संस्कृति

पूजा की प्रारंभिक चरण में क्यों किया जाता है आचमन? इसका महत्व, सही विधि, शुभ दिशा, और मंत्र के बारे में जानें

सनातन धर्म में पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के दौरान कई नियम का पालन किया जाता है, जिनमें आचमन की प्रक्रिया भी महत्वपूर्ण होती है. जब मंत्रों के साथ पवित्र जल को ग्रहण करते हैं, तो आचमन की प्रक्रिया से शरीर, मन और हृदय को आंतरिक रूप से शुद्ध किया जाता है. हिंदू धार्मिक ग्रंथों में आचमन करने की विधियाँ बताई गई हैं. पूजा के दौरान आचमन करने से पूजा आराधना का फल बढ़ जाता है. इस लेख में भोपाल के ज्योतिषी और वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा आचमन के महत्व, सही विधि, दिशा और मंत्र के बारे में बता रहे हैं.

जानें आचमन का महत्व

धार्मिक ग्रंथों में आचमन का विशेष महत्व बताया गया है. आचमन करने के बाद जलयुक्त सीधे हाथ के अंगूठे से मुंह को स्पर्श कराने से अथर्ववेद की तृप्ति होती है और आचमन को मस्तिष्क अभिषेक कराने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. आचमन करने के बाद यदि दोनों आंखों को स्पर्श किया जाए तो सूर्य, नासिका के स्पर्श से वायु, और कानों के स्पर्श से सभी ग्रंथियां तृप्त हो जाती हैं. इसलिए हमेशा पूजा के पहले आचमन करना बहुत महत्वपूर्ण है.

कैसे करें आचमन?

आचमन करने के लिए सबसे पहले पूजा स्थान पर पूजा की सभी सामग्री को एकत्रित करें. तांबे के एक पात्र में पवित्र गंगा जल भरें, यदि गंगाजल ना हो तो साफ पानी में कुछ बूंदें गंगाजल के मिला लें. इस तांबे के पात्र में छोटी सी आचमनी रखें. इस जल में तुलसी की पत्ती अवश्य डालें. मन ही मन भगवान का ध्यान करते हुए आचमनी से जल लेकर अपनी हथेली पर रखें. मंत्रों का जाप करते हुए इस पवित्र जल को 3 बार ग्रहण करें. आचमन ग्रहण करने के बाद अपने हाथों को माथे और कान पर स्पर्श कराएं. किसी कारण से यदि आचमन नहीं कर पा रहे हैं तो दाहिने कान को स्पर्श मात्र से ही आचमन की विधि मानी जाती है.

जानें आचमन की दिशा और मंत्र

आचमन करते समय जातक का मुख उत्तर, ईशान या पूर्व दिशा की तरफ होना आवश्यक है. अन्य किसी दिशा में आचमन करना लाभकारी नहीं होता. आचमन के दौरान इन मंत्रों का जाप करना लाभकारी माना गया है: 'ॐ केशवाय नमः', 'ॐ नारायणाय नमः', 'ॐ माधवाय नमः', 'ॐ हृषीकेशाय नमः'. इन मंत्रों का जाप करते समय अपने दाएं हाथ के अंगूठे से मुख पोंछें और 'ॐ गोविंदाय नमः' मंत्र का जाप करते हुए हाथ धो लें. 









#sanatan #hindu #hinduism #sanatandharma #india #hindutva #bharat #mahadev #sanatani #jaishreeram #krishna #hindurashtra #bjp #ram #rss #dharma #hindustan #narendramodi #sanatanadharma #shiva #harharmahadev #hanuman #kattarhindu #bhagwa #akhandbharat #sanatandharm #modi #hindutemple #mahabharat #yogiadityanath

Leave Your Comment

Click to reload image