छत्तीसगढ़ / बालोद

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित म्यूजिकल नाईट विथ स्वीप कार्यक्रम

 बालोद। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद के हृदय स्थल जय स्तंभ चैक में यातायात कार्यालय के सामने सोमवार 22 अप्रैल को रात्रि में आयोजित म्यूजिकल नाईट विथ स्वीप कार्यक्रम मनमोहक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साराबोर रहा। रात्रि के दुधिया रोशनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता पर आधारित छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत बेहतरीन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के अलावा कविता पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में कला केन्द्र बालोद के अलावा एकलव्य आवासीय विद्यालय डौण्डी के छात्र-छात्राओं तथा जिले के लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों के द्वारा भरथरी गीत, आदिवासी रेला नृत्य, ओड़िसी नृत्य आदि विभिन्न कार्यक्रमोें की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए। 

 
इस कार्यक्रम के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न स्थानोें एवं सुदूर अंचलों में लगातार विभिन्न स्वरूपों में आयोजित किए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान का भव्य, आकर्षक एवं रंगारंग समापन किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में अलग-अलग माध्यमों से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालोद के सरदार पटेल मैदान में बेहतरीन स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता के अलावा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़गांव में भव्य एवं रंगारंग स्वीप होली का आयोजन किया गया। 
 
इसी तरह आदिवासी बाहुल्य डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम आमाडुला में आदिवासी संस्कृति पर आधारित तथा गुरूर विकासखण्ड के ग्राम बोहारा में विशाल संख्या में बैलगाड़ी निकालकर तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति से ओतप्रोत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग स्वरूपों में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से आम जनता एवं मतदाताओं को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देकर उन्हें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के लिए प्रेरित किया गया। जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित अंतिम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत म्यूजिकल नाईट विथ स्वीप कार्यक्रम के अवसर पर नयनाभिराम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा भव्य एवं विशाल स्वीप दीया का प्रज्ज्वलन तथा कैण्डल मार्च निकाल कर जिले के मतसताओ को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। 
 
इस अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के जय स्तंभ चैक से घड़ी चैक तक कार्यक्रम में विशाल संख्या में उपस्थित लोगों के द्वारा स्वीप कैण्डल मार्च निकाला गया। उल्लेखनीय है कि इस स्वीप कैण्डल मार्च में कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एडिनशल एसपी 
अशोक जोशी, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल, डिप्टी कलेक्टर तरूणा साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों के अलावा स्कूली विद्यार्थी, रेडक्राॅस सोसाईटी के सदस्य, बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा केन्द्रीय रिजर्व बल के 100 सशस्त्र जवान भी शामिल हुए। 
 
जो कि कार्यक्रम के लिए खासा आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम में विशाल संख्या में स्वीप दीया का भी प्रज्ज्वलन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य अधिकारियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित उपस्थित लोगों ने स्वीप दीया जलाकर जिले के मतदाताओं को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। 
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल जिला मुख्यालय बालोद में आयोजित इस बेहतरीन म्यूजिकल नाईट विथ स्वीप कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व की जानकारी देकर उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान के लिए पे्ररित करने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग स्वरूपों में निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आज जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भव्य एवं रंगारंग समापन किया जा रहा है। जो कि बहुत ही सराहनीय है। 
 
उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिले में आयोजित लगातार स्वीप कार्यक्रमों के फलस्वरूप आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान जिले के मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्धि होगी। इस अवसर पर उन्होंने जिले में विभिन्न स्वरूपों में बेहतरीन स्वीप कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के बेहतरीन प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना भी की। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देेते हुए उपस्थित सभी लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Leave Your Comment

Click to reload image