छत्तीसगढ़ / कोरबा
17 मार्च को कलेक्टर जनदर्शन का नहीं होगा आयोजन
कोरबा । कलेक्ट्रेट में प्रति सप्ताह सोमवार को आयोजित होने वाला कलेक्टर जनदर्शन इस सोमवार 17 मार्च को नहीं होगा। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से जनदर्शन/जनचौपाल कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।
कोरबा में एचटीपीएस स्विच यार्ड में भीषण आग, बिजली उत्पादन ठप
कोरबा । हसदेव ताप विद्युत संयंत्र (एचटीपीएस) के स्विच यार्ड में लगी भीषण आग ने बिजली उत्पादन को ठप कर दिया है। इस घटना के चलते संयंत्र की दो यूनिट पूरी तरह से बंद हो गई हैं। प्रारंभिक आकलन के मुताबिक, आगजनी और महत्वपूर्ण उपकरणों को हुए नुकसान से तकरीबन 10 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।
तीन यूनिट प्रभावित, 920 मेगावाट उत्पादन ठप
आगजनी की वजह से हसदेव विद्युत ताप परियोजना की तीन यूनिट प्रभावित हुई हैं, जिनमें यूनिट 3, 4 और 5 शामिल हैं। तकनीकी खराबी के चलते इन यूनिटों में बिजली उत्पादन रुक गया, जिससे 920 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। गर्मी के बढ़ते प्रभाव और मौसम विभाग द्वारा जारी यलो अलर्ट के बीच यह स्थिति बिजली संकट को और गहरा सकती है।
ट्रांसफार्मर जलकर खाक, बिजली संकट की आशंका
जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद इसकी लपटों ने बिजली संयंत्र के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे यह पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने के कारण संयंत्र में उत्पन्न बिजली को ग्रिड में भेजने से पहले उपयुक्त करंट में बदलने की प्रक्रिया बाधित हो गई है। यह तकनीकी दिक्कत बिजली आपूर्ति बहाल करने में बड़ी चुनौती बन सकती है।
एक यूनिट चालू, दो अब भी बंद
हसदेव ताप विद्युत गृह परियोजना के मुख्य अभियंता (सीई) प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि स्विच यार्ड में इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण तीन यूनिटों का उत्पादन ठप हो गया था। कड़ी मशक्कत के बाद एक यूनिट को पुनः चालू कर दिया गया है, लेकिन दो यूनिट अब भी बंद हैं। विशेषज्ञों की टीम क्षति का आकलन कर रही है और मरम्मत कार्य जारी है।
राज्य में भीषण गर्मी और बिजली संकट की संभावना को देखते हुए अधिकारी जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने की कोशिशों में जुटे हैं।
6 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस
कोरबा । भारत सरकार द्वारा ऐग्री स्टेक कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र एवं किसानों के रिकार्ड को डिजीटल किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को प्रदान किया जा सके।
इसी कड़ी में जिले के किसानों का भी तहसील वार पंजीयन किया जा रहा है। किसानों के ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा बैठक लेकर लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। कृषक पंजीयन कार्य में आपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर वसंत ने 6 तहसीलदार पोड़ी उपरोड़ा- विनय देवांगन, अजगरबाहर- लीला धर ध्रुव, करतला- राहुल पांडेय, पाली- सूर्य प्रकाश केशकर, पसान- वीरेन्द्र श्याम, भैसमा- के.के लहरे को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। सभी तहसलीदारों को कृषक पंजीयन के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क हादसे में आरक्षक की मौत
कोरबा । कोरबा में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, आरक्षक नाइट ड्यूटी के लिए थाना जा रहा था। इस दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। वह बहुत देर तक लहुलुहान होकर सड़क पर पड़ा रहा। 112 की टीम मौके पर पहुंची और अस्तपताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नाइट शिफ्ट में जा रहा था थाना
मिली जानकारी के अनुसार, आरक्षक भूपेंद्र कंवर दीपका थाना में पदस्थ था। शुक्रवार को रात वह नाइट शिफ्ट में थाना जा रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। मृतक कटघोरा का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।
मुआवजा लेकर परिसम्पत्ति खाली नहीं करने वालों पर की जा रही कार्यवाही
ग्राम वासियों को 7 दिवस के भीतर कब्जा हटाने के दिए गए निर्देश
कोरबा । प्रशासन द्वारा आज कटघोरा विकासखंड के ग्राम मलगांव में शासकीय एवं निजी परिसंपत्तियों को बुलडोजर चलाकर हटाने की कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि ग्राम मलगांव के निवासियों द्वारा मुआवजा ले लिया गया है किंतु परिसंपत्तियों से अभी तक अपना कब्जा खाली नहीं किया गया है। जिससे एसईसीएल दीपका का कोल साइड का विस्तार नहीं हो पा रहा है।
कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह के निर्देशन में तहसीलदार दीपका अमित केरकेट्टा एवं एसईसीएल दीपका की टीम द्वारा ऐसे व्यक्तियों की परिसंपत्तियों को हटाने की कार्यवाही की गई। साथ ही ग्राम के सभी निवासियों को 07 दिवस का नोटिस जारी कर सभी को 07 दिवस के अंदर अपना कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए हैं। सात दिवस के पश्चात परिसंपत्तियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी ।
आमजनों की सहभागिता से स्वच्छता की रैंकिंग में कोरबा को पहले पायदान पर ले जाना हमारी प्राथमिकता : कलेक्टर
कलेक्टर ने ली निगम के अधिकारियों की बैठक, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विगत वर्ष हुए सर्वेक्षण में प्राप्त कमियों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता आमजनमानस से जुड़ा हुआ प्रयास है और इसमें होने वाले कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, इसलिए स्वच्छता के कार्यों में आमजन मानस की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने गंदगी फैलाने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं पर जुर्माना लगाने, शहर के मुख्य मार्गों सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से लगने वाले दुकानों, ठेलों को हटाते हुए व्यवस्थित ढंग से लगाने और गंदगी फैलाने से रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि स्वच्छता शहर की सुंदरता के अलावा स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ है, इसलिए आमजनों, स्कूली विद्यार्थियों के भीतर स्वच्छता की भावना सदैव के लिए विकसित हो, हमारा शहर निरन्तर स्वच्छ बना रहें, इस दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों के संबंध में निगम द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों को निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मिशन मोड पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में अपने कोरबा शहर को उच्च पायदान पर ले जाना, हम सभी के लिए प्राथमिकता का विषय है, अतः इस दिशा में किसी भी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों, प्रभारी अधिकारियों, अभियंताओं व स्वच्छता कार्यो से जुड़े अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों व व्यवस्थाओं की बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान निगम के अधिकारियों द्वारा इस दिशा में अभी तक किए गए कार्यो व तैयारियों का प्रस्तुतीकरण कलेक्टर के समक्ष किया गया। कलेक्टर श्री वसंत ने निगम क्षेत्र में स्थित सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों में निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अंतिम रूप से सुनिश्चित कराने और साफ-सफाई, स्वच्छता संबंधी संदेश, दिव्यांगजनों के रैम्प, पाईप रेलिंग, वाशबेसिन, मिरर, हैण्डवाश, सॉप, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, शिकायत पंजी, डस्टबिन सहित निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एस.एल.आर.एम. सेंटरों की साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन से जुड़े कार्यो की नियमित मानीटरिंग करने, सेंटरों में लघु उद्यानिकी, डेंटिंग, पेटिंग, ब्यूटीफिकेशन व वहॉं की स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने,डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक घर से नियत समय पर अपशिष्ट का संग्रहण अनिवार्य रूप से किया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि शहर के जी.व्ही.पी.स्थलों को समाप्त करते हुए इन सभी स्थलों का सौंदर्यीकरण कर साफ-सुथरा रखने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों, आवासीय क्षेत्रों व स्लम बस्तियों में दिन में साफ-सफाई के कार्य अनिवार्य रूप करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरूवा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, अजीत तिग्गा, अखिलेश शुक्ला, तपन तिवारी, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, राकेश मसीह, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, पीयूष राजपूत, सुनील टांडे, विवेक रिछारिया, आकाश अग्रवाल, विपिन मिश्रा, सुशील चन्द्र सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करें-
कलेक्टर ने स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी घर और समाज से जुड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गठित इको क्लब को सेंसेटाइज करने और कक्षा मॉनीटरों को अभियान से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को कचरा प्रबंधन वाले स्थानों का विजिट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पोस्टर, रंगोली सहित अन्य रचनात्मक कार्यों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को स्वच्छता से जोड़ते हुए अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उद्यानों, सार्वजनिक शौचालयों की निरन्तर सफाई, सार्वजनिक उपक्रमों के माध्यम से कॉलोनियों मे स्वच्छता रखने, सिगड़ी जलाकर धुआं फैलाने वालों पर कार्यवाही करने के संबंध में भी निर्देश दिए।
सफाई कर्मियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री वसंत ने सफाई कार्य करने वाले कर्मचारियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने और समाज में प्रतिष्ठा दिलाने की दिशा में कार्य किया जाना जरूरी है, इसलिए सफाई कर्मियों सहित उनके परिवार को योजना का लाभ मिले। गंभीर बीमारियों पर उपचार, मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु सहायता प्रदान करने की दिशा में भी कलेक्टर ने डीएमएफ, सीएसआर से सहयोग की बात कही। कलेक्टर ने मैन्युअल रिक्शे से घरों से कचरा उठाने वाले सफाई कर्मियों के लिए बैटरी चलित वाहन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी का होगा उपयोग
कलेक्टर श्री वसंत ने कई महत्वपूर्ण स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर नजर रखने और कार्यवाही करने के लिए सीसीटीवी का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताते हुए शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुए प्रस्ताव बनाने के निर्देश निगमायुक्त को दिए।
कलेक्टर ने की अपील, स्वच्छता में हो सबका सहयोग
कलेक्टर अजीत वसंत ने आमनागरिकों, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों के साथ-साथ समस्त कोरबावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता व सहयोग दें, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थलों में कचरा न डालें, यह संकल्प लें कि न तो वे खुद गदंगी करेंगे और न ही किसी अन्य गदंगी करने देंगे। उन्होने आग्रह करते हुए कहा है कि घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों से उत्सर्जित गीले व सूखे अपशिष्ट को पृथक-पृथक डस्टबिन में संग्रहित करके रखें तथा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण हेतु उनके यहॉं पहुंचने वाली स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों के रिक्शें में ही पृथक-पृथक उक्त कचरे को दें, स्वच्छता के प्रति खुद भी सतर्क रहें तथा दूसरों को भी इस हेतु जागरूक करें।
कलेक्टर ने अवैध रूप से प्राप्त शासकीय पट्टे को किया निरस्त
कलेक्टर न्यायालय में सुनवाई करते हुए अविधिमान्य होने के कारण की कार्यवाही
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्ट्रेट न्यायालय में सुनवाई करते हुए श्री प्रेमदास पिता मंगलदास को अवैध रूप से प्राप्त शासकीय पट्टे को निरस्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसमा तहसील के ढोंगदरहा निवासी आवेदक अमृत लाल पिता सखाराम द्वारा पट्टा निरस्त किये जाने हेतु शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायालय कलेक्टर कोरबा में प्रकरण दर्ज कर विधिवत जांचोपरांत न्यायालयीन कार्यवाही करते हुए मौका स्थल में भौतिक कब्जा नहीं होने के कारण ग्राम-ढोंगदरहा प0ह0नं0-34 तहसील भैंसमा स्थित ख0नं0 571 रकबा 0.648 हे0 भूमि पर श्री प्रेमदास पिता मंगलदास को प्राप्त अवैध शासकीय पट्टा को न्यायालय कलेक्टर कोरबा द्वारा निरस्त किया गया है।
12वीं की इतिहास विषय का परीक्षा सम्पन्न
कोरबा । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2025 के अंतर्गत 12वीं बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हो गया है। जिले में परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों पर नियंत्रण लगाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन कर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 06 मार्च 2025 को हायर सेकेडंरी स्कूल के इतिहास, व्यवसाय, कृषि विज्ञान के तत्व व गणित, ड्राइंग व पेंटिंग विषय का परीक्षा संपन्न हुआ। उक्त विषयों की परीक्षा हेतु कुल 3264 दर्ज बच्चों में से 3229 विद्यार्थी उपस्थित एवं 35 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें इतिहास विषय में 884 दर्ज बच्चों में 869 उपस्थित व 15 अनुपस्थित, व्यवसाय विषय में 2109 दर्ज बच्चों में उपस्थित 2094 व 15 अनुपस्थित, कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित विषय में 267 दर्ज बच्चों में उपस्थित 262 व 5 अनुपस्थित, ड्राइंग एवं पेंटिंग विषय में 4 दर्ज बच्चों में सभी उपस्थित रहे।
उक्त परीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत दल क्रमांक 01 द्वारा सेजेस सिंघिया, सेजेस बिंझरा, सेजेस तुमान, सेजेस जटगा, सेजेस लैंगा, सेजेस पसान का, दल क्रमांक 02 द्वारा सेजेस गिधौरी, सेजेस सोहागपुर, सेजेस करईनारा, सेजेस उमरेली, सेजेस जर्वे का, दल क्र. 03 द्वारा सरस्वती सीतामणी, ज्योति मिशन, कोरबा टी.डब्लू.डी., सेजेस कन्या साडा, प्रयास स्कूल डींगापुर का, दल क्रमांक 04 द्वारा सरस्वती बांकी मोंगरा, ज्ञानोदय जंगल साईड, अशास घुडदेवा, सेजेस बांकी मोंगरा, सेजेस अरदा, सेजेस ढेलवाडीह का, दल क्रमांक 05 द्वारा शा.उ.मा.वि. पडनिया, शा.उ.मा.वि. कुदुरमाल, शा.उ.मा.वि. कनकी कुल 25 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्वक परीक्षा संचालित हुआ एवं एक भी नकल प्रकरण नहीं रहा।
पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश, अंतिम अवसर
आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने विद्यार्थियों से की गई अपील
कोरबा । पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2025-26 अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु मंगाए गए आवेदनों में कार्यालय को अधिकांश विद्यार्थियों के (एसडीएम/तहसीलदार द्वारा जारी) वर्तमान आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र व कक्षा चौथी की अंकसूची प्राप्त नहीं हुई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा अंतिम अवसर प्रदान करते हुए विद्यार्थियों एवं पालकों को संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से संपर्क कर सभी आवश्यक दस्तावेज 10 मार्च 2025 तक कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में एक दिवसीय उद्यमिता शिविर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक निति 2024-30 स्थायी पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट रियायतें एवं छूट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री ने रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण सेवा क्षेत्र में ऋण सुविधा अनुदान के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्यान्न उन्नयन योजना के अंतर्गत विस्तृत जानकारी पॉवर पॉइंट में प्रस्तुति के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस शिविर में 75 प्रतिभागी उपस्थित रहें।
जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक टी.आर. कश्यप द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अरूणेन्द्र मिश्रा द्वारा योजनांतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में एक दिवसीय उद्यमिता शिविर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक निति 2024-30 स्थायी पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क छूट रियायतें एवं छूट के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री ने रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण सेवा क्षेत्र में ऋण सुविधा अनुदान के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्यान्न उन्नयन योजना के अंतर्गत विस्तृत जानकारी पॉवर पॉइंट में प्रस्तुति के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस शिविर में 75 प्रतिभागी उपस्थित रहें।
जिला व्यापार एवं उद्योग के महाप्रबंधक टी.आर. कश्यप द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित किया गया। लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अरूणेन्द्र मिश्रा द्वारा योजनांतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित होने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
ट्रक ने स्कूटी सवार नाबालिग को कुचला, मौत
कोरबा । तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नशे में धुत ट्रक चालक की लोगों ने जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची 112 की टीम ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई।
घटना उरगा थाना अंतर्गत कोरबा सक्ती मार्ग पर भैसमा बाजार चौक के मुख्य मार्ग पर रात करीबन 9 बजे घटित हुई. तेज रफ्तार नियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते हुए दीवार से जा टकराई। ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार नाबालिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बेंदरकोना निवासी 16 वर्षीय परमेश्वर कंवर अपने परिजनों के साथ भैसमा के एक कपड़ा दुकान में कपड़ा लेने आया हुआ था। परिजन कपड़ा ले रहे थे, वहीं मृत नाबालिग बाहर स्कूटी में बैठकर मोबाइल चला रहा था। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक परमेश्वर को ठोकर मारते हुए दीवार से जा टकराई।
500 में सिलेंडर तो दिया नहीं और शराब से कमाई बढ़ा रही सरकार
कोरबा । लोकसभा क्षेत्र की लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा सदन में प्रस्तुत किए गए बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में युवा, बेरोजगार, किसानों और आमजनों के लिए क्या कुछ है? सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
बढ़ती महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो गया है। महंगाई को कम करने बजट में किसी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है। मोदी की गारंटी को लेकर सत्ता में आई भाजपा की सरकार ने महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी।
सरकार को डेढ़ साल होने जा रही है लेकिन भाजपा के लोग बताएं ंकि किस महिला को 500 रुपए में सिलेंडर दिए हैं। सांसद ने कहा कि शराब बंदी का ढोंग रचने वाली भाजपा सरकार शराब में नई-नई स्कीम लाकर अपना खजाना भरने का काम कर रही है।
सांसद ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में भी कुछ नहीं दिखता है। कोरबा में महिला थाना और नशामुक्ति केंद्र खोले जाने का सांसद ने स्वागत किया है।
कोरबा और सक्ती जिले में हाथियों का उत्पात
कोरबा । वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में घूम रहे 6 हाथियों ने तीन किसानों के धान की फसल को चौपट कर दिया। इस रेंज में दो हाथी धरमजयगढ़ वनमंडल से पहुंचे हैं, जो गितकुवारी के आसपास घूम रहे हैं। 6 हाथियों का झुंड चिकनीपाली के जंगल में है।
यहां अब हाथियों की संख्या 14 हो गई है। करतला रेंज से हाथी सक्ती जिले से फिर वापस आ गए हैं। यह गांव दोनों जिले की सीमा में है। कुदमुरा क्षेत्र में किसान धान की फसल लेते हैं।
ग्रामीणों को रात के समय रखवाली करने से मना किया गया है। इसकी वजह से ही फसल को चौपट कर रहे हैं। वनमंडल कटघोरा में 50 हाथी घूम रहे हैं। हाथियों का झुंड केंदई रेंज के चोटिया डंपिंग क्षेत्र में ही है।
प्रतीक्षा सूची से होगी मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदां पर भर्ती
कोरबा। स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय कोरबा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्टाफ नर्स के 25, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट 2, रेडियोग्राफर के 01, ड्रेसर के 01 वे चतुर्थ वर्ग के 25 पदों पर भर्ती की जानी है। उक्त पदों की तत्कालीन पूर्ति हेतु कलेक्टर द्वारा जिला खनिज न्यास मद से भरे जाने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया है।
कलेक्टर के निर्देशन में स्टाफ नर्स, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, रेडियोग्राफर व ड्रेसर के पद की पूर्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोरबा के द्वारा जिला खनिज न्यास मद से उक्त पदों पर पूर्व विज्ञापित पदों के प्रतीक्षा सूची से की जाएगी तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती विशेष पिछड़ी जनजाति के अभ्यार्थियों से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय कोरबा में विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे।
पाली महोत्सव का शुभारंभ आज ,उद्योग मंत्री होंगे शामिल
कोरबा । जिला प्रशासन द्वारा पाली महोत्सव 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को महोत्सव का शुभारंभ शाम 7 बजे से पाली महोत्सव मैदान ग्राम पंचायत केराझरिया में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य श्रम व उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन शामिल होंगे।
इस दौरान महोत्सव की अध्यक्षता सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत अध्यक्ष नगर पंचायत पाली श्री अजय जायसवाल एवं सरपंच केराझरिया श्रीमती गिरजा सत्यनारायण पैंकरा शामिल होंगे।
शुभारंभ समारोह 26 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाम 6ः30 बजे से श्री सुनील सोनी प्रस्तुति देंगे। रात्रि 08 बजे से मैथिली ठाकुर अपनी सुरों की छठा बिखेरेंगी। साथ ही छाऊ नृत्य मयूरभेज एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। अगले दिन 27 फरवरी 2025 को शाम 06ः30 बजे से छत्तीसगढ़ी गायक श्री दिलीप षड़ंगी अपनी प्रस्तुति देंगे। रात्रि 08 बजे बॉलीवुड सिंगर शान अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही कत्थक नृत्य एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। पाली महोत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 26 फरवरी को साइकिल रेस व 27 फरवरी को वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है।
समापन समारोह 27 फरवरी को -
पाली महोत्सव 2025 का समापन समारोह 27 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे मुख्य अतिथि उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के आतिथ्य में किया जाएगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, महापौर नगर निगम श्रीमती संजू देवी राजपूत, अध्यक्ष नगर पंचायत पाली श्री अजय जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत केराझरिया श्रीमती गिरजा सत्यनारायण पैंकरा के विशिष्ट आतिथ्य में किया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्यों के तृतीय चरण के चुनाव परिणाम घोषित
कोरबा । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत कोरबा जिले में तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ। इस चरण में जनपद पंचायत कटघोरा में 2 एवं जनपद पंचायत पाली में 3 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए ग्रामीण मतदाताओं ने बैलेट के माध्यम से मतदान किया।
मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया और उन्हें सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।
घोषित परिणामों के अनुसार, जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से श्रीमती सुषमा रवि रजक, क्षेत्र क्रमांक 6 से विनोद कुमार यादव, क्षेत्र क्रमांक 7 से श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, क्षेत्र क्रमांक 8 से श्रीमती माया रूपेश कंवर तथा क्षेत्र क्रमांक 9 से कौशल नेटी विजयी घोषित हुए। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, उपसंचालक पंचायत जूली तिर्की, निर्वाचन में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।