छत्तीसगढ़ / बालोद

शराब के नशे में लेक्चरर, कलेक्टर ने तत्काल किया निलंबित

शराब के नशे में लेक्चरर ने मचाया बवाल, कलेक्टर ने तत्काल किया निलंबित

शराब के नशे में प्रशिक्षण स्थल में पहुंचने तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
बालोद । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने शासकीय हाई स्कूल सरेखा विकासखण्ड गुण्डरदेही के व्याख्याता (एलबी) राजेश कुमार रावटे को मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान मदिरापान कर प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होकर कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्याख्याता (एलबी) राजेश कुमार रावटे के इस कृत्य को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1991 तथा सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरूद्ध होने के फलस्वरूप उनके विरूद्ध आगामी आदेश पर्यन्त तक निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता होगी तथा उनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही में होगा।

Leave Your Comment

Click to reload image