छत्तीसगढ़ / सारंगढ़-बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ से कांग्रेस ने कविता लहरे को दी टिकिट
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशि की कई अटकले सामने आ रही थी। काँग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी करते हुए बिलाईगढ़ की प्रत्याशि की अटकलें साफ कर दी और श्रीमती कविता प्राण लहरे पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशि बनाया हैं।
जबकि सारंगढ़ विधानसभा में श्रीमती उत्तरी जांगड़े
वहीं सारंगढ़ विधानसभा में श्रीमती उत्तरी जांगड़े पर पुनः भरोसा जताया और उन्हें टिकिट दी है।