संस्कृति

"ओणम त्योहार: मलयाली लोगों का सबसे महत्वपूर्ण और सांस्कृतिक त्योहार"

 

पूरे केरल में और भारत में सभी मलयाली लोग आज ओणम त्योहार मना रहे हैं. यह त्यौहार संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में भी अपनी विशिष्टता रखता है. केरल में सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक त्योहारों में से एक माना जाता है. नाव दौड़, बाघ नृत्य, सुंदर फूलों की सजावट, मुखौटा नृत्य आदि त्योहार के कुछ मुख्य आकर्षण हैं.


कब तक है शुभ मुहूर्त

ओणम के दिन से मलयालम नववर्ष की शुरुआत होती है. ये त्योहार मलयालम कैलेंडर के चिंगम माह में मनाया जाता है. यह त्योहार सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को दर्शाता है. पंचांग के अनुसार ओणम 29 अगस्त को मना रहे हैं. थिरुवोणम् नक्षत्र की शुरुआत 29 अगस्त 2023 को प्रात: 02 बजकर 43 मिनट पर हो गई और इस नक्षत्र का समापन इसी दिन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगा.


पौराणिक मान्यता के अनुसार

ओणम का संबंध राजा महाबलि से है. पौराणिक मान्यता के अनुसार जब असुर राज महाबलि ने देव लोक में अपना राज स्थापित कर लिया था लेकिन एक ब्राह्मण की इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें पाताल लोक में जाना पड़ा. ये ब्राह्मण और कोई नहीं भगवान विष्णु थे, जिन्होंने वामन अवतार लेकर राजा महाबलि से तीन पग भूमि मांगी थी. दो पग में उन्होंने आकाश और धरती नाप ली. जब कोई जगह नहीं बची तो तीसरी पग के लिए महाबलि ने अपना सिर आगे कर दिया. 


श्रीहरि महाबलि से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने वरदान दिया कि साल में एक बार तुम अपनी प्रजा से मिलने जा सकते हैं. इसके बाद राजा बलि हर साल सावन माह के श्रवण नक्षत्र में अपनी प्रजा की सुध लेने धरती पर आते हैं. ओणम का त्योहर कृषि से भी जुड़ा है. कहते हैं फसल पकने की खुशी में लोग इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं. साथ ही अगली उपज में वृद्धि के लिए कामना करते हैं.

 



#onam #onamfestival #kerala #onamcelebration #onamspecial #happyonam #onamvibes #onamsaree #india #festival #keralagram #keralatourism #keralagodsowncountry #photography #instagram #godsowncountry #keralam #onamission #k #keralasaree #saree #onamsadhya #onamcollection #malayali #celebration #keralaphotography #mallu #malayalam #instagood #keralaattraction

Leave Your Comment

Click to reload image