छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक : सद्भावना के साथ पर्व मनाने की अपील

- राधेश्याम सोनवानी
 - रितेश यादव

 

गरियाबंद – रंगों का त्योहार होली को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संयुक्त रूप से सिटी कोतवाली पुलिस थाना परिसर में हुई, जिसमें आगामी त्योहार व पर्व शांतिपूर्वक, सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर पानी व बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराने की मांग की
 
आज 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में नपा उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके डीएसपी गोपाल वैश्य तहसीलदार गरियाबंद थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े, समाज सेवी छगन यादव किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर चेंबर ऑफ़ कामर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा सभापति आसिफ़ भाई विष्णु मरकाम पार्षद प्रतिभा पटेल ज्योति सहनी, राजेश साहू मुक्कू पांडे बसंत शर्मा एवं पत्रकार बंधु सहित हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोगों से चर्चा करते हुए होली त्यौहार सद्भाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की।
 
बता दें कि बैठक में उपस्थित जनों ने अपने सुझाव भी दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव को नोट करते हुए उन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया।
 
लोगो ने होली जलाने के लिए कंडे और दूसरे दिन पानी टैंकर की माँग की साथ ही हॉस्पिटल में डॉ की उस्थित रहे इस बात को लेकर भी चर्चा की गई
 
होली उल्लास व प्रेम का पर्व है। इसमें खलल डालने वाले बख्से नहीं जाएंगे-डीएसपी गोपाल वैश्य
 
डीएसपी गोपाल वैश्य ने कहा कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी तरह के पर्व-त्योहार संपूर्ण भाईचारे एवं सहयोग के साथ मनाने का गरियाबंद जिला का इतिहास रहा है।वहीं उन्होंने लोगों को ओर्गेनिक को रंग और गुलाल से होली खेलने की सलाह दी। कहा कि होली के मौके पर किसी भी तरह के असामाजिक कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वैसे असामाजिक तत्व जो क्षेत्र का माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने लोगों से किसी भी अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके। श्री वैश्य ने कहा इस शांति समिति की बैठक का उद्देश्य यह है कि होली की तैयारी के लिए जनता एवं प्रशासन मिलकर विचार-विमर्श कर सभी आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे।
 
पुलिस की रहेगी सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर- थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े
 
थाना प्रभारी जांगड़े ने कहा कि होली की पूर्व संध्या मुसलमान भाइयो का त्योहार रोज़ा इफ़्तारी रहेगा, बिना पूछे किसी के भी ऊपर किसी प्रकार का रंग या गुलाल ना लगाये संपूर्ण गरियाबंद में गश्ती होती रहेगी। खरीदारी करने आये किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। बोले कि आम नागरिकों के तरफ से भी सतर्कता बरती जाए एवं किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक द्वेष की भावना को हवा न दी जाए।मोबाइल फ़ोन के मैसेज से बचे बिना सच्चाई के किसी भी प्रकार के धार्मिक समाजिक भावनाओ को अहात पहुचाने वाले संदेश को फ़ारवर्ड ना करे किसी भी अनजान व्यक्ति को रंग ना लगाएं। जिससे की वाद-विवाद की स्थिति ना बने। होली के त्योहार को लेकर कहा की, ऐसी जगह पर होली ना जलाएं, जहां पर बिजली के तार हों। त्योहारों को लेकर शहर के लोगों ने भी अपने कुछ सुझाव रखे। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image