छत्तीसगढ़ / जशपुर

नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक से स्वागत कर पाठयपुस्तक एवं गणवेश किए वितरण

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को शासकीय हाईस्कूल बगिया में मॉ सरस्वती की पूजा कर राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सत्र 2024-25 में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्राचार्यों और अभिभावकों को नये शिक्षा सत्र के शुभारंभ और शाला प्रवेशोत्सव की बधाई दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय बालिकाओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया। साथ ही विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण की, विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया और नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक से स्वागत कर पाठयपुस्तक, गणवेश एवं जाति प्रमाण-पत्र वितरण किए। साथ ही मेधावी एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को पुस्कार वितरण एवं उत्कृष्ट पलाकों का सम्मान किया। 

राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम शासकीय हाईस्कूल बगिया में वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रभारी मंत्री ओ.पी.चौधारी, संसदीय क्षेत्र रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  उपेन्द्र यादव, जनपद पंचायत कांसाबेल अध्यक्ष कमल साय, जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, ग्राम पंचायत बगिया सरपंच राजकुमारी देवी, सहित अन्य जनप्रतिधि, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक, पालक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 

Leave Your Comment

Click to reload image