सामान्य ज्ञान

"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया नया व्हाट्सएप चैनल: जानें कैसे जुड़ें और क्या है इसका महत्व"

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना नया व्हाट्सएप चैनल शुरू किया है. इस चैनल के जरिए आप पीएम मोदी से सीधे जुड़ सकते हैं. मेटा के नए फीचर के मुताबिक इस चैनल के जरिए चैनल का एडमिन संदेश, फोटो, वीडियो, स्टीकर भेजने के साथ किसी मुद्दे पर मत भी करा सकता है. इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा सेलेब्रेटीज के चैनल को फॉलो कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक्स (ट्वीटर) पर पोस्ट किया. एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि व्हाट्सएप समुदाय में शामिल होकर रोमांचित हूं. यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है. यहां जुड़े रहें. उन्होंने ग्रुप में नए संसद भवन की एक तस्वीर भी पोस्ट की. व्हाट्सएप में इस फीचर को पाने और चैनल से जुड़ने के लिए ऐप को अपडेट करना होगा.

कैसे फॉलो करें

पीएम मोदी से व्हाट्सएप पर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा. अगर आपके व्हाट्सएप पर चैनल फीचर नहीं है, तो उसे अपडेट करें. इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करें. ओपन करने के बाद Status की जगह अब आपको Update का ऑप्शन दिखेगा. यहां पर क्लिक करते ही आपको WhatsApp Channels नजर आने लगेंगे. आपको Find Channels के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Narendra Modi लिखना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर PM मोदी का चैनल आ जाएगा, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. फॉलो करने के लिए आपको + बटन को टैप करना होगा.

क्या है व्हाट्सएप चैनल?

मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप चैनल ने हाल ही में टेलीग्राम की तरह ही एक नया चैनल फीचर जारी किया है. इस फीचर की मदद से सेलिब्रिटी अपना व्हाट्सऐप चैनल बना सकते हैं और आम यूजर्स उनसे सीधे जुड़ सकते हैं. व्हाट्सएप चैनल ने चैनल में डायरेक्टरी सर्च (Directory Search) सुविधा को भी शामिल किया है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी द्वारा बनाए गए चैनल को खोजने में मदद करता है.

सिर्फ इतना ही नहीं यूजर्स को क्रिएटर्स के मैसेज पर रिएक्शन की सुविधा भी मिलती है. अब पीएम मोदी से साथ कई अन्य सेलिब्रिटी और नेताओं ने भी अपना चैनल क्रिएट कर लिया है.

नए व्हाट्सएप फीचर को लॉन्च करते हुए मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “आज हम ग्लोबल लेवल पर एक व्हाट्सएप चैनल शुरू कर रहे हैं. इसमें हजारों नए चैनल जोड़ रहे हैं, जिन्हें लोग व्हाट्सऐप में फॉलो कर सकते हैं. आप ‘अपडेट’ टैब में ये चैनल पा सकते हैं.

 




#whatsapp #instagram #facebook #love #status #whatsappstatus #follow #like #tiktok #o #a #instagood #trending #n #youtube #twitter #memes #video #india #fashion #delivery #likeforlikes #online #statuswhatsapp #followforfollowback #music #viral #l #m #photography

Leave Your Comment

Click to reload image