छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

विद्यार्थियों ने मेंहदी लगाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश

गरियाबंद। शासकीय राम बिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल (सेजेस राजिम) राजिम के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गरियाबंद दीपक अग्रवाल आईएएस के निर्देश पर एसडीएम एवं अनुविभागीय निर्वाचन अधिकारी फिंगेश्वर धनंजय नेताम के मार्गदर्शन में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्राचार्य संजय एक्का के निर्देशन में व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन और नेतृत्व में कक्षा नवमीं दसवीं के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली, स्लोगन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। छात्रों ने उत्साह के साथ स्लोगन व पोस्टर बनाएं और रैली में नगर भ्रमण कर निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग कर देश निर्माण में योगदान की अपील की। परीक्षाएँ समाप्त होने पर छात्र छात्राओं ने हाथों में मेंहदी लगाकर जनमानस में मतदान जागरूकता का संदेश दिया। व्याख्याता गायकवाड़ ने बताया कि बालक और बालिकाओं ने मेंहदी से आकर्षक मतदान चिन्ह , विभिन्न स्लोगन और प्रतीक बनाया और आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता एम के चंदन, सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी, प्रधान पाठक अंजय गिरी गोस्वामी, गोपाल देवांगन , मधु गुप्ता, राकेश साहू, अंजु मार्कण्डे उपस्थित रहे। जागरूकता कार्यक्रम की जिला शिक्षा अधिकारी ए. के. सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक खेल सिंह नायक एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी , विकासखण्ड स्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना व्यक्त की।

 

Leave Your Comment

Click to reload image