मनोरंजन

भाबीजी घर पर हैं’ मना रहा है हास्य, प्रेम और जिंदादिली के 9 सालों का जश्न!

 

या
हास्य, प्रेम और जिंदादिली से भरपूर एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर है’ ने 9 साल पूरे किये!
 
 
एण्डटीवी का कल्ट कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ अपने मजेदार किरदारों और दिलचस्प कहानियों से पिछले 9 सालों से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। इसने भारतीय टेलीविजन पर एक मिसाल कायम की है। इस महीने यह अपनी नौंवी वर्षगांठ का जश्न मना रहा है। इस खास अवसर पर शो के प्रमुख कलाकारों आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) ने वाराणसी में प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद शो से जुड़े सभी कलाकरों और क्रू ने सेट पर केट काटकर अपने स्टाइल में इस बेमिसाल उपलब्धि का जश्न मनाया। इस शानदार उपलब्धि के बारे में बताते हुये एडिट प्प् प्रोडक्शन्स के संजय कोहली ने कहा, ‘‘नौ सालों के इस बेमिसाल सफर को पूरा करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और मैं एडिट II तथा एण्डटीवी से जुड़े सभी लोगों का एवं खासतौर पर सभी कलाकारों तथा तकनीशियनों का आभारी हूं, जिन्होंने पूरी लगन के साथ कोशिश की, जिसकी वजह से हमारे शो को अपार कामयाबी हासिल हुई है। यह उपलब्धि शो की जबरदस्त लोकप्रियता एवं इसके किरदारों के प्रति दर्शकों के प्यार का प्रमाण है। मैं हमारे दर्शकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिनके प्यार एवं सहयोग ने इसे टेलीविजन का एक सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो बना दिया।‘‘
 
 
विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख ने इस बारे में कहा, ‘‘इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज्यादा समय बिताने और अनगिनत किरदार निभाने के बाद, विभूति नारायण मिश्रा के किरदार के लिये मुझे जो प्यार और तारीफ मिली है, वह अनमोल है। मैंने कभी नहीं सोचा था मैं किसी एक किरदार को नौ सालों तक निभाऊंगा, लेकिन ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने उस मुकाम को पार कर लिया है और हमारा इरादा इसे ऐसे ही आगे बढ़ाने का है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिये, मैं अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी अनीता (विदिशा श्रीवास्ताव) के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिये वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गया। बनारस की गलियों में घूमकर और अपने प्रशंसकों से मिलकर हमें बहुत खुशी हुई। इसके बाद हमने पूरी टीम के साथ शो के सेट पर केक काटकर और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाकर जश्न मनाया। इस सफलता पर अपने अनुभव को लेकर मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि यह मेरी खुशकिस्मती है।‘‘ 
 
रोहिताश्व गौड़, जोकि इस शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ‘‘नौ वर्षों की कामयाबी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने पर मैं पूरी टीम को तहेदिल से बधाई देना चाहूंगा। यह हम सभी के लिये बहुत मायने रखता है और हमने केक काटकर इस सफलता का जश्न मनाया। इस शो से मुझे बहुत लगाव है, क्योंकि इसने मेरे करियर को बनाने एवं अपने बेमिसाल दर्शकों के साथ जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे अपनी शूटिंग के शुरूआती दिन बहुत अच्छी तरह से याद हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम एक टीम के रूप में नौ साल पूरे करेंगे। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाना एक संतोषजनक अनुभव रहा है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को पर्दे पर मेरा किरदार पसंद आया। मैं हमारे प्रोड्यूसर्स, कलाकारों एवं क्रू को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने पूरी लगन और कड़ी मेहनत के साथ काम किया। मैं दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें अपना भरपूर प्यार और सहयोग दिया।‘‘ 
 
विदिशा श्रीवास्तव, जो कि अनीता भाबी का किरदार निभा रही हैं, ने आगे कहा, ‘‘हमारे शो ने 9 सालों का सफर पूरा कर लिया है और इसके लिये मैं दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने हमें इतना प्यार और लगाव दिया। इस शो के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है और उनके डायलॉग्स इतने ज्यादा मशहूर हैं कि उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। मुझे इस बात का अहसास उस समय हुआ, जब मैं अपने को-स्टार विभू (आसिफ शेख) के साथ हमारे शो के लिये आशीर्वाद लेने और महाशिवरात्रि मनाने के लिये हाल ही वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गई थी। इस अवसर पर प्रशंसकों ने हमसे मुलाकात की और शो एवं इसके हर किरदार के प्रति प्यार व्यक्त किया। हमने ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के हमारे परिवार के साथ भी अपने सेट पर इस उपलब्धि का जश्न मनाया और एक साथ मिलकर हमारे सफर को याद किया। हमने इतने सालों में दर्शकों को जो खुशनुमा यादें दी हैं, वो हमारी पूरी टीम के लिये गर्व की बात है। हम जहां भी जाते हैं, हमारे प्रशंसक मजेदार डायलॉग के साथ हमारा अभिवादन करते हैं, जो हमारे लिये सबसे अच्छी तारीफ है। मैं दर्शकों की बेहद आभारी हूं कि वे हमारे बेमिसाल कॉमेडी कंटेंट को लगातार पसंद कर रहे हैं। हम आगे भी ऐसे ही मजेदार कहानियों के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं।‘‘ 
 
अंगूरी भाबी का किरदार अदा कर रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘नौ सालों का सफर सफलतापूर्वक पूरा करना हमारे लिये एक बहुत बड़ी बात है। अंगूरी के किरदार ने मुझे घर-घर में पहचान दिलाई है और वह आज भी दर्शकों की चहेती बनी हुई है। मुझे इस बात पर गर्व है कि इस किरदार को निभाने का मौका मुझे मिला। शो की इस कामयाबी के लिये सभी कलाकारों, क्रू और दर्शकों को बधाइयां। कई और सफल वर्षों के लिये ढेर सारी शुभकामनायें।‘‘ 
 
देखते रहिये अपना पसंदीदा कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

 

Leave Your Comment

Click to reload image