शिक्षा

बड़े बदलाव की तैयारी में सीबीएसई, 10वीं-12वीं में पढ़ने पड़ेंगे ज्यादा विषय!

 सीबीएसई करिकुलम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी चल रही है। खासकर सीबीएसई 10वीं, 12वीं सिलेबस में सरकार जल्द नया और बड़ा अपडेट लागू कर सकती है। ये लैंग्वेज पेपर्स को लेकर होगा। ये तो बताया ही जा चुका है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) स्कूली पाठ्यक्रम में कई बदलाव करने जा रहा है। इनमें से एक बड़ा बदलाव ये है- भाषा विषयों की संख्या बढ़ाना।सीबीएसई के प्रस्ताव के अनुसार, 10वीं कक्षा में अब दो की जगह तीन भाषाएं पढ़ाई जाएंगी और 12वीं में एक के बजाय दो। 10वीं कक्षा में पढ़ी जाने वाली तीन भाषाओं में से कम से कम दो भारतीय भाषाएं होनी चाहिए। जबकि 12वीं में दो में से कम से कम एक भारतीय भाषा होनी चाहिए।

Leave Your Comment

Click to reload image