छत्तीसगढ़ / रायपुर

कार में बरामद हुआ 7 लाख का गांजा, अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

 रायपुर, रायपुर पुलिस ने एक कार से 7 लाख का गांजा बरामद कर एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर आ रहा था। नारकोटिक्स सेल और सरस्वती नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को कबीर चौक स्थित शनि मंदिर पास घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।


जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कबीर चौक स्थित शनि मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर वाहन की पतासाजी करते हुए वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम नरेश निहाल होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके चारपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा बरामद हुआ।

जिस पर आरोपी नरेश निहाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 किलोग्राम गांजा, गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई एवन कार क्रमांक सी जी/04/एल पी/4515 तथा 01 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 7,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 103/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

पूछताछ में आरोपी ने गांजा को ओडिशा से लाना बताया। आरोपी पूर्व में भी थाना सरस्वती नगर रायपुर एवं बलौदा बाजार से आबकारी एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है।
 
गिरफ्तार आरोपी -  
नरेश निहाल पिता स्व. लखन लाल निहाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम लखीमपुर पोड़ापाली थाना राजा खरियार जिला नुवापाड़ा ओडिशा।
हाल पता - इंद्रप्रस्थ कालोनी ई.डब्ल्यू.एस.ई. - 218 थाना डी.डी.नगर रायपुर।

कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी सरस्वती नगर,  एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी परेश पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, आर. राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, अभिषेक सिंह ठाकुर तथा थाना सरस्वती नगर से उपनिरीक्षक लोकेश्वर प्रसाद सदावर्ती, नंद किशोर सिन्हा, ज्ञानचंद साहू, संतोष शुक्ला एवं म.आर. उषा क्षेत्री की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image