छत्तीसगढ़ / बालोद

दिव्यांग रथ ने आज गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में पहुॅचकर निःशुल्क परिवहन सुविधा का किया प्रचा

दिव्यांग रथ ने आज गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में

पहुॅचकर निःशुल्क परिवहन सुविधा का किया प्रचार
 
1950 नंबर डायल करने पर मिलेगा मतदान केन्द्र तक आने-जाने हेतु निःशुल्क परिवहन की सुविधा
 
बालोद। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले के मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान किए जाने हेतु शुरू किए गए दिव्यांग रथ का प्रचार वाहन आज गुरूर विकासखण्ड पहुॅचा। प्रचार वाहन के माध्यम से गुरूर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर लोगों को उक्त वाहन के माध्यम से मतदान दिवस पर मिलने वाली सुविधा का प्रचार प्रसार किया गया।  
 
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई नई व्यवस्था के फलस्वरूप  चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को अब अपने मताधिकार के प्रयोग करने हेतु मतदान केन्द्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की भी परेशानी नही होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई नई व्यवस्था के तहत इन मतदाताओं को अब 1950 नंबर डायल कर अपने नाम का पंजीयन कराने के पश्चात् मतदान तिथि को उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी।

Leave Your Comment

Click to reload image