छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा

मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में मिनी कार्निवल ने जमाया रंग

दंतेवाड़ा, मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में 13 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मिनी कार्निवल की धूम रही। जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता मिनी कार्निवल के तहत कॉरिडोर स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम जैसे लोकनृत्यों, इंडोर खेल, जादुई करतब से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, लोक गायनों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों छात्र-छात्राओं लोक नर्तक दलों तथा कर्मचारियों द्वारा दी गई।

इस क्रम में मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर ’’वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान कराये, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, वोट पंडुम, शत प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है जैसे स्लोगनों और नारो से लिखे गये थे। और परिसर को रंगोली से सुसज्जित किया गया था। इसी प्रकार एक ओर तो संगीत के धुन पर छात्र-छात्राओं द्वारा जुम्बा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वही दूसरी ओर इंडोर खेल के तहत मितानिनें कुर्सी दौड़ में भाग ले रही थी। इसके अलावा मेहंदी एवं रंगोली सजाओ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपना हुनर दिखाया। जिसमें मुख्य थीम मतदान जागरूकता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने मेहंदी से वोट देवें रचाकर मतदान का संदेश दिया। कॉरिडोर में ’सेल्फी जोन’ भी स्थापित थे जहां लोग मतदान के प्रति भागीदारी और संकल्प के साथ सेल्फी लेकर अपना सहभागिता दिखाने के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनरों में हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति संकल्प जाहिर किया। इसके अलावा जिला कार्यालय पदस्थ शिवशंकर राव द्वारा हाथ की सफाई के साथ जादुई खेलों का प्रदर्शन कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गायत्री विद्यापीठ ने नुक्कड़ नाटक और गीत, शासकीय कन्या परिसर पातररास एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने लोक नृत्य, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रों ने, डमी मतदान केंद्र एवं वोट डालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व को समझाया। इसके अलावा  लोक नर्तक दलों में मोखपाल ग्राम के लोक नर्तक दल ने उत्साहपूर्ण नृत्यों और रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे धजे छात्र-छात्राओं के फैंसी ड्रेस प्रस्तुतियों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। मिनी कार्निवल के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कार्निवल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों और लोक नर्तक दलों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया और कलेक्टर ने इसके साथ ही मौजूद लोगों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू, उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित निवार्चन दायित्वों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image