मनोरंजन
पावेल गुलाटी ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनीत एक्शन-थ्रिलर DEVA में शामिल हुए हैं।
मुश्किलों में किरदार!
ज़ी सिनेमा पर होने जा रहा है वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘बवाल’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर....
सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में हर्षद की हाई-सोसाइटी दिवाली पार्टी की योजना बनाने के लिए, प्रसिद्ध अभिनेत्री मोनाज़ मेवावाला सेनोरिटा कपूर के रूप में शामिल हुईं
चंद मिनटों में खुशी से गम तक: सोनी सब के वंशज में, अंजलि तत्रारी ने एक गहन और चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस पर विचार व्यक्त किया
इंडियन आइडल सीज़न 14’ में, साधना सरगम ने खुलासा किया कि उन्हें ‘सरगम’ उपनाम कैसे मिला
एंड पिक्चर्स पर ‘चुप’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ जबर्दस्त रोमांच और सनी देओल की एक्शन-पैक्ड परफॉर्मेंस के लिए हो जाइए तैयार!
जानिए शेमारू उमंग के शो 'श्रवणी' की चंद्रा यानी अभिनेत्री आरती सिंह ने कैसे मनाई दिवाली!
दिल छू लेने वाली पारिवारिक फिल्म ‘सब मोह माया है’, आ रही है सबसे पहले टीवी पर, ज़ी अनमोल सिनेमा पर
खादिम ने शुरू किया 'दिल में दिवाली पैरों में खादिम' अभियान
~ दिवाली के लिए उत्पादों की फेस्टिव रेंज का भव्य प्रदर्शन ~
नवंबर, 2023: देश के दूसरे सबसे बड़े खुदरा फुटवियर कंपनी खादिम इंडिया ने त्योहार की ख़ुशियों को दोगुना करने के लिए शुरू किया दिवाली अभियान, 'दिल में दिवाली पैरों में खादिम'। यह अभियान रोशनी के त्योहार दिवाली की ख़ुशियाँ मनाने के लिए खास तौर पर पूरे परिवार के लिए डिज़ाइन किए गए ब्रांड के उत्सव संग्रह (फेस्टिव कलेक्शन) को आपके समक्ष उपस्थित करता है। इसके अलावा त्योहार को और बड़ा बनाने के लिए ब्रांड अपने उपभोक्ताओं की ख़ुशियों के लिए आकर्षक ऑफर भी पेश कर रहा है।
यह अभियान अपने ग्राहकों को यह भरोसा दिलाता है कि उनका प्रिय फुटवियर ब्रांड सभी के लिए एक छत के नीचे नए फैशन के फुटवियर और एक्सेसरीज़ लेकर आया है। कंपनी ने अपने प्राथमिक ब्रांड खादिम और उसके उप ब्रांड ब्रिटिश वॉकर, लजार्ड, टर्क, शेरोन, क्लियो, सॉफ्टटच, पीआरओ (PRO), बोनिटो और एड्रियाना के तहत जूते की अपनी फेस्टिव रेंज लॉन्च की है। साथ ही उपभोक्ताओं के लिए 1000 रुपये और उससे अधिक की खरीदारी पर इन स्टोर ऑफर भी शुरू किए है।
'दिल में दिवाली पैरों में खादिम' अभियान विशेष रूप से इस बाज़ार के लिए तैयार किया गया है। पेश की गई फेस्टिव रेंज सही बजट में उपलब्ध, सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली है जो किसी भी उत्सव में पोशाक के साथ मेल खाएगा। उपभोक्ता पूरे परिवार के लिए विशाल रेंज में से अपनी पसंद का जूते और सहायक उपकरण चुन सकते हैं।
इस अभियान को प्रिंट अभियान, मूवी थिएटर विज्ञापन, ओओएच (आउट ऑफ होम एडवरटाइजिंग), इन-स्टोर कम्युनिकेशन और डिजिटल प्रचार के कई तत्वों के माध्यम से और भी जीवंत बनाया गया है
ड्रामा और कॉमेडी से रोशन दिवाली के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि ज़ी अनमोल सिनेमा टीवी पर पहली बार लेकर आ रहा है फिल्म ‘बैड बॉय’
एक खुशमिजाज लड़का और एक अमीर उच्च-शिक्षित लड़की... जहां दोनों को हो जाता है एक दूसरे से प्यार! मशहूर निर्देशक राजकुमार संतोषी की इस खास पेशकश के साथ जबर्दस्त ड्रामा, तरह-तरह के जज़्बातों, कॉमेडी और जोरदार एक्शन की दुनिया से रूबरू होने के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि ये सभी खूबियां राजकुमार संतोषी स्टाइल में कर रही हैं आपका इंतजार! इस दिवाली, टीवी पर पहली बार देखिए फिल्म ‘बैड बॉय’, सोमवार 13 नवंबर को शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी अनमोल सिनेमा पर। इसमें रघु के रोल में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और रितुपर्णा की भूमिका में अमरिन कुरेशी की जोड़ी है।
इस फिल्म में जॉनी लीवर, सास्वत चटर्जी, राजेश शर्मा और राजपाल यादव जैसे दिग्गज कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं, साथ ही मिथुन चक्रवर्ती भी एक विशेष रोल में हैं।
इस फिल्म में रघु का आकर्षक किरदार निभा रहे नमाशी चक्रवर्ती ने टीवी पर पहली बार यह फिल्म दिखाए जाने को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर करते हुए कहा, “बैड बॉय एक दिलचस्प कहानी है, जिसमें कई रोमांचक मोड़ हैं। यह ऐसी फिल्मों में से एक है, जिन्हें देखना मुझे बहुत पसंद है। ऐसे शानदार कलाकारों के साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला। अपने पिता के साथ पर्दे पर आना कुछ ऐसा है जो हर कलाकार का ख्वाब होता है। मुझे इस बात की खुशी है कि अब बैड बॉय देश भर के घरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को बड़ी लगन और मेहनत से बनाया गया है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक भी इस फिल्म का उतना ही मजा लेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाते हुए आया।”
अमरिन कुरेशी कहती हैं, “मुझे उस पल का बेसब्री से इंतजार है, जब दर्शक अपने घरों में ‘बैड बॉय’ देखेंगे। यह किरदारों पर आधारित एक हास्य फिल्म है, जो आखिरी तक आपको खूब हंसाएगी। राजकुमार सर, मिथुन सर और पूरी टीम के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है और अब टीवी पर पहली बार इस फिल्म के प्रसारण के साथ हमें और ज्यादा लोगों तक पहुंचने का मौका मिला है। ‘बैड बॉय’ एक खास फिल्म है और मैं चाहती हूं कि सभी लोग इसे देखें।”
मिथुन चक्रवर्ती, जिन्होंने इस फिल्म में एक छोटा-सा रोल निभाया है, कहते हैं, “बैड बॉय के साथ अपने बेटे नमाशी को सिनेमा की दुनिया में कदम रखते देखकर मैं बेहद गर्व महसूस करता हूं। यह हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी का मौका है और इसके लिए मैं जितनी खुशी ज़ाहिर करूं, कम है। जहां तक ‘जनाबे अली’ गाने में मेरी खास मौजूदगी की बात है, तो नमाशी के साथ पर्दे पर नजर आना मेरे लिए बड़ा खुशनुमा अनुभव था। मैं यह बताते हुए बेहद उत्साहित हूं की बैड बॉय टीवी पर पहली बार ज़ी अनमोल सिनेमा पर दिखाई जाने वाली है। यह हमारे प्रशंसकों के लिए एक खास सौगात है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह रोमांटिक हास्य फिल्म देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाते हुए आया। यह नमाशी के एक शानदार सफर की सिर्फ एक शुरुआत है और मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं कि उसका करियर किस तरह आगे बढ़ता है। आपके प्यार और सहयोग के लिए आप सभी का शुक्रिया।”
राजकुमार संतोषी के खास अंदाज़ वाली इस कॉमेडी फिल्म में उनकी सारी खूबियां मौजूद हैं। एक खुशमिजाज और नासमझ रघु और एक पढ़ी-लिखी उच्च शिक्षित और सीधी-सादी लड़की रितुपर्णा को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, लेकिन रितुपर्णा के अड़ियल पिता बनर्जी को यह रास नहीं आता। रघु उन्हें मनाता है कि वो रितुपर्णा को एक आराम की ज़िंदगी दे सकता है, लेकिन बनर्जी रघु की योजनाएं नाकाम करने में जुट जाता है और रघु उन सभी चुनौतियों को पार करता है। रघु की शरारती हरकतों और उसकी गरीबी के चलते बनर्जी भले ही उसे बैड बॉय समझता है लेकिन इस फिल्म में एक ऐसा पल भी आता है जब प्यार का असली इम्तेहान होता है। और रघु वही करता है जो सिर्फ एक सोने जैसे खरे दिल वाला गुड बॉय ही करने की हिम्मत रखता है।”
देखना ना भूलें टीवी पर पहली बार ‘बैड बॉय’, सोमवार 13 नवंबर को शाम 7 बजे, ज़ी अनमोल सिनेमा पर और शुक्रवार 17 नवंबर को दोपहर 3 बजे ज़ी सिनेमा और ज़ी सिनेमा एचडी पर।
एण्डटीवी और उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रयास ‘आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश’ बनाने के लिये
YRF 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से टाइगर 3 की स्क्रीनिंग करेगा, एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होगी!
'जब भी कैटरीना और मैं एक साथ गाना करेंगे तो लोगों की उम्मीदें आसमान छू जाएंगी!' : साल-कैट टाइगर 3 के लेके प्रभु का नाम पर देश को नचाने के लिए तैयार हैं जो की कल सुबह ११ बजे आएगा।
अमीषा पटेल | गदर 2
रवि तेजा की उपस्थिति मुझे डराती थी -टाइगर नागेश्वर राव की सह-कलाकार गायत्री भारद्वाज
एन्टरटेनमेंट से भरा सप्ताह!
एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के साथ इस सप्ताह मनोरंजन का तड़का देखने के लिये तैयार हो जाइये। एण्डटीवी के ‘दूसरी मां‘ की कहानी के बारे में बताते हुये कृष्णा ने कहा, ‘‘यशोदा (नेहा जोशी) प्रॉपर्टी के कागजात जला देती है और दादाजी (सुनील दत्त) कृष्णा (आयुध भानुशाली) का हाथ थामे घर में कदम रखते हैं। बाकी लोग भी तेजी से उनके पीछे आते हैं। कामिनी (प्रीति सहाय) और अरविंद (मयंक मिश्रा) कृष्णा को घर में कदम रखने से रोकने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन रणधीर (दर्शन दवे) उन्हें बताते है कि अब वो कुछ भी नहीं कर सकते, क्योंकि संपत्ति के कागजात जलकर राख हो चुके हैं। एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, दादाजी यशोदा को अशोक (मोहित डागा) के चैम्बर के पेपर्स किराये पर देने के लिये सौंपते हैं। रात को कामिनी कृष्णा को बहकाने की कोशिश करती है और उसे घर छोड़कर जाने के लिये कहती है। हालांकि, तभी दादाजी दवाई लेकर कमरे में पहुंचते हैं और कामिनी से बाहर जाने के लिये कहते हैं। दादाजी और कृष्णा के बीच इस गहरे जुड़ाव को देखते हुये अरविंद, बंसल और कामिनी कृष्णा को घर से बाहर निकालने की साजिश रचते हैं और उसे गुप्ता निवास से बाहर फेंकने की योजना बनाने में जुट जाते हैं।‘‘
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की कहानी के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘हप्पू (योगेश त्रिपाठी) राजेश (गीतांजलि) के लिये करवाचैथ का व्रत रखने का वादा करता है। हालांकि, कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) उसे ऐसा करने से मना कर देती है, क्योंकि वह पतियों द्वारा पत्नियों के लिये उपवास रखने में विश्वास नहीं करती। बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) हप्पू के सामने अपनी निराशा जाहिर करता है और आरोप लगाता है कि उसकी वजह से ही उसकी पत्नी बिमलेश (सपना सिकरवार) उसे व्रत रखने के लिये जोर दे रही है। बेनी के गुस्से को शांत करने के लिये हप्पू उसे खाना खिलाने के लिये एक रेस्टोरेंट लेकर जाता है। लेकिन उनकी वह शाम बेहद अलग होती है और वे बहुत ज्यादा शराब पी लेते हैं और खाना खाना भूल जाते हैं। अगले दिन उनकी नींद उनकी पत्नियों द्वारा उपवास की याद दिलाने के साथ खुलती है। कटोरी अम्मा को हप्पू के व्रत के बारे में पता चल जाता है और वह उसका उपवास तुड़वाने एवं उसकी कोशिशों पर पानी फेरने की योजना बनाती हैं।‘‘ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की कहानी के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘जमतारेश्वर नाम का एक ठग विभूति (आसिफ शेख) को नकली कॉल करके किसी से पैसे निकलवाते हुये देखता है। विभूति के इस हुनर से प्रभावित होकर जमतारेश्वर उसे अपने धोखाधड़ी के बिजनेस में एक जॉब ऑफर करता है, जहां वे लोगों को नकली काॅल करके स्कैम करते हैं। बाद में विभूति टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जैदी) को भी अपने साथ मिला लेता है और वे इस अवैध कारोबार की शुरूआत करते हैं। इस बीच अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) तिवारी को एक वित्तीय सुझाव देती है और उसकी बात सुनकर वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) के नाम पर एक अकाउंट खोलता है, ताकि टैक्स बचा सके और कई वित्तीय लेनदेन कर पाये। विभूति और उसकी टीम अंगूरी को काॅल करते हैं और उससे पांच लाख रूपये ठगने में कामयाब होते हैं।‘‘
देखिये ‘दूसरी मां‘ रात 8:00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10:00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!