छत्तीसगढ़ / कोरबा
बाराती गाड़ी डिवाइडर से टकराई, 6 लोग घायल
कोरबा। बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा एनएच रोड पर तेज रफ्तार बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर में जा घुसी. हादसे में बच्चे समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए. जिसमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया कि बांगों थाना क्षेत्र के ग्राम मोरगा नेशनल हाइवे पर बारातियों से भरी बोलेरो डिवाइडर में जा घुसी. हादसे के बाद वाहन फसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला गया. बोलेरो पर महिला समेत बच्चे आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे. हादसे में सभी घायल हुए हैं. वहीं चार की हालत बेहद गंभीर है. सभी घायलों कटघोरा के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से चार लोगों को रेफर कर दिया गया है. मामले की बांगो पुलिस जांच कर रही है.
भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी से मिले 11 लाख रुपए
कोरबा । प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही है. इस कड़ी में कोरबा जिले में पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके की गाड़ी से 11 लाख रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने धारा 102 के तहत पैसा जब्त कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन की जब जांच की गई तो उसमें 11 लाख रुपए रखे मिले. पुलिस द्वारा जिस समय कार्रवाई की जा रही थी, उस दौरान रामदयाल उइके स्वयं गाड़ी में मौजूद थे. संदेह प्रकट किया जा रहा है कि यह रुपए मतदाताओं के मध्य वितरित किए जाने थे। भाजपा के एक कद्दावर नेता की गाड़ी से रुपए बरामद होने की खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
कोरबा में बीजेपी नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर ED का छापा
कोरबा । भारतीय जनता पार्टी नेता और व्यवसायी गोपाल मोदी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। शुक्रवार सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने उनके सीतामणि स्थित निवास पर रेड डाली है। घर के दोनों तरफ दरवाजे से टीम अंदर घुसी। पांच सदस्यीय टीम ने उनके ठिकाने पर दबिश दी है।
गोपाल मोदी के घर के दोनों दरवाजे बंद कर टीम जांच में जुटी है। किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर और बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गई है। गोपाल मोदी राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने छापा मारा है। ईडी की टीम तीन वाहनों में पहुंची है।
बता दें वर्तमान में गोपाल मोदी बीजेपी के जिला कोषाध्यक्ष हैं।
15 किलो जेवर, 10 लाख नगद जब्त
कोरबा। पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 15 किलो से ज्यादा सोने-चांदी का जेवर और नगद जब्त किया है जिसमें हरदी बाजार थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट पर 15.087 किलो ग्राम सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार बताई जा रही है।
वहीं बांगो थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान करीब 10 लाख रुपये नगद जब्त किया है जिसमें बांगो थाना पुलिस ने 8 लाख और मानिकपुर चौकी ने 2 लाख रुपये नगद जब्त किया है।
पुलिस देर रात तक कार्रवाई करती रही। बता दें कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना-चौकिया को वाहन जांच का निर्देश दिए है। जिसके तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
मछली चोरी करने वाले उपसरपंच को जेल
कोरबा । खमगड़ा जलाशय से मछली चोरी के आरोप पुलिस ने ग्राम पंचायत राजाआमा के उपसरपंच कमल यादव और उसके भाई रमेश यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया।
न्यायालय ने इन्हें जेल भेज दिया है। खमगड़ा जलाशय परियोजना के आदिवासी मछुआ सहकारी समितियों के अध्यक्ष गुपाब पैंकरा, उपाध्यक्ष शंकर यादव ने जलाशय से मछली के साथ रंगे हाथ ग्राम पंचायत के उपसरपंच कमल यादव और उसके भाई रमेश यादव को पकड़ा था। इसकी लिखित शिकायत करते हुए कोतबा चौकी में कार्रवाई की मांग की गई थी।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने आरोपी उपसरपंच कमल यादव व रमेश यादव के खिलाफ 151,107,116,(3) के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
चौकी प्रभारी नारायण साहू ने बताया कि उपसरपंच और उसके भाई के खिलाफ अलग अलग शिकायत मिली थी। समिति का आरोप था कि लीज की अवधि समाप्त होने के बाद भी जलाशय से मछली चोरी की जा रही है।
कोरबा : संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही प्रारंभ, उड़नदस्ता टीम कर रही वाहनों की जांच संपत्ति के विरूपण रोकने अधिकारियों को निर्देश मीडिया सेंटर बनाया गया
कोरबा 09 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, इस दृष्टिकोण से यह सुनिश्चित किया जावे कि जिले में किसी संपत्ति का विरूपण न हो। यदि कोई संपत्ति विरूपित करता है तो तत्काल समक्ष में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने व विरूपण हटाने की कार्यवाही करें। यदि आपके अधीनस्थ किसी संपत्ति विरूपित पाई जाती है और आपके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो यह समझा जाएगा कि सार्वजनिक संपत्ति विरूपण में संबंधित अधिकारी की आपराधिक सहभागिता है तथा आपके विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने विरूपण पर की गई कार्यवाही की निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने संपत्ति विरूपण की कार्यवाही हेतु निगरानी दल गठित कर जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप और नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई को नोडल अधिकारी बनाया है। विधानसभावार भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के निर्देशानुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् विभिन्न राजनीतिक दलों सहित अवैध रूप से लगे बैनर पोस्टर तथा दीवार लेखन आदि के विरूद्ध संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसी तरह नगर पालिक निगम कोरबा, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों में भी संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही की जा रही है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् जिले में उड़नदस्ता दल द्वारा निर्धारित स्थानों पर वाहनों की जांच प्रारंभ कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। विभिन्न चेकपोस्टों पर टीम द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही निगम,मंडल सहित राजनीतिक पदाधिकारियों को दिए गए सरकारी वाहन वापस अधिग्रहित कर लिए गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् मीडिया में निर्वाचन संबंधी आवश्यक सूचना प्रदानकरने मीडिया सेंटर प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया कक्ष स्थापित कर अधिकारियों की ड्युटी लगाई गई है।
कोरबा रफ़्तार का कहर, कार की चपेट में बाइक एक की मौत, दूसरा घायल
CG ROAD ACCIDENT: कोरबा। जिले के उरगा-हाटी मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद राहगीरों ने डायल 112 को इसकी सुचना दी.

पेड़ से टकराई बस, 12 यात्री घायल
कोरबा. जिले में आत एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गया, जिसमें 12 यात्री घायल हुए हैं. वहीं हेल्पर को गंभीर चोट आई है. यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिंझरा में हुआ. घायलों को एंबुलेंस से कटघोरा अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा.

मिली जानकारी के मुताबिक, सामने आ रहे ट्रेलर और बाइक के आने से कोरबा से पेंड्रा जाने वाली बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 12 यात्री घायल हुए हैं. वहीं बाइक सवार भी घायल है. स्थानीय लोगों ने डायल 112 को हादसे की सूचना दी. इसके बाद डायल 112 व कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कटघोरा अस्पताल लाया.
कटघोरा वनमंडल अंतर्गत कि घटना : बेबी एलीफेंट की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप आला अधिकारी मौके पर पहुंचे...
कोरबा। कटघोरा वनमंडल अंतर्गत जटगा वन परिक्षेत्र के नागोई गांव के सालिया भाटा में बेबी एलीफेंट (baby elephant) की मौत हो गई है. इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है. बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.
कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि घटना लगभग रात 3:00 बजे की है. जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली. जहां तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली गई और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है.
CG में चरम पर गुंडईः शराब के नशे में सामाजिक कार्यकर्ता से मारपीट, खाकी ने आरोपियों की पैदल रैली निकालकर निकाली हेकड़ी…
कोरबा. जिले में 3 युवकों ने शराब के नशे में समाजिक कार्यकर्ता से मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
