रोचक तथ्य

आप भी कर रहें है ये गलतियां तो हो जाएं सावधान कभी न बच्चों को पिलाएं बोतल से दूध

 जिन मांओ को अपने बच्चों को स्तनपान कराने में कठिनाई होती है, वे आमतौर पर बच्चों को बोतल का दूध पिलाना शुरू कर देती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि प्लास्टिक की बोतल से दूध पिलाना बच्चों की हेल्थ के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है? यह बात रिसर्च से सामने आई है कि प्लास्टिक के बोतल या फिर प्लास्टिक के निपल से बच्चों को दूध पिलाना खतरनाक होता है. इसमें एक खास किस्म का केमिकल रसायन बिस्फेनॉल-ए बच्चों की दूध के बोतल में किये रिसर्च के दौरान पाया गया. जो आगे चलकर बच्चों में अलग-अलग तरह की बीमारियों को जन्म देता है. आइए जानते हैं इसके बारे में... 

जानें बोतल से दूध क्यों न मिलाएं 
देशभर के बाजार में धड़ल्ले से बिक रही दूध की बोतल और सिपर बच्चों के लिए सेफ नहीं हैं. कई ऐसी स्टडी आ चुकी है जिसमें बच्चों का बोतल और सिपर में खास तरह के कॉमिकल मिलाकर बनाया जा रहा है . और बाजार में धड़ल्ले से बेच रहे हैं. पॉली कार्बोनेट से बनी बेबी बॉटल पर बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) ने 2015 में ही रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद यह अब भी इंडियन मार्केट में उपलब्ध है और बच्चों की बीमारियों का एक बड़ा कारण बन रही है. इसको लेकर अभी कोई कानून न होने का फायदा बहुत कंपनियां उठा रही है और नन्हे मासूमों को इसका शिकार होना पड़ रहा है. ऐसे में माता-पिता को सचेत रहना पड़ेगा. बाजार में मिलने वाले बोतल और सिपर न खरीदें. 

जानें क्या नुकसान होता है बच्चों को 
इन बोतलों से बच्चों को पिलाने पर उनके गले में सूजन आने, उल्टी-दस्त होने और तेज़ बुखार आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन कई बार माता-पिता समझते हैं कि यह सब मौसम की वजह या भी दांत निकलने की वजह से हो रहा है. ऐसे में बच्चों पर खास नजर रखना चाहिए. 

जानें कैसे पिलाएं बच्चों को दूध 
जो शिशु मां का दूध नहीं पीता है उसके जानें आप स्टील की कटोरी और चम्मच से दूध पिला सकती हैं. बोतल से दूध पिलाने के बाद बोतल को साफ रहना बहुत बड़ा काम है. बोतल और निपल को हर इस्तेमाल के बाद साबुन और गर्म पानी से अच्छी तरह से धोना पड़ता है. 

 

Leave Your Comment

Click to reload image