मनोरंजन

सोनी सब की लिमिटेड सीरीज़ ‘पश्मीना - धागे मोहब्बत के’ का आखिरी एपिसोड 23 मार्च को प्रसारित होगा, कलाकारों ने दर्शकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया

दो प्रेमियों, पश्मीना (ईशा शर्मा) और राघव (निशांत मलकानी) की कहानी बताने वाला, सोनी सब का शो ‘पश्मीना - धागे मोहब्बत के’ इस सप्ताह समाप्त हो रहा है। कश्मीर की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर आधारित, दर्शकों को न केवल लैंडस्केप से, बल्कि मुख्य जोड़ी से भी प्यार हो गया, जिनकी केमिस्ट्री ने उन्हें महीनों तक स्क्रीन से बांधे रखा। एक लिमिटेड सीरीज़ के रूप में लॉन्च किया गया, यह शो अपने समापन पर पहुंच गया है और 23 मार्च को इसका अंतिम एपिसोड प्रसारित होगा। समापन से पहले, इसके कलाकारों ने दर्शकों के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया।
 
पश्मीना की भूमिका निभाने वाली ईशा शर्मा ने कहा, “इस शो का हिस्सा बनने का अनुभव अद्भुत रहा है, कुछ ऐसा जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी। कश्मीर में निशांत मलकानी, हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान के साथ काम करना शानदार रहा है। इस पूरे सफर के दौरान , मैं हमारी टीम के समर्पण और ऊर्जा से प्रेरित हुई हूं। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं अपने साथी कलाकारों और निर्देशकों के संपर्क में रहने और भविष्य में साथ मिलकर अपनी सफलताओं का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं। मैं मुझे स्वीकार करने के लिए दर्शकों का भी धन्यवाद करना चाहूंगी।”
 
राघव की भूमिका निभाने वाले निशांत मलकानी ने कहा, “मुझे मुख्य भूमिका निभाने का मौका देने के लिए, मैं चैनल और निर्माताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। कश्मीर में शूटिंग करना अविश्वसनीय अनुभव था - यह पहला टीवी शो है, जिसे पहाड़ों से घिरी हुई लुभावनी जगह में फिल्माया गया है। यहां ठंड बहुत थी, जिससे शूटिंग थोड़ा मुश्किल हो गया, लेकिन इसे सफल बनाने के लिए मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है। ऐसे अद्भुत सह-कलाकारों के साथ काम करना खुशी की बात है। सबको ढेर सारा प्यार, और इसमें शामिल सभी लोग और हमें इतना प्यार देने वाले दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”
 
अविनाश की भूमिका निभा रहे हितेन तेजवानी कहते हैं, “जब हमने शुरुआत की थी, तो हमें पता था कि यह लिमिटेड सीरीज़ होगी, हालांकि, जब कोई शो समाप्त होता है, तो आपको दु:ख महसूस होता है। यह सफर अद्भुत और अनुभवी रहा है। मैं सोनी सब, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अपने सभी सह-कलाकारों, निर्देशकों और क्रू सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं। शो के दौरान, हम एक परिवार की तरह बन गए। मैं ये सारी अद्भुत यादें संजोकर रखूंगा। सभी को शुभकामनाएं और आप सभी को दिल से धन्यवाद।”
 
 ऋषि की भूमिका निभा रहे लीनेश मट्टू कहते हैं, “मैं पश्मीना की पूरी कास्ट और क्रू को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। इस शो में काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है, जिसे मैं हमेशा अपने दिल में संजोकर रखूंगा। पहले दिन से आखिरी दिन तक, मैं पूरी टीम के समर्पण, रचनात्मकता और जुनून से लगातार प्रेरित होता रहा हूं। हर चीज़ के लिए तहे दिल से धन्यवाद। मैं भविष्य में सबके संपर्क में रहने और एक-दूसरे की सफलताओं का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।”

Leave Your Comment

Click to reload image