छत्तीसगढ़ / जशपुर
जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस-भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर में बोले जहां कांग्रेस वहां घोटाले होंगे। देश में पनडुब्बी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, कॉमन वेल्थ का घोटाला, मनरेगा में भी घोटाला कांग्रेस के समय में हुआ था। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार और लूट की गारंटी है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू हैं।
भाजपा प्रमुख ने भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ”उन्होंने (कांग्रेस ने) शराब, चावल, गोबर खरीद, शिक्षकों के तबादले और लोक सेवा आयोग की भर्ती में घोटाला किया। उन्होंने महादेव (महादेव सट्टेबाजी ऐप में कथित घोटाला) के नाम को भी नहीं बख्शा और घोटाला किया।”
नड्डा ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार असीम दास ने बताया कि चुनाव के लिए भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए गए थे।
ईडी ने शुक्रवार को कहा था कि फोरेंसिक विश्लेषण और एक ‘कैश कूरियर’ द्वारा दिए गए बयान से ‘चौंकाने वाले आरोप’ सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और यह जांच का विषय है।
एजेंसी ने कहा था कि कूरियर असीम दास से 5.39 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नड्डा ने आरोप लगाया, ”भ्रष्टाचार और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं। जहां कांग्रेस है, वहां भ्रष्टाचार, धोखा और लूट है।” उन्होंने कहा कि जहां भाजपा है, वहां विकास और प्रगति है।
राज्य में भाजपा उम्मीदवारों प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (कोटा सीट) और प्रणव मरपच्ची (मरवाही सीट) के पक्ष में लोगों से मतदान करने का आग्रह करते हुए, नड्डा ने कहा, ”जब आप भाजपा को वोट देंगे तो मोदी जी द्वारा विकास की पक्की गारंटी है। लेकिन यदि आप बघेल और कांग्रेस को दोबारा चुनेगे तो लूट की गारंटी पक्की है।”
राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा।
"भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जशपुर में किया चुनावी प्रचार, कांग्रेस और I.N.D.I.A पर जमकर निशाना साधा"
जशपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर पहुंचे. कार्यक्रम में विशेष जनजाति के पहाड़ी कोरवा के लोगों ने परंपरागत धनुष बाण देकर कार्यक्रम में उनका स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा ने जनसभा को सबोधित कर परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई. संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार और I.N.D.I.A पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो कहा गया वो मिला क्या ? नड्डा ने कहा कि हम परिवर्तन यात्रा इसलिए निकाल रहे हैं कि पहले भी हमने आप सबकी सेवा की है, आगे भी करेंगे, मोदी जी ने गरीब कल्याण की जो योजनाएं चलाई है, उसका लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से कहा कि जशपुर आकर भगवान बालाजी से प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए जो परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं वो सफल हो इसकी प्रार्थना की है. आगे कहा कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव महान नेता के साथ-साथ महान समाज सुधारक थे. वे देश को एकसूत्र में पिरोने वाले थे. 2003 में दिलीप सिंह जूदेव ने कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़कर फेंकने की अपनी मूंछ दांव पर लगाया, आज वो जहां भी होंगे उनकी आत्मा चाहती होगी कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बने.
वहीं जेपी नड्डा ने सीएम भूपेश बघेल पर कटाक्ष करते हुए लोगों से पूछा कि मेनिफेस्टो में जो कहा गया था वो मिला क्या ? क्या 4 मुफ्त सिलेंडर मिला. क्या भूमिहीनों को जमीन मिली ? भूपेश बघेल के हाथी दांत खाने के और दिखाने के और हैं. हम परिवर्तन यात्रा इसलिए निकाल रहे कि पहले भी हमने आप सबकी सेवा की है, आगे भी करेंगे. पीएम मोदी ने गरीब कल्याण की जो योजनाएं चलाई है, उसका लाभ लोगों तक पहुंचाएंगे. परिवर्तन यात्रा के समापन में पीएम मोदी बिलासपुर आएंगे, उनका आशीर्वाद मिलेगा. कोरोना और यूक्रेन की लड़ाई के कारण दुनियाभर में आर्थिक मंदी है, लेकिन हम लगातार बेहतर स्थिति में हैं. भारत में अतिगिरीबी 1 प्रतिशत से कम हुई है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव गरीब की तस्वीर बदलने का काम हुआ है. 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं. हर घर जल योजना में हर घर में पीने का शुध्द पानी पहुंचा रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ घर बन रहे है. 12 लाख घरों के कागजातों को सीएम भूपेश बघेल दिल्ली नहीं पहुंचने दे रहा. छत्तीसगढ़ में स्वच्छता अभियान के तहत 34.5 लाख बहनों को इज्जत घर देने का काम पीएम मोदी ने किया है. किसी को महिलाओं की चिंता नहीं थी. पीएम ने देश के 11 करोड़ बहनों को इज्जत घर दी है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछा है कि उनका सनातन पर क्या कहना है.
जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A अलाइंस एक मई को मुंबई में बैठक करता है. स्टालिन का बेटा सनातन धर्म का निरादर करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. फिर प्रियांक गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी सनातन धर्म का अपमान करते हैं. राहुल गांधी चुप है, सनातन धर्म का अपमान का एजेंडा माता सोनिया और राहुल गांधी को सौंपा गया है. तुम कहते हो तुम मोहब्बत की दुकान चलाते हो, वहां नफरत सामान बिकता है. क्यों कांग्रेस पार्टी चुप है, मुझे पूछना है भूपेश बघेल से की आपका क्या कहना है. क्या आप कांग्रेस पार्टी के साथ हो. आदिवासी राष्ट्रपति के जी 20 के निमंत्रण में भूपेश बघेल नहीं गए, क्या ये जनजातीय समाज का अपमान नहीं है ?
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जिन्होंने गौ माता नहीं छोड़ी वो आपको छोड़ेंगे क्या ? एक मुख्यमंत्री सीडी कांड में बेल में और उनका सचिव जेल में है. ऐसी सरकार को बचाना है क्या ? ऐसी सरकार को उखाड़ फेंको और कमल का फूल खिला दो, यही रास्ता है.
"भाजपा नेताओं ने मां खुड़ियारानी गुफा में की पूजा, जशपुर में परिवर्तन यात्रा का दिया आगाज"
जशपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा के पहले आज बगीचा की पहाड़ियों पर स्थित मां खुड़ियारानी गुफा में भाजपा नेताओं ने आदिवासियों की कुल देवी के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना की. कठिन रास्ते से बारिश के बीच गुजरते हुए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, रणविजय सिंह जूदेव व अन्य भाजपा नेता मंदिर पहुंचे थे.
आदिवासी कुल देवी की पूजा-अर्चना के बाद भाजपा नेता जशपुर के लिए रवाना हुए. रणविजय सिंह जूदेव जशपुर में बाला जी मंदिर में माता खुड़िया रानी के आशीर्वाद को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगे. भगवान बाला जी की पूजा-अर्चना और दिलीप सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रणजीता स्टेडियम में आम सभा का आयोजन होगा. आम सभा सम्पन्न होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा परिवर्तन यात्रा को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
आदिवासियों की कुल देवी के दर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल, लोकसभा सांसद गोमती साय, पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, प्रदेश भाजपा मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे.