छत्तीसगढ़ / रायपुर
200 रुपये के लेन-देन पर कारोबारी परिवार और दुकानदार में मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR
रायपुर। महज 200 रुपये के लेन-देन को लेकर एक रियल एस्टेट कारोबारी परिवार और दुकानदार के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि कारोबारी महिला के भाई ने सामान लेने के बाद पैसे नहीं दिए, जिस पर दुकानदार ने बहस की और विवाद बढ़ गया। दुकानदार ने गाड़ी की चाबी छीन ली, जिसके बाद कारोबारी की बहनें जब चाबी लेने पहुंचीं, तो उनके साथ भी मारपीट हुई। दूसरी ओर, दुकानदार का कहना है कि महिलाओं ने विवाद शुरू किया और उन पर पत्थर से हमला किया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है।
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला
चंचल शर्मा, जो अमलीडीह में रहती हैं और रियल एस्टेट का काम करती हैं, ने पुलिस को बताया कि 15 मार्च की शाम उनके भाई प्रद्युमन शर्मा को मोहल्ले के किराना दुकानदार ने गाली-गलौज और मारपीट कर उसकी बाइक की चाबी छीन ली। विवाद 200 रुपये के भुगतान को लेकर हुआ था। इसके बाद चंचल अपनी बहन के साथ मौके पर पहुंचीं, जहां दुकानदार ने उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की और उनकी कार में तोड़फोड़ की। इस झगड़े में दोनों बहनों को चोटें आईं।
दूसरी ओर, दुकानदार की शिकायत
इस मामले में दूसरी FIR किराना दुकानदार कमलेश साहू ने दर्ज कराई है। कमलेश के मुताबिक, उनका भाई ओमप्रकाश साहू किराना दुकान चलाता है। प्रद्युमन शर्मा दुकान में सामान लेने आया और पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बहस हुई। विवाद बढ़ने पर उसने अपनी बहनों को बुला लिया, जिन्होंने दुकानदार पर पत्थर से हमला कर दिया।
फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के टाटीडांड में सनातन समाज के अनुष्ठान में हुए शामिल, प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों संग हर्षोल्लास से मनाई होली
होली के बाद रायपुर महापौर ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
रायपुर। रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने होली के बाद शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मौदहापारा, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक सहित प्रमुख बाजारों और मार्गों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 2 के जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महापौर ने राजधानी की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।
अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
महापौर ने मौदहापारा मुख्य मार्ग, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक और एम.जी. रोड का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने मौदहापारा में मारुति सेल्स शो रूम के सामने नाली पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का आदेश दिया। साथ ही, के.के. रोड पर नालियों पर बनाए गए अवैध पाटों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे स्वयं इन पाटों को हटा लें, अन्यथा नगर निगम अभियान चलाकर थ्रीडी मशीन से नालियों को कब्जामुक्त करेगा।
संडे बाजार और सड़कों पर अतिक्रमण पर सख्ती
महापौर ने मौदहापारा में लगने वाले संडे बाजार का भी निरीक्षण किया और दुकानदारों को सड़क किनारे व्यवस्थित तरीके से बैठने की हिदायत दी, ताकि यातायात प्रभावित न हो। उन्होंने एम.जी. रोड पर स्थित होटल मंजू ममता के संचालक को सड़क पर व्यवसाय न करने की कड़ी चेतावनी दी।
प्लास्टिक पर प्रतिबंध
महापौर ने एम.जी. रोड पर शाम को लगने वाली चौपाटी के दुकानदारों को प्लास्टिक की प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह बंद करने और इसके बजाय कांच के बर्तनों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा नालियों में फेंकने से जलभराव और मच्छरों के बढ़ने की समस्या उत्पन्न होती है। महापौर ने सफाई नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर पहले चेतावनी देने और फिर भी न मानने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका परिषद जशपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएँ, कहा - नगर के समग्र विकास के लिए सभी पार्षद समर्पित भाव से करें कार्य
रायपुर, 16 मार्च 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में नगर पालिका परिषद, जशपुरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अरविंद भगत एवं 20 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर जशपुर में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता, सुव्यवस्था और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए पार्षदगण अपनी पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।
नगर विकास की दिशा में प्रभावी कार्य करने का आह्वान
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित पार्षदों से स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं और स्मार्ट शहर निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से जशपुरनगर को एक आदर्श नगर बनाया जाएगा। शपथ ग्रहण के उपरांत विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सरगुजा संभाग आयुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, सहित कई गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया, एनसीसी कैडेट्स का बढ़ाया उत्साह
राज्य सरकार युवाओं को बनाएगी पायलट, हर संभव सहायता होगी उपलब्ध
प्रशिक्षु कैडेट्स का जोश – "हमारा सपना साकार हो रहा है!"
रायपुर, 16 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कैडेट्स के अनुभव सुने और जशपुर में पहली बार शुरू हुए विमान उड़ान प्रशिक्षण को एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि जशपुर अब केवल पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र नहीं, बल्कि विमानन प्रशिक्षण का नया हब भी बन रहा है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। अब युवा पायलट बनने का भी सपना साकार कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर माइक्रो लाइट एयर स्क्वाड्रन विमान का अवलोकन किया और उसकी तकनीकी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैडेट्स को जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाए, ताकि वे जिले के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से परिचित हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जशपुर में काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है, जिससे यहां की कृषि को नया आयाम मिला है।
पहली बार जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण, 100 कैडेट्स को मिलेगा अवसर
जशपुर जिले में 7 मार्च 2025 से कैडेटों को सुबह विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान विमान आकाश में उड़ान भरने के बाद सुरक्षित लैंड करता है, जिससे कैडेट्स को व्यावहारिक अनुभव मिलता है। रायपुर से बाहर पहली बार जशपुर जिले में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिससे कैडेट्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
ट्विन-सीटर SW-80 विमान से दी जा रही ट्रेनिंग
आगडीह हवाई पट्टी की लंबाई 1200 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। यहां सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 20,000 फीट की अधिकतम ऊंचाई तक उड़ सकता है। हालांकि, फिलहाल प्रशिक्षण के लिए 1,000 फीट की ऊंचाई तक ही उड़ान संचालित की जा रही है।
कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि एनसीसी एयर विंग के "सी" सर्टिफिकेट में उच्च ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले कैडेट्स सीधे एयरफोर्स इंटरव्यू के लिए पात्र माने जाते हैं, जिससे यह प्रशिक्षण उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखता है।
कैडेट्स का उत्साह – "एयरफोर्स पायलट बनने का सपना साकार होगा"
प्रशिक्षु नितेश प्रजापति ने बताया कि जशपुर का स्वच्छ और खूबसूरत वातावरण उड़ान प्रशिक्षण के लिए बहुत उपयुक्त है। उन्होंने कहा,
"मेरा सपना एयरफोर्स पायलट बनने का है, और यह प्रशिक्षण मुझे उस दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा।"
इसी तरह प्रांशु चौहान ने बताया कि जशपुर में एयर ट्रैफिक साफ-सुथरा रहता है, जिससे उड़ान में कोई बाधा नहीं आती। रनवे भी पूरी तरह से क्लियर रहता है, जिससे प्रशिक्षण बिना किसी रुकावट के संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा,
"प्राकृतिक सुंदरता के बीच प्रशिक्षण लेना हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा।"
इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, सरगुजा कमिश्नर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
सीएम साय की उपस्थिति में नपा परिषद जशपुर के अध्यक्ष-पार्षदों ने ली शपथ
रायपुर । मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद, जशपुरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत एवं 20 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर जशपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता, सुव्यवस्था और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए पार्षदगण अपनी पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।
नगर विकास की दिशा में प्रभावी कार्य करने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पार्षदों से स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं और स्मार्ट शहर निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से जशपुरनगर को एक आदर्श नगर बनाया जाएगा। शपथ ग्रहण के उपरांत विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, सहित कई व्यक्ति, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण का शुभारंभ किया
राज्य सरकार युवाओं को बनाएगी पायलट, हर संभव सहायता होगी उपलब्ध
रायपुर । मुख्यमंत्री साय ने रविवार को जशपुर जिले के आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कैडेट्स के अनुभव सुने और जशपुर में पहली बार शुरू हुए विमान उड़ान प्रशिक्षण को एक ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा कि जशपुर अब केवल पर्यटन और प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र नहीं, बल्कि विमानन प्रशिक्षण का नया हब भी बन रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में करियर निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। अब युवा पायलट बनने का भी सपना साकार कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर माइक्रो लाइट एयर स्क्वाड्रन विमान का अवलोकन किया और उसकी तकनीकी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैडेट्स को जशपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाए, ताकि वे जिले के प्राकृतिक सौंदर्य और जैव विविधता से परिचित हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जशपुर में काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है, जिससे यहां की कृषि को नया आयाम मिला है।
पहली बार जशपुर में विमान उड़ान प्रशिक्षण, 100 कैडेट्स को मिलेगा अवसर
जशपुर जिले में 7 मार्च 2025 से कैडेटों को सुबह विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के दौरान विमान आकाश में उड़ान भरने के बाद सुरक्षित लैंड करता है, जिससे कैडेट्स को व्यावहारिक अनुभव मिलता है। रायपुर से बाहर पहली बार जशपुर जिले में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिससे कैडेट्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
ट्विन-सीटर SW-80 विमान से दी जा रही ट्रेनिंग
आगडीह हवाई पट्टी की लंबाई 1200 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। यहां सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 20,000 फीट की अधिकतम ऊंचाई तक उड़ सकता है। हालांकि, फिलहाल प्रशिक्षण के लिए 1,000 फीट की ऊंचाई तक ही उड़ान संचालित की जा रही है।
कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि एनसीसी एयर विंग के "सी" सर्टिफिकेट में उच्च ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले कैडेट्स सीधे एयरफोर्स इंटरव्यू के लिए पात्र माने जाते हैं, जिससे यह प्रशिक्षण उनके सुनहरे भविष्य की नींव रखता है।
कैडेट्स का उत्साह – "एयरफोर्स पायलट बनने का सपना साकार होगा"
प्रशिक्षु नितेश प्रजापति ने बताया कि जशपुर का स्वच्छ और खूबसूरत वातावरण उड़ान प्रशिक्षण के लिए बहुत उपयुक्त है। उन्होंने कहा, "मेरा सपना एयरफोर्स पायलट बनने का है, और यह प्रशिक्षण मुझे उस दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा।"
इसी तरह प्रांशु चौहान ने बताया कि जशपुर में एयर ट्रैफिक साफ-सुथरा रहता है, जिससे उड़ान में कोई बाधा नहीं आती। रनवे भी पूरी तरह से क्लियर रहता है, जिससे प्रशिक्षण बिना किसी रुकावट के संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा, "प्राकृतिक सुंदरता के बीच प्रशिक्षण लेना हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा।"
इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
रसूखदारों को बचाने बीजेपी नहीं करवा रही भारतमाला मुआवजे की CBI जांच : कांग्रेस
रायपुर । भारतमाला परियोजना के जमीन अधिग्रहण घोटाले की भाजपा सरकार लीपापोती करना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार इस मामले में संलिप्त भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एक पूर्व मंत्री, विधायक को बचाने के लिए ईओडब्ल्यू की जांच करवा रही है। भारत माला परियोजना केंद्र सरकार की योजना है। इस मामले में मुआवजे का जो घोटाला हुआ है उसमें केंद्र सरकार के खजाने पर डाका डाला गया है। अतः इसकी जांच केंद्र सरकार की एजेंसियों को करना चाहिये। केंद्रीय राशि पर घपले की जांच सीबीआई को करना चाहिये। साथ ही सैकड़ों रू. का लेन देन में जो गड़बड़ी किया गया है। अतः ईडी भी इस मामले की जांच करे।
सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भारत माला परियोजना में अभी जो घोटाला सामने आया है वह तो केवल एक तहसील का है। इस पूरे सड़क परियोजना के भूमि अधिग्रहण की सूक्ष्म जांच होनी चाहिये। यह हजारों करोड़ का सुनियोजित घोटाला है जिसमें संगठित गिरोह बना कर मुआवजा वसूला गया है। रायपुर से हैदराबाद सड़क के भूमि अधिग्रहण की जांच कराया जाना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री द्वारा यह कहा जाना कि कांग्रेस ने सीबीआई को बैन किया था वह सीबीआई जांच की मांग क्यों कर रही है यह अतार्किक बयान है। जब साय सरकार ने राज्य में सीबीआई के बैन को हटा दिया है। छोटे-छोटे मामले में सीबीआई जांच कराने की घोषणा की जाती है तब इतने बड़े घोटाले की जांच से डबल इंजन की सरकार क्यों घबरा रही है? किसको बचाने सीबीआई और ईडी की जांच नहीं करवाया जा रहा।
सीडी कांड में CBI ने लगाई रिवीजन याचिका, पूर्व सीएम की मुश्किलें बढ़ीं...
रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीडी कांड से जुड़ी कानूनी परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने कोर्ट में रिवीजन पिटिशन दायर की है। इस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह सीबीआई का अधिकार है। न्यायालय ने पहले भूपेश बघेल को उन्मोचित किया था, लेकिन यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। अदालत इस पर सुनवाई कर स्थिति स्पष्ट करेगी।"
भारतमाला प्रोजेक्ट पर भी गरमाई राजनीति
भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, "कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि यह गड़बड़ी किसके कार्यकाल में हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। सरकार ने अफसरों पर कार्रवाई की है और अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) इस पूरे मामले की जांच करेगा। घोटाले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।"
सरकार जानबूझकर बढ़ा रही मुश्किलें: कांग्रेस
इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा, "भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ नहीं रही हैं, बल्कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है। सात साल पुराना सीडी कांड कोर्ट में चला और फिर खारिज हो गया। इसके बावजूद सरकार इसे छोड़ने को तैयार नहीं है और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।"
सीडी कांड और भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गई है। देखना होगा कि कोर्ट की अगली सुनवाई और जांच में क्या नया मोड़ आता है।
प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के रंग सबसे अनमोल: विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली की दी हार्दिक शुभकामनाएं
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को रंगों और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद और परस्पर प्रेम की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करने वाला पर्व है। यह त्यौहार हमें सिखाता है कि जीवन में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के रंग सबसे अनमोल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार सदियों से भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है, जहां भेदभाव मिट जाते हैं, और लोग आपसी स्नेह, उल्लास और उमंग के रंगों में घुल-मिल जाते हैं। यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय, प्रेम की जीत और समाज में सौहार्द्र को और मजबूत करने का संदेश देता है।
मुख्यमंत्री साय ने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि हम सभी होली के पावन पर्व को प्रेम, सौहार्द और आनंद के साथ मनाएं, एक-दूसरे के जीवन में खुशियों के रंग भरें और छत्तीसगढ़ की समरसता और एकता को और अधिक सशक्त बनाएं।
भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले की जांच करेगी EOW
रायपुर । छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी की जांच अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) करेगी। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें बड़े नेताओं की संलिप्तता हो सकती है।
डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि यह गड़बड़ी किसके कार्यकाल में हुई और कौन इसके लिए जिम्मेदार है। सरकार ने पहले ही अफसरों पर कार्रवाई की है और अब EOW इस पूरे मामले की जांच करेगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।"
CBI जांच की मांग, कांग्रेस का सरकार पर निशाना
EOW जांच पर सवाल उठाते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा, "सरकार को सीबीआई जांच से क्यों परहेज है? नेता प्रतिपक्ष की मांग को सरकार स्वीकार क्यों नहीं करती? भारतमाला घोटाले में अफसरों और भूमाफियाओं की मिलीभगत है। सरकार को दोषियों से रकम की वसूली करनी चाहिए और संभाग स्तर के अधिकारी भी जांच के दायरे में आने चाहिए। सीबीआई जांच से ही पूरे घोटाले का खुलासा होगा।"
EOW जांच पर कांग्रेस का अविश्वास
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "सरकार पूर्व मंत्री सहित कुछ लोगों को बचाने के लिए EOW से जांच करा रही है। यह एक बड़ा घोटाला है और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से होनी चाहिए। जब हर जगह ED की कार्रवाई हो रही है, तो इस मामले में सीबीआई जांच से सरकार को क्या दिक्कत है?"
भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि EOW की जांच से इस मामले में क्या नए खुलासे होते हैं और क्या सरकार सीबीआई जांच की मांग पर विचार करेगी।
राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएं
रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका से गुरुवार को राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भेंट कर होली की शुभकामनाएं दी और राज्य हित से जुड़े विषयों पर चर्चा की। राज्यपाल डेका ने भी उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल को मुख्यमंत्री ने राजकीय गमछा पहनाकर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने दी होली की शुभकामनाएं
रायपुर । रंगों के पर्व होली के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, यह लोगों के जीवन में उल्लास के रंग भर देता है और खुशहाली लाता है। यह त्यौहार, सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने तथा समाज में भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि रंगों के इस पर्व को लोग आपस में मिल-जुल कर मनाएं।
बृजमोहन ने की रायपुर से जबलपुर, इंदौर, हैदराबाद व जयपुर के लिए नई ट्रेन की मांग
छत्तीसगढ़ में रेलवे परियोजनाओं को लेकर सांसद अग्रवाल ने संसद में उठाए सवाल
रायपुर । छत्तीसगढ़ में रेलवे की 2,731 किलोमीटर लंबाई की 25 परियोजनाओं पर 37,018 करोड़ रुपये का कार्य योजना व निर्माण प्रक्रिया में है, जिनमें से 882 किलोमीटर कार्य पूरा किया जा चुका है। यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास कार्यों को लेकर किए गए प्रश्न के जवाब में दी।
बृजमोहन अग्रवाल ने रेल मंत्री से पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में स्वीकृत रेलवे परियोजनाओं, उनके कार्यान्वयन की स्थिति, लंबित परियोजनाओं के कारणों और नई रेलगाड़ियों की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी मांगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, वर्ष 2009-14 की तुलना में 2014-24 के दौरान नई रेल पटरियों की कमीशनिंग 15 गुना बढ़ी है। वर्ष 2009-14 में सिर्फ 32 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई गई थी, जबकि 2014-24 में 999 किलोमीटर रेल लाइन चालू की गई। रेलवे बजट आवंटन भी वर्ष 2009-14 में 311 करोड़ रुपये प्रति वर्ष से 2024-25 में बढ़कर 6922 करोड़ रुपये हो गया है, जो 22 गुना वृद्धि दर्शाता है।
लंबित परियोजनाओं के कारण और समाधान:
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के सवाल पर मंत्री ने बताया कि रेलवे परियोजनाओं की प्रगति भूमि अधिग्रहण, वन स्वीकृतियों, राज्य सरकार की लागत भागीदारी, जनोपयोगी सेवाओं के स्थानांतरण, कानूनी और जलवायु परिस्थितियों जैसी कई बाधाओं पर निर्भर करती है। रेलवे मंत्रालय द्वारा परियोजनाओं की प्राथमिकता तय करने, बजट आवंटन बढ़ाने, निगरानी तेज करने और राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करने जैसे कदम उठाए गए हैं, जिससे रेलवे विकास की गति को तेज किया जा सके।
नई रेलगाड़ियों की मांग और जवाब:
सांसद अग्रवाल ने रायपुर से जबलपुर, इंदौर, हैदराबाद और जयपुर के लिए नई रेलगाड़ियों की मांग की है। जिसपर रेल मंत्री ने बताया कि नई रेलगाड़ियों का संचालन यात्रियों की मांग, परिचालन व्यवहार्यता और नेटवर्क की जरूरतों के आधार पर किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ से 08 नई गाड़ियों शुरू की गईं और 08 सेवाओं का विस्तार किया गया। रेलवे द्वारा यात्री आवश्यकताओं और परिचालन संभावनाओं को देखते हुए लगातार नई रेल सेवाओं की समीक्षा की जाती है।
बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर कहा, "छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बेहतर रेल सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। मैं लगातार राज्य के विकास से जुड़ी हर परियोजना की मॉनिटरिंग कर रहा हूं और आवश्यक सुविधाओं के लिए केंद्र सरकार से आग्रह करता रहूंगा। छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही और अधिक रेल सेवाओं का लाभ मिलेगा।"
राजस्व मंत्री वर्मा ने दी होली की शुभकामनाएं
रायपुर । राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा ने रंगों के महापर्व होली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में मंत्री वर्मा ने कहा कि होली भारतीय सभ्यता , संस्कृति और परम्परा का प्रमुख पर्व है। गुलाल के रंग, मिठाइयां और हर्षोल्लास इसके प्रतीक हैं। साथ ही होलिका दहन का पावन पर्व हमें अधर्म, असत्य एवं अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की भी प्रेरणा देता है।
मंत्री वर्मा ने कहा कि विविध रंगों और अपनेपन से परिपूर्ण यह पर्व आप सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए आनंद, खुशी और प्रसन्नता का संवाहक बने।
अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का होगा प्रतीकात्मक होलिका-दहन
रायपुर । अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा प्रदेश में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न अन्धविश्वासों, भूत प्रेत, टोनही प्रताडऩा, झाड़ फूँक, बलि प्रथा, नरबलि, जादू टोना,डायन प्रताडऩा, छुआछूत, दहेज प्रथा, सती प्रथा, मद्यपान, सामाजिक बहिष्कार आदि कुरीतियो के प्रतीकात्मक दहन तथा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रायपुर में अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों का प्रतीकात्मक दहन दिनांक 13 मार्च संध्या 5.30 बजे महाकोशल कला वीथिका परिसर नगर घड़ी चौक रायपुर में आयोजित किया जायेगा।