छत्तीसगढ़ / कांकेर

मानव श्रृंखला बनाकर शत-प्रतिशत वोट करने की अपील की

 उत्तर बस्तर कांकेर, कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में आज ईमलीपारा स्थित एक विद्यालय के लगभग 700 विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर ‘‘10 डेज टू गो प्लीज वोट’’ लिखकर मतदाताओं से शत-प्रतिशत वोट करने की अपील की। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने विद्यालय स्टाफ के साथ व्यायाम शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों से अपने पालक एवं अन्य मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आबिद खान सहित विद्यालय की प्राचार्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image