. वहीं जांच में ईंट निर्माण के लिए धातु की चिमनी का उपयोग किया जाना पाया गया. साथ ही ईंट पकाने के लिए कोयला डंप पाया गया. अवैध ईंट परिवहन के लिए टीप्पर वाहन और सोनालिका ट्रैक्टर को जब्त किया.

अवैध बिजली कनेक्शन होने के कारण अवैध ईंट निर्माण काम को बंद करके भट्ठे को सील किया गया. ग्राम रेवतपुर निवासी संजय सिंह द्वारा अवैध रूप से ईंट भट्ठा का संचालन किया जा रहा था. मौके पर 75,000 ईंट कच्चा बना हुआ मिला, मिट्टी का अवैध उत्खनन किया गया था.

कई अवैध भट्ठे सील


वहीं मौके पर धातु चिमनी भी मिली, साथ ही इनके पास कोई भी स्थायी क्रांकीट चिमनी नहीं थी. भट्ठे पर खड़े दो टिपर वाहन के नंबर नहीं थे और अवैध बिजली कनेक्शन भी पाया गया. इस वजह से 75000 ईंट और दो वाहनों को जब्त किया गया. वहीं ग्राम शिवपुर निवासी मिथलेश यादव भी अवैध रूप से ईंट भट्ठा का संचालन कर रहे थे. राजस्व और तहसीलदार की सयुक्त टीम के निरीक्षण दौरान 1.75 लाख ईंट निर्माण स्थल पर जब्त किया गया. मौके पर उपस्थित मजदूर होरीलाल ईंट भट्ठे से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद भट्ठे को सील कर दिया गया.

वहीं मौके पर करीब एक ट्रक कोयला डम्प किया मिला, जिसका पीट पास भी नहीं था. अवैध कोयला उत्खनन और परिवहन करते मिलने पर उसे जब्त किया गया है. इसके बाद ग्राम दुप्पी धर्मपाल जायसवाल के ब्रिक्स इण्डस्ट्रीज ईंट भट्ठे का निरीक्षण भी किया गया. यहां 32000 ईंट पकाने के लिए रखे गए थे. यहां खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 32,000 ईंट जब्त कर ली गई. वहीं रेवतपुर में और एक ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा था, जो अवैध पाए जाने पर बंद कर दिया गया. 

अवैध कोयला जब्त


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना अंतर्गत मरकाडांड़ के धजागीर कोयला खनन इलाके से पुलिस ने सात बाइक और तीन टन कोयला जब्त कर राजपुर थाना लाई. पिछले कुछ समय से कोयला चोर सक्रिय हैं और रेवतपुर, धंधापुर, दूपी चौरा, मरकाडंड, बरियों, राजपुर, परसवार, नरसिंहपुर सहित सरगुजा, रघुनाथपुर, अंबिकापुर, बलरामपुर, सूरजपुर के कई हिस्सों में स्थित ईंट भट्ठों में अवैध कोयला जेसीबी से खनन कर सप्लाई कर रहे हैं. कुछ ट्रक, हाईवा, टीपर, पिकअप अवैध कोयला परिवहन में लगे हैं और प्रतिदिन रात में राजपुर, कुसमी होते हुए झारखंड भेजा जा रहा था. इधर बरियों, धौरपुर होते लुंड्रा और रघुनाथपुर कोल डीपो में कोयला खपाया जा रहा है. 

इलाके में स्थित कई चिमनी भट्ठे अवैध कोल व्यापार का केन्द्र बन गए हैं, जबकि इनमें बिजली चोरी, अवैध दस्तावेजों के उपयोग की जानकारी मिली थी. बलरामपुर जिले के राजपुर इलाके के मरकाडांड, धजागीर और कोसोझरिया जंगल में बड़े पैमाने पर राजस्व और वनभूमि पर अवैध तरीके से हर साल करोड़ो रुपये का कोयले का अवैध खनन किया जाता है और उसे आसपास के ईंट भट्ठों में खपाया जाता है. नदी के किनारे चल रहे भट्ठों के अलावा दुप्पी, चौरा, रेवतपुर, धंधापुर, खोखनिया में चल रहे चिमनी ईंट भट्ठों में भी अवैध खनन चोरों द्वारा कोयला पहुंचाया जाता है.

Leave Your Comment

Click to reload image