छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

धूम धाम से धर्मनगरी में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

 माई की नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमें जन्मोसव के पूर्व विशाल बाइक रैली नगर भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुची जिसमे मातृशक्ति शक्ति वाहिनी की माताएं बहने बड़ी संख्या में शामिल हुई सभी भगवा साफा बांध श्री राम व हनुमान जी के जयकारे के साथ नगर भ्रमण किया साथ ही युवाओ ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमे नगर को तोरण, झंडे,महावीर मंदिर प्रांगण को स्वागत गेट लाइट से सजाया गया है। 

 
समिति के हनी गुप्ता ने बताया दूसरे दिन हनुमान जी के 5 निशान व ठाकुर जी के साथ निकली इस वर्ष यह आयोजन का 11 वर्ष पूर्ण हुआ हंसराज धुमाल ग्रुप धमतरी की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही जय बजरंग अखाड़ा, राम दरबार बग्गी में विराजमान रहे वाराणसी से बाहुबली हनुमान लीला वानरों, साथ ही थर्माकोल से अमृत आर्ट ग्रुप द्वारा विशाल हनुमान जी की प्रतिमा बनाई गई बाहुबली हनुमान जी ने आम जनमानस का मनमोह लिया हनुमान जी अद्भुत प्रतिमा मिथुन कुम्भकार द्वारा बनाई गई मूर्ति जिसका दर्शन लाभ नगर वासियो को मिला बुधावारी पारा में अचानक बारिश से यात्रा थोड़े देर के लिए रुकी फिर पुनः धुमाल के धुन में युवा थिरकते हुए महावीर मंदिर प्रांगण पहुंचे साथ ही रात्रि प्रसादी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। 
 
विशाल भंडारा का रहा आयोजन- कई वर्षो से हनुमान भक्त भंडारा समिति करती आ रही है विशाल महाप्रसादी भंडारा जिसे ग्रहण करने शहर व आसपास के ग्रामीण अचंल के भक्तगण आते है दोपहर 12:00 बजे महाआरती कर श्री हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में हनुमान भक्त आयोजन में शामिल हुए व युवा समिति ने इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग का आभार व्यक्त किया गया।
 

Leave Your Comment

Click to reload image