छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हेतु 30 तक आवेदन
सारंगढ़ बिलाईगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के कोसीर परियोजना अंतर्गत ग्राम कोसीर, बटाऊपाली और पचपेड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती, इसके अलावा ग्राम बरदुला और गोडिहारी में आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती हेतु इच्छुक महिला उम्मीदवार से 30 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोसीर के पता में आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।
योग्यता और अनिवार्य दस्तावेज
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण और आंगनबाड़ी सहायिका के लिए योग्यता आठवी उत्तीर्ण निर्धारित है। इसी प्रकार आवेदिका को संबंधित गांव का निवासी होना चाहिए। गांव के मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो सूची की कॉपी आवेदन में संलग्न की जाए या निवास प्रमाण पत्र में गांव के सरपंच और सचिव दोनों का हस्ताक्षर होना चाहिए या पटवारी का हस्ताक्षर होना चाहिए। आवेदिका की उम्र 18 से 44 वर्ष तक होनी चाहिए। सभी दस्तावेज 8वी की अंकसूची, वोटर आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि के फोटोकॉपी में स्वयं के हस्ताक्षर कर स्वप्रमाणित कर आवेदन पत्र में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने जल जीवन मिशन के कार्यों का समीक्षा किया
सभी ठेकेदारों को कहा- काम करो नहीं तो होगा जुर्माना
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जल जीवन मिशन के जिले में प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रविवार को सारंगढ़ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन संचालक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने की। बैठक में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रमाशंकर कश्यप, लोक निर्माण विभाग पी एल पैकरा, विद्युत पीसी महानंदा, प्रभारी अधिकारी क्रेडा शिवेंद्र सिंह सहित सभी जनपद सीईओ, विभागीय उप अभियंता, सभी क्रियान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में रिट्रोफिटिंग, सोलर आधारित जल योजनाएं, जल स्रोत की उपलब्धता, खनन संबंधी मुद्दों और जल संरक्षण-स्रोत संवर्धन पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, ठेकेदारों द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई और ठेकेदार कावेरी तेलंगाना संस्था ने जानकारी दी कि पहले 90 प्रतिशत काम हुआ था, जो मार्च में बह गया। इस पर संचालक ने खूब डांटा और सख्त निर्देश दिए कि कोई बहाना नहीं चलेगा, कार्य गुणवत्ता के साथ दिसम्बर 2025 तक सभी ठेकेदारों को सभी कार्य पूर्ण करना होगा, नहीं तो जुर्माना देना होगा। कावेरी तेलंगाना फर्म के ठेकेदार ने 5 और 25 नवंबर तक कार्य पूर्ण करने की सहमति दी।
जिले में चल रहे जेजेएम कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संचालक शुक्ला ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके अंतर्गत हर ग्रामीण परिवार को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना लक्ष्य है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने, पानी टंकी निर्माण, गृह संयोजन की स्थिति तथा परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तार से समीक्षा की
उन्होंने हर घर जल योजना अंतर्गत जितने ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय का कार्य प्रारम्भ हो चुका है उसे पंचायतों को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। इसी तरह संचालक ने विद्युत संयोजन के लिए जिन ग्राम पंचायतों में डिमांड नोट प्राप्त नहीं हुआ है वहां तत्काल डिमांड नोट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन अंतर्गत टंकी निर्माण अप्रारम्भ होने वाले ग्रामों में कारणों की समीक्षा करते हुए उनकी शीघ्र समाधान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह जिले के 3 समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत , साराडीह, कलमा और मिरोनी बैराज से 255 गांवों में पानी पहुंचेगी जिसे दिसम्बर माह तक पूर्ण करने कहा गया है। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हों और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सतत उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि एजेंसियां गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए कार्य की निगरानी करें और आवश्यकतानुसार ठेकेदारों का मार्गदर्शन करें। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने जिले में संचालक शुक्ला को उनके निर्देशन में कार्य पूर्ण कराने की बात कही।
सारंगढ़ के बाईपास में यात्रियों को उतारने वाले बसों पर लगा 6 हजार का जुर्माना
आरटीओ उड़नदस्ता रायगढ़ ने की राधेकृष्ण, सिल्की और सनी रात्रि बस पर कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । सारंगढ़ जाने वाली यात्री बसों द्वारा यात्रियों को सारंगढ़ बाई पास में छोड़ दिया जाता है, जिससे लोगो को परेशानी हो रही है एवं यात्रियों द्वारा कलेक्टर से शिकायत किया गया। इस सम्बन्ध में जॉच कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश के परिपालन में कार्यालय में पदस्थ परिवहन उड़नदस्ता रायगढ़ टीम द्वारा 13 और 14 जून को मौके में जाकर शिकायत संबंधित मार्ग पर संचालित बसों की जाँच एवं भौतिक निरिक्षण किया गया जाँच के दौरान वाहनों में पाये जाने अनियमितता के आधार पर इन वाहनों पर मोटर यान अधिनियम के तहत 03 वाहनों से 6600/- रू. समझौता शुल्क लिया गया। संबंधित बस चालको एवं बस स्वामियों को हिदायत दी गयी कि निर्धारित रूट पर बसों को संचालित किया जाए अन्यथा मोटर यान अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। परिवहन उड़नदस्ता रायगढ़ टीम द्वारा लगातार संबंधित मार्ग पर आगे भी निरंतर जाँच एवं कार्यवाही की जावेगी।
झाड़फूंक के बहाने विधवा से दुष्कर्म, आरोपी बैगा गया जेल
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां झाड़फूंक के नाम पर इलाज करने का दावा कर एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता चेचक जैसी बीमारी से पीड़ित थी और लंबे समय से उपचार के लिए परेशान थी। गांव में आने वाले एक बैगा के बारे में जानकारी मिलने पर महिला ने उससे संपर्क किया। आरोपी ने खुद को झाड़फूंक से बीमारी ठीक करने वाला बताकर महिला का इलाज शुरू किया।
एसडीओपी विजय ठाकुर ने बताया कि झाड़फूंक के नाम पर यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा। एक दिन आरोपी ने अकेलेपन का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया।
पीड़िता ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और बिलाईगढ़ थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया।
बिलाईगढ़ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
8 ठेकेदारों को नोटिस जारी
कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति डॉ. संजय कन्नौजे ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समूह जल प्रदाय योजना, आवर्धन योजना और जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा किया। कलेक्टर के निर्देश पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले 8 ठेकेदारों को नोटिस जारी किया गया। जिले के 174 ग्राम पंचायतों में हर घर जल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी प्रकार समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 255 ग्रामों में कार्य प्रगतिरत है। बैठक में सारंगढ़, भटगांव, बिलाईगढ़, बरमकेला में टंकी निर्माण के बारे में कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता रमाशंकर कश्यप से जानकारी लेकर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. कन्नौजे ने ब्लॉकवार ठेकेदारों की बैठक आहूत करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीओ बी.एल. खरे, उप अभियंता के.आर. सूर्यवंशी उपस्थित थे।
कोर्स-ड्रेस व पुस्तक खरीदी के लिए दबाव नहीं बनाएं प्राइवेट स्कूल: कलेक्टर
स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में जिले के स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों का समीक्षा किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, सीईओ जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन, समग्र शिक्षा नोडल अधिकारी नरेश कुमार चौहान सहित बीईओ रेशम लाल कोसले और नरेन्द्र कुमार जांगड़े सहित प्राचार्य, बीआरसी आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि स्कूली बच्चों को समय पर शिक्षा और मध्यान्ह भोजन मिले। इसके साथ-साथ स्कूलों में पेयजल, सामान्य विद्यालय भवन, जर्जर न हो, शौचालय आदि बुनियादी सुविधा हो। शिक्षक समय पर स्कूल जाएं और ड्यूटी के दौरान शराब सेवन नहीं करें। शिक्षक पद के गरिमा के अनुरूप बच्चों के साथ अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। यदि किसी शिक्षक के विरूद्ध कोई शिकायत आता है तो उसकी जांच की जाएगी और जांच सही पाए जाने पर उनके विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश दिए कि सीजी बोर्ड या सीबीएसई बोर्ड में से किसी एक का सिलेबस पढ़ाएं। पालकों और बच्चों पर किसी प्रकार का बंधन नहीं होना चाहिए कि ड्रेस या पुस्तक किसी एक ही दुकान से खरीदें। फीस भी उतना ही लेंगे, जितने जरूरी हो। निजी स्कूलों के बस का फिटनेस सही होना चाहिए। ड्रायवर शराब पीकर वाहन नहीं चलाएं इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
कलेक्टर ने सभी शासकीय और निजी स्कूल प्रभारियों को कहा कि आरटीई के तहत बच्चों का एन्ट्री और नियमानुसार बच्चों का दाखिला लिया जाए। स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र भी समय पर बनाएं। युक्तियुक्तकरण के तहत जिन शिक्षकों ने अब तक पदस्थापना वाले स्कूलों में पदभार ग्रहण नहीं किया है तो वे शीघ्र पदभार ग्रहण करें। इसी प्रकार लम्बे समय तक नियम विरूद्ध अवकाश या अनुपस्थित रहता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर को कोसीर हाईस्कूल के शिक्षिका ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में बच्चों का लगभग 85 प्रतिशत बच्चों का परिणाम रहा। कलेक्टर ने पूछा कि किस तरह से यह शिक्षा व्यवस्था दी। शिक्षिका ने कहा कि वह प्रोजेक्टर के माध्यम से और क्लास जाकर नियमित रूप से बच्चों की मॉनिटरिंग की। कलेक्टर ने अन्य शिक्षकों, प्राचार्यों और प्रधान पाठकों से प्रेरणा लेने कहा। इस अवसर पर सभी ने ताली बजाकर हौसला अफजाई की।
नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल, जांच के बाद अधिकारियों से मांगी माफ़ी...
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलौनीकला के प्रभारी प्राचार्य मनोहर टोप्पो का नशे में धुत होकर विद्यालय आने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। सोमवार को विभागीय जांच टीम ने स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की, जिसके बाद टोप्पो को पद से हटाकर व्याख्याता कुमार चौहान को नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने की तैयारी चल रही है।
वीडियो में पेड़ के नीचे लेटे दिखे, बोलने में लड़खड़ाते नजर आए
वीडियो में प्राचार्य टोप्पो स्कूल परिसर में पेड़ के नीचे लेटे हुए दिखे और बातचीत के दौरान वे साफ तौर पर लड़खड़ाते हुए नजर आए। यह वीडियो 23 मई को सुशासन तिहार कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए शिकायती ज्ञापन के साथ सामने आया था।
जांच टीम की पूछताछ में मनोहर टोप्पो ने नशे की हालत में स्कूल आने की बात स्वीकार की और माफीनामा प्रस्तुत कर भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने का आश्वासन दिया। हालांकि, यह भी सामने आया कि वे नशे की लत के शिकार हैं, जिससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या वे छात्रों को सही दिशा दे पाएंगे?
कार्रवाई पर उठे सवाल
शिक्षा विभाग की जांच टीम की मौजूदगी में टोप्पो को हटाकर नया प्राचार्य नियुक्त करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या माफीनामा ही पर्याप्त है, या विभाग आगे कोई सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा?
इस पूरे घटनाक्रम ने शिक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब शिक्षकों से छात्रों के लिए आदर्श बनने की अपेक्षा की जाती है।
अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि शिक्षा विभाग इसे ‘माफ कर देने लायक गलती’ मानता है या इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करता है।
बिलाईगढ़ में रिश्तों का कत्ल: दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के लुकापारा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दामाद ने अपने ही ससुर की तलवार से हत्या कर दी। आरोपी ओमप्रकाश जांगड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी आए दिन शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद और मारपीट करता था। रविवार की रात फिर इसी तरह का झगड़ा हुआ। जब इसकी जानकारी ससुर रामगिलास खूंटे को मिली तो वे अपनी पत्नी के साथ दामाद के घर पहुंचे और बेटी को अपने साथ ले आए।
इस बात से नाराज होकर रात करीब 8 बजे ओमप्रकाश तलवार लेकर ससुर के घर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए बाहर बुलाने लगा। जब रामगिलास बाहर आए, तो आरोपी ने उनके सिर पर तलवार से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामगिलास को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
बरसात से पहले मौसमी बीमारियों से बचाव की तैयारी शुरू
संवेदनशील गांवों में दवा भंडारण और जागरूकता अभियान तेज
सारंगढ़ । बारिश के मौसम में डायरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी मौसमी बीमारियों की आशंका को देखते हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला की निगरानी में जिले के तीनों विकासखंडों में रिस्क जोन वाले गांवों की पहचान कर तैयारियां की जा रही हैं।
तीन कैटेगरी में चिन्हित किए गए संवेदनशील गांव
डायरिया प्रभावित गांव – पिछले तीन वर्षों में डायरिया के प्रकरण वाले 8 गांव
बाढ़ प्रभावित गांव –
बरमकेला: 23 गांव
सारंगढ़: 17 गांव
बिलाईगढ़: 10 गांव
पहुंच विहीन गांव – बारिश में पहुंच से दूर हो जाने वाले 11 गांव
इन सभी गांवों में 10 जून से पहले दवाओं का भंडारण, जल शुद्धिकरण सामग्री की आपूर्ति, और जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
19 कॉम्बैट टीम तैनात, फील्ड में होंगी एक्टिव
बारिश के दौरान तेजी से प्रतिक्रिया के लिए 19 कॉम्बैट टीमों का गठन किया गया है, जिनमें डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं। सूचना मिलते ही यह टीमें तत्काल प्रभावित गांव पहुंचेंगी।
वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय
मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए कूलर, गमले, पुराने टायर, छत की सफाई
नालियों में जला हुआ तेल या मिट्टी का तेल डालने की सलाह
मच्छरदानी का प्रयोग, खासकर मेडिकेटेड मच्छरदानी लगाने का सुझाव
जून माह को मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जा रहा है
जलजनित रोगों से बचने के लिए सुझाव
केवल उबला या शुद्ध पानी का सेवन करें
बासी या खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से बचें
सड़े-गले फल-सब्जियों और अस्वच्छ भोजन के सेवन से परहेज करें
सूचना तंत्र को बनाया जा रहा मजबूत
ब्लॉक स्तर से दैनिक रिपोर्टिंग
प्राइवेट अस्पतालों से समन्वय
गैर पंजीकृत चिकित्सकों पर निगरानी
सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या कॉम्बैट टीमों तक पहुंचे, इसके लिए समन्वय प्रणाली मजबूत की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निराला ने अपील की है कि आम नागरिक भी सतर्कता बरतें, स्वच्छता बनाए रखें और संदिग्ध लक्षणों पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। सभी के सहयोग से डायरिया, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों को रोका जा सकता है।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाअभियान, नशामुक्त हितग्राहियों को मिला प्रशस्ति पत्र
सारंगढ़ । विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में महाअभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्टर संजय कनोंजे के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ. आर. निराला के मार्गदर्शन में हुआ।
इस वर्ष की थीम रही: “Unmasking the appeal: Exposing industry tactics on tobacco and nicotine products” (“तंबाकू और निकोटिन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना”)
नशामुक्त हितग्राहियों को मिला सम्मान
इस अवसर पर जिला तंबाकू नशामुक्ति केंद्र से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन हितग्राहियों ने काउंसलिंग, निकोटिन पैच आदि के माध्यम से गुटखा, गुड़ाखू और तंबाकू की लत छोड़ी है। उन्होंने कहा कि दंत समस्याओं से परेशान होकर गुड़ाखू का प्रयोग करते थे, लेकिन चिकित्सा सलाह से उन्होंने फरवरी माह से सेवन बंद कर दिया।
तंबाकू से जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों पर दिया गया संदेश
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि तंबाकू का किसी भी रूप में उपयोग घातक है—चाहे वह धूम्रपान (बीड़ी, सिगरेट, हुक्का) हो या बिना धुएं वाला रूप (गुटखा, खैनी, गुड़ाखू)।
इसके सेवन से फेफड़े खराब होते हैं, मुंह का कैंसर और अल्सर होता है, भूख में कमी, चिड़चिड़ापन, हाई बीपी, हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियां होती हैं। गर्भपात, समय पूर्व प्रसव, नपुंसकता, बांझपन जैसे दुष्प्रभाव भी देखे गए हैं।
स्वस्थ समाज के निर्माण की अपील
अधिकारियों ने कहा कि तंबाकू से सिर्फ नुकसान होता है, कोई लाभ नहीं। इसके खिलाफ समाज को एकजुट होकर खड़ा होना होगा। कार्यक्रम डॉ. एफ. आर. निराला (CMHO), डॉ. दीपक जायसवाल (सिविल सर्जन), डॉ. आर. एल. सिदार (BMO, सारंगढ़), डॉ. बी. पी. शाय (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), विनय तिवारी (समाज कल्याण विभाग), डॉ. इन्दु सोनवानी (जिला नोडल अधिकारी, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम), जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि तंबाकू के खिलाफ लड़ाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की भागीदारी से ही सफल हो सकती है। समाज को तंबाकू मुक्त बनाकर ही स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य का निर्माण संभव है।
पूर्व सरपंच प्रतिनिधि 35 पाव अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
सार्वजनिक शौचालय में चल रहा था गोरखधंधा
बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई हुई है। भटगांव थाना प्रभारी विना यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हेतराम भारती को 35 पाव अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
दुकान की आड़ में चल रहा था अवैध धंधा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झुमरपाली नाला के पास स्थित पंचायत के सार्वजनिक शौचालय भवन के पीछे अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। वह दुकान की आड़ में इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था।
पंचायत भवन से अवैध कारोबार, उठे सवाल
हैरानी की बात यह है कि यह अवैध गतिविधि पंचायत के स्वामित्व वाले सार्वजनिक भवन से संचालित की जा रही थी। जिससे पंचायत की भूमिका और जवाबदेही पर भी सवाल उठने लगे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों ने सफाई देते हुए कहा कि आरोपी को पूर्व में चेतावनी नोटिस भी दी गई थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
भटगांव पुलिस ने आरोपी हेतराम भारती पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है और अवैध शराब जब्त कर ली गई है। थाना प्रभारी विना यादव ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ और मादक पदार्थों पर लगातार अभियान जारी रहेगा।
इलाके में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद गांव में खलबली मच गई है। एक ओर जहां पंचायत के भवन में इस तरह के गैरकानूनी काम को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है, वहीं पुलिस की सक्रियता की जनता ने सराहना भी की है।
भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए प्रशासन और पंचायत को मिलकर जवाबदेही तय करनी होगी, ताकि शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग न हो और ग्रामीणों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र में आपके बीच आकर परिवार सा महसूस कर रहा हूँ: मुख्यमंत्री साय
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । सुशासन तिहार के अंतिम चरण अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में उतरे। उन्होंने शासकीय हाईस्कूल परिसर के पास गुलमोहर पेड़ के नीचे अपनी चौपाल लगाई और योजनाओं की जानकारी लेते हुए आम ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों से मिलने का अवसर मिला। आप लोगो ने मुझे 3 बार इस क्षेत्र से सांसद चुना। आज आप सभी से मिलकर खुद को परिवार के बीच होने जैसा महसूस कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री साय ने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि पहले चरण में आवेदन लेने के पश्चात दूसरे चरण में लिए गए आवेदन पर कार्यवाही की गई। अब तीसरे चरण में सुशासन तिहार के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सरकार आपके गाँव में आई है। हमने बीते डेढ़ वर्षों में राज्य के लोगों के हित में कार्य किया है।
सुशासन तिहार एक तरह से हमारा रिपोर्ट कार्ड भी है और हमारी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का आंकलन करने का अवसर भी है। इसके माध्यम से हम योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति भी जान रहे हैं। हमारे अलावा मंत्री, सांसद, विधायक और मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुशासन तिहार में शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समय सभी गरीबो के लिए मुफ्त में और 1 रुपया में अनाज की व्यवस्था की गई। किसी को भूखे पेट नहीं सोने दिया गया। हमारी सरकार गरीबो का सम्पूर्ण ख्याल रखती है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के तहत किए गए सभी वादों को पूरा किया है।
सरकार ने शपथ लेते ही अगले दिन से केबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंद को आवास दिया जाएगा। आवास प्लस में जिनका नाम है उनको भी आवास दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसानों का वादा पूरा कर 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का निर्णय लिया। दो वर्ष से बकाया धान बोनस राशि भी दी। उन्होंने कहा कि 70 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वन्दन योजना की राशि उनके खाते में देकर आर्थिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का द्वार खोला। इस योजना से जो वंचित है उन हितग्राहियों का नाम भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले हितग्राहियों के हित में निर्णय लेते हुए प्रति मानक बोरा की राशि 4 हजार से 5500 रुपये किया गया। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रामलला दर्शन योजना प्रारंभ कर हितग्राहियों को रामलला का दर्शन कराया है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बड़े-बुजुर्गों की इच्छाओं को पूरा करने के उद्देश्य से बन्द हुई मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को प्रारंभ किया है। इस योजना से तीर्थ यात्रा के इच्छुक परिवार अपने पसंद के अन्य तीर्थ स्थल का लाभ उठा पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 24 अप्रैल से ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ की है। इस योजना से सभी ग्राम पंचायत जुड़ेंगे और ग्रामीणों को गाँव में ही बैंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अटल डिजिटल सेवा केंद्र में किसी भी योजना के हितग्राहियों को राशि निकालने में सुविधा होगी। किसी को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। अभी 1460 पंचायत में यह प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के सारे रास्ते बंद कर रही है। उन्होंने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री के साथ सरकार ने नामांतरण की प्रक्रिया को भी बहुत सरल किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पीएससी भर्ती की गड़बड़ी की जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही की है।
आने वाले दिनों में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीकों से नई भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देश को विकास की राह में आगे ले जाना चाहते हैं। राज्य में पारदर्शी सरकार के साथ सुशासन स्थापित करना चाहते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक केरा बाई मनहर, सत्ताधारी दल के नेता ज्योति पटेल, टीकाराम, संतोष चौहान, जगन्नाथ केशरवानी, दीनानाथ खूंटे, अजेश अग्रवाल, रामकुमार थूरिया, अजय गोपाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में कोई पैसा, सिफारिश नहीं चलेगा। यहां तक की मेरा सिफारिश भी नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने गाँव में बिजली की स्थिति, राशन दुकान में खाद्यान्न वितरण, महतारी वन्दन योजना के हितग्राही से राशि प्राप्त होने की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने किसानों को धान के अलावा मक्का, उडद,मूँग सहित अन्य लाभकारी फसल लेने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि धान के फसल में ज्यादा पानी लगता है। गर्मी के दिनों में बिजली की मांग भी बढ़ जाती है। इसलिए किसान अन्य फसल भी लें।
नाला में पुलिया, मंगल भवन,कन्या छात्रावास और पंचायत भवन की घोषणा की
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कनकबीरा में ग्रामीणों से संवाद के साथ ग्रामीणों की मांग पर कनकबीरा के आश्रित ग्राम नरगीखोल लात नाला पर पुलिया निर्माण, कनकबीरा में मंगल भवन निर्माण,कन्या छात्रावास और गोड़म में पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की।
सारंगढ़ के पूर्व विधायक को अपने पास बिठाया
ग्राम कनकबीरा में औचक निरीक्षण पर आए प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने जब गुलमोहर पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद प्रारंभ किया तो उनकी नजर नीचे बैठे सारंगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक शमशेर सिंह पर पड़ी। उन्होंने बड़े ही आत्मीयता के साथ मिलते हुए उन्हें अपने पास बुलाया और कुर्सी देकर पास बिठाया। पूर्व विधायक शमशेर सिंह से बातचीत कर मुख्यमंत्री ने हालचाल भी जानी। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह क्षेत्र में समाज सेवा का कार्य कर रहे हैं और मंदिर भी बनवाया है।
85 वर्षीय भागीरथी साहू को भेंट किया अपना साफा
ग्राम कनकबीरा में हेलीकॉप्टर उतरते देख लाठी के सहारे मुख्यमंत्री के चौपाल तक आए 85 साल के भागीरथी साहू भले ही भीड़ में मुख्यमंत्री को बोलते हुए देख नहीं पा रहे थे, वे उनको पूरी तन्मयता के साथ सुन रहे थे। चौपाल में संवाद खत्म होते ही मुख्यमंत्री साय ने जब भागीरथी साहू से भेंट की तो उन्होंने अपना हाल-चाल बताया। मुख्यमंत्री ने कंधे पर हाथ रखकर बहुत ही स्नेह के साथ भागीरथी से मुलाक़ात की। जाते-जाते मुख्यमंत्री ने अपने गले से साफा उतारकर भागीरथी साहू के गले में पहनाकर सम्मान प्रकट किया। मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों को की-रिंग भी भेंट की।
सीएम साय पहुंचे कनकबीरा, मंगल भवन और कन्या छात्रावास की घोषणा
सारंगढ़- बिलाईगढ़। जिले के कनकबीरा गांव में सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित जन चौपाल में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आगमन हुआ। सीएम का उड़न खटोला मंगलवार दोपहर कनकबीरा पहुंचा, जहां उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित जन चौपाल में आम नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी कीं।
जन चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विकास योजनाओं की लोगों को जानकारी देते हुए समीक्षा भी की गई।
मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान नरगीखोल (कनकबीरा) में लात नाला पर पुलिया निर्माण, कनकबीरा में मंगल भवन, कन्या छात्रावास तथा गोड़म में पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व कलेक्टर और एसपी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। जन चौपाल के उपरांत मुख्यमंत्री कनकबीरा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल विंध्यवासिनी माता मंदिर पहुंचे और माता का दर्शन किया। उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। स्थानीय लोगों में सीएम के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।
बिलाईगढ़ में आईपीएल सट्टा, 4 आरोपी गिरफ्तार
बिलाईगढ़ । आईपीएल सट्टा खेलवाने के आरोप में बिलाईगढ़ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर की जा रही सख्ती के तहत की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पवनी के सूखा तालाब, खजरी रोड के पास कुछ लोग ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खेल और खेलवा रहे हैं। सूचना पर तत्काल रेड कर रोशन साहू, अभिषेक साहू, गोविंद साहू और इंद्र साहू को पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन और सट्टा में उपयोग हो रहे बैंक खातों से ₹10,000.60 (दस हजार साठ पैसे) बरामद कर जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस की चेतावनी
बिलाईगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सट्टा, जुआ और अवैध ऑनलाइन गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।
चिरायु योजना : स्वास्थ्य शिविर में 41 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । जिले में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चिरायु योजना के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में बालाजी हॉस्पिटल रायपुर की विशेषज्ञ टीम ने शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चों की गहन जांच की।
शिविर में 41 बच्चों में जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि हुई, जो अत्यंत गरीब परिवारों से आते हैं और जिनके लिए बड़े संस्थानों में उपचार कराना संभव नहीं है। इन बच्चों में कमजोरी, थकान, विकास में बाधा जैसी समस्याएं देखी गईं। शिविर में उन्हें गंभीरता की जानकारी देकर चिरायु योजना के तहत शीघ्र उपचार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
इसके अलावा शिविर में:
9 बच्चे हड्डी रोग से पीड़ित
6 बच्चे नाक-कान-गला रोग से ग्रसित
2 बच्चों में आंखों की समस्या
20 बच्चों में दंत रोग
5 बच्चों में शिशु रोग संबंधी समस्याएं
3 बच्चों को फिजियोथेरेपी की आवश्यकता पाई गई
विशेषज्ञों की टीम में बालाजी हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. टी.डी. माखीजा (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ. सत्यम सोनी (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. शहजाद खान (हड्डी रोग विशेषज्ञ) सहित जिला अस्पताल के डॉ. रूपेंद्र साहू, डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ. इंदु सोनवानी, डॉ. भारत बघेल सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।
शिविर की सफलता में चिरायु टीम, जिला स्वास्थ्य विभाग और बालाजी हॉस्पिटल की सक्रिय भूमिका रही। जिले के सैकड़ों बच्चों को इससे बड़ी राहत मिली है और उन्हें बेहतर उपचार की दिशा में नया रास्ता मिला है।
साक्षात्कार कौशल परीक्षा आज
सारंगढ़ बिलाईगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु सेवा प्रदाताओं के भर्ती के लिए आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से आमंत्रित किए गए थे, जिनका पात्र अपात्र और मेरिट सूची 19 मई 2025 को जारी किया गया है। इन पदों पर मेरिट के आधार पर साक्षात्कार कौशल परीक्षा 26 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खेलभाटा मैदान के पास सारंगढ़ में आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि सेवा प्रदाताओं में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर, केस वर्कर, पैरालेगल पर्सनल वकील, पैरामेडिकल पर्सनल, साइको सोशल काउंसलर, ऑफिस असिस्टेंट विद कंप्यूटर नॉलेज, मल्टीपरपज स्टाफ कुक, सिक्योरिटी गार्ड शामिल है।
26 को साक्षात्कार कौशल परीक्षा आज
सारंगढ़ बिलाईगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के मिशन शक्ति अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु सेवा प्रदाताओं के भर्ती के लिए आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से आमंत्रित किए गए थे, जिनका पात्र अपात्र और मेरिट सूची 19 मई 2025 को जारी किया गया है। इन पदों पर मेरिट के आधार पर साक्षात्कार कौशल परीक्षा 26 मई 2025 को अपराह्न 3 बजे कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना खेलभाटा मैदान के पास सारंगढ़ में आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि सेवा प्रदाताओं में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर, केस वर्कर, पैरालेगल पर्सनल वकील, पैरामेडिकल पर्सनल, साइको सोशल काउंसलर, ऑफिस असिस्टेंट विद कंप्यूटर नॉलेज, मल्टीपरपज स्टाफ कुक, सिक्योरिटी गार्ड शामिल है।