संस्कृति

"जयतु साव मठ में भगवान राधा कृष्ण के साथ झूला महोत्सव: आनंद और भक्ति का आयोजन"


रायपुर राजधानी के पुरानी बस्ती स्थित जयतु साव मठ मंदिर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ झूला महोत्सव का महत्वपूर्ण आयोजन किया गया इस अवसर पर भगवान राधा कृष्ण जी को चांदी के सावन के झूला में विराजमान किया गया तत्पश्चात भगवान की वैदिक मंत्रों से पूजा अर्चना की गई एवं भोग प्रसाद आरती की गई बाद में मंदिर प्रांगण में मौजूद 1000 से अधिक श्रद्धालुओं को भोग आरती का प्रसाद वितरण किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए जय तू साव मठ में ट्रस्टी अजय तिवारी ने बताया की की हर वर्ष सावन में भगवान राधा कृष्ण की सावन झूला उत्सव मनाया जाता है परंपरा अनुसार और वैदिक मंत्र के साथ पूजा अर्चना की व्यवस्था है यह कार्यक्रम पूर्णिमा 31 अगस्त तक निरंतर चलते रहता है क्योंकि भगवान चांदी के झूले में विराजमान रहते हैं और उनकी आराधना आयोजित कार्यक्रम में भक्तगण मंदिर प्रांगण में पहुंचकर करते हैं 





#radhakrishna #krishna #radheradhe #radha #harekrishna #vrindavan #radharani #lordkrishna #radhekrishna #radhakrishn #iskcon #love #radhe #krishnalove #kanha #jaishreekrishna #krishnaconsciousness #radheshyam #mallikasingh #sumedh #india #mathura #sumedhmudgalkar #bhakti #god #radhakrishnalove #hindu #haribol #bhagavadgita #mahabharat

Leave Your Comment

Click to reload image