संस्कृति

श्री प्राचीन शनिदेव महाजन्मोत्सव


रायपुर (छत्तीसगढ़):
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के सदर बाजार चुड़ी लाईन में छत्तीसगढ़ की सबसे प्राचीन शनिदेव जी का मंदिर स्थित है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 17 जुलाई 2023 दिन सोमवार को हरियाली अमावस्या के दिन श्री प्राचीन शनिदेव महाजन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुबह मंगल आरती, 11 बजे हवन, दोपहर महाभोग प्रसादी वितरण, शाम 7 बजे महाआरती एवं रात्रि 9 बजे भजन संध्या का आयोजन होना है। यहाँ जो भी भक्तगण, श्रद्धालुगण भगवान शनिदेव जी की पूजा अर्चना करने आते हैं, भगवान उनके कष्टों को दूर कर उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं।

सनातन धर्म में नौ ग्रहों में न्यायाधीश की भूमिका निभाने वाले शनिदेव पर बहुत सारे वृतांत पाये जाते हैं परन्तु शनिदेव के गुरू भगवान शिव जी के द्वारा ही शनिदेव को नौ ग्रहों का स्वामी होने का भी आर्शीवाद प्राप्त है। यही कारण है कि सावन के प्रथम आमावस्या को भगवान शनिदेव जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। पं. अमित शर्मा ने कहा कि इस पावन पर्व पर ज्यादा से ज्यादा भक्तगण सम्मिलित हो एवं स्वेच्छा से नवग्रह मनोकामना ज्योत प्रज्जवलित करा सकते हैं।
 





#puja #durgapuja #india #love #festival #kolkata #durga #navratri #photography #instagram #god #hindu #shiva #instagood #pooja #durgamaa #hanuman #pujo #bhakti #goddess #diwali #indian #hinduism #bhfyp #maadurga #follow #photooftheday #saraswati #bengali #spiritual

Leave Your Comment

Click to reload image