ब्लॉक कांग्रेस किरंदुल ने एडीआरएम ईस्ट कॉस्ट रेलवे को सौंपा ज्ञापन कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर घेरा रेलवे को
किरंदुल. ईस्ट कॉस्ट रेलवे के एडीआरएम का किरंदुल दौरा था, विगत कई दिनों से किरंदुल में हो रही भारी बारिश के चलते रेलवे कॉलोनी भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है जिससे स्थानीय रहवासियों में काफ़ी रोस था जो एडीआरएम के सामने देखने को मिला सालों से रेलवे की नालियो की सफ़ाई ना होने के कारण पानी सड़को से होता हुआ लोगो के घरों में घुस रहा है इसलिए ब्लॉक कांग्रेस किरंदुल ने बबलू सिद्दीक़ी और राजू रेड्डी के नेतृत्व में एडीआरएम को स्टेशन में रोककर ज्ञापन दिया और अविलंब सभी माँगो को पूरी करने को कहा ।
सफ़ाई के अलावा एक्सप्रेस ट्रेन जो पहले किरंदुल से विसाखापत्तनम को चलती थी उसे दंतेवाड़ा से चलाया जा रहा है, जिससे किरंदुल बचेली से जाने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ख़ासकर मरीज़ों को जो इलाज हेतु विशाखापतनम जाते है वो नहीं जा पा रहे है,
स्कूली बच्चों को पहले एनएमडीसी द्वारा बस की सुविधा दी जाती थी जिसे बिना किसी कारण के बंद कर दिया गया है जिससे भारी बरसात में बच्चो को स्कूल जाने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसकी माँग भी लोगों द्वारा की गई जिसे लेकर मौक़े में उपस्थित जीएम प्रोडक्शन एनएमडीसी राजा कुमार जी को एडीआरएम ने तुरंत ही निवेदन करके तुरंत बस सुविधा शुरू करने को कहा ।
इसके साथ रेलवे की ख़ाली पड़ी ज़मीनों में बड़े बड़े पेड़ पौधे उग आये है जिनमे साँप बिच्छुओ का ख़तरा हमेशा बना रहता है तथा असामाजिक तत्वों का अड्डा भी बना हुआ है जिसका तत्काल निराकरण की बात कही गई।
इसके साथ रेलवे कॉलोनी में अन्य सुविधाओं जैसे पार्क वगेरह की भी माँग की गई । एडीआरएम द्वारा सभी माँगो को तत्काल व्यवस्था से पूरी करने की बात कही गई ।
पुरे कार्यक्रम में बबलू सिद्दीक़ी राजू रेड्डी के साध रेलवे वार्ड से पार्षद दिनेश प्रसाद पार्षद राजू कुंजाम, कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष बाल सिंह कश्यप के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।