सौतेले पिता ने शराब के नशे में की 4 वर्षीय बेटे की हत्या, गिरफ्तार
कोरबा। कोरबा जिले के पहरी पारा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने अपने चार साल के बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी मिलते ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उरगा थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम मंजीत कुर्रे है, जो पहरी पारा का निवासी है। बताया जा रहा है कि मंजीत ने कुछ महीने पहले रामशिला नामक महिला से प्रेम विवाह किया था और वह उसे और उसके बेटे को अपने घर में रखता था। मंजीत अक्सर अपनी पत्नी से बच्चे को दादा-दादी के पास छोड़ने की मांग करता था, जिसके कारण उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
घटना शनिवार रात की है जब मंजीत शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने अपनी पत्नी से कहा, "तेरी जान है बेटा," और इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। गुस्से में आकर मंजीत ने अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया और फिर बाहर खेल रहे चार साल के बेटे बिहान को पटक-पटक कर मार डाला।
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी मंजीत कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।