छत्तीसगढ़ / बीजापुर

विधानसभा के बाद अब लोकसभा की है बारी, निभाएंगे जिम्मेदारी, दिखे उत्साहित, नए मतदाताओं ने ली सेल्फी

बीजापुर की ललिता, सरिता, विमला और मंजू फिर निभाएंगे अपनी जिम्मेदारी


जिला कार्यालय में बने ईव्हीएम मशीनों के मॉडल का अवलोकन कर मतदान के लिए दिखे उत्साहित

ईव्हीएम मशीनों के मॉडल के साथ नए मतदाताओं ने ली सेल्फी

बीजापुर 12 अप्रैल 2024 - बीजापुर जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने लगातार स्वीप एक्टिविटी के द्वारा व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका व्यापक असर जिले के मतदाताओं में देखने को मिल रहा है। नए मतदाता भी इस बार मतदान के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
संतोषपुर गांव के नए मतदाता ललिता, सरिता, विमला और मंजू शासकीय कार्य से जिला कार्यालय पहुंचे थे जहां ईव्हीएम मशीनों के मॉडल को देखकर काफी उत्साहित नजर आए और ईव्हीएम मॉडल के साथ अपना सेल्फी लेते दिखे। पूछने पर बताया कि वे लोग इस बार लोकसभा निर्वाचन में पहली बार मतदान करेंगे। जिले में मतदाता जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी।
ज्ञात हो कि जिला कार्यालय में मतदाताओं के अवलोकन हेतु ईव्हीएम मशीन, कंट्रोल यूनिट, बैलेट, यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों का लकड़ी से निर्मित मॉडल बनाया गया है, जिसका अवलोकन जनसमुदाय द्वारा किया जा रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image