छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

पशुओं के प्रति प्रेम उसकी खुसी में राजा के मृत्यु उपरांत हर वर्ष जन्म उत्सव. मनाया जाता हैं और रखते है भंडारा का आयोजन इस वजह से लोग करते है बेजुबानों से प्यार

राजनांदगांव जिले की आराध्य नगरी डोंगरगढ़ के वार्ड नंबर 7 बधियाटोला निवासी दसरथ सिंह विभा ठाकुर जो कि पशुओं से अथहा निश्वार्थ भाव से प्रेम करते है और कभी भी उन्हें भनक लगती है कि कहि पर पशु घायल पड़ी है तो तुरंत डॉ को बुलाकर उनके देख भाल में जुट जाते है शहर के पशुप्रेमियों ने सभी जीवों के लिए मुहीम चला रखी है... दिन रात उनकी सेवा करना और उन्हें अपने बच्चे की तरह प्यार करना ही इन लोगों ने अपने जीवन का मकसद बना रखा हैं.  ऐसे पशु प्रेमियों से खास बातचीत जिन्होंने अपने जीवन में बेझिझक पशु सेवा को किया है और निरंतर करते रहेंगे.अजय सिंह ठाकुर,दसरथ ठाकुर द्वारा बताया गया कि उनका एक पशु थ जिनका नाम राजा थ वह सब का चहिता राजा थ आज से 16 साल पूर्व उसकी मृत्यु होगई  जिसकी मृत्यु सब को खला और उसे याद गार बनाने के लिए उसकी हर साल जन्म उत्साह मनाया जाता है और भंडारा का भी आयोजन भी रखा जाता है जिसमे समस्त ग्रामवासी प्रसादी ग्रहण करते हैं उपस्थित गणमान्य नागरिक बबलू शांडिल्य, संजीवगोमास्ता,चीनहु अग्रवाल,धन्ना सिंह ठाकुर,जयपाल सिंह ठाकुर ,पार्षद कुसुम सुरेश मरकाम,खोरबाहरा सिन्हा, हरीश भंडारी,अर्जुन बांधे, बंशी साहू, पलटन सिन्हा , जीतू गोंड़, पप्पू सिन्हा, गोपाल सिन्हा घनस्याम सिन्हा, रामसुख पटेल,पंडित यादव,शंकर ठाकुर,सिमा सिंह ठाकुर ,व समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे

Leave Your Comment

Click to reload image