मनोरंजन

रहस्यमय तरीके से लापता हो गये अटल  अटल (व्योम ठक्कर) और कृष्णा बिहारी (आशुतोष कुलकर्णी) जब राजमहल का रुख करते हैं,

 रहस्यमय तरीके से लापता हो गये अटल  अटल (व्योम ठक्कर) और कृष्णा बिहारी (आशुतोष कुलकर्णी) जब राजमहल का रुख करते हैं, तो सुदर्शन त्रिपाठी (माधव अभ्यंकर) उन्हें रोक देता है और कहता है कि राजा से शिकायत करके उन्हें कोई फायदा नहीं मिलने वाला क्योंकि कोई भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता। हालात एक नाटकीय मोड़ ले लेते हैं, क्योंकि अटल रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया है। इस बारे में बताते हुये कृष्णा देवी ऊर्फ नेहा जोशी ने कहा, ‘‘जब अटल और कृष्ण बिहारी अगले दिन राजा के महल से वापस लौटते हैं, तो सुदर्शन उनसे पूछता है कि उन्होंने राजा से क्या शिकायत की। अटल उसे बताता है कि उसने उसके खिलाफ राजा से कोई शिकायत नहीं की है और वहां से चला जाता है। तोमर सुदर्शन से वादा करता है कि वह अटल की कोशिशों पर पानी फेरने के लिये किसी भी हद तक जायेगा। सुदर्शन तोमर से कहता है कि वह अटल को कामयाब होने से रोकने के लिये कोई जरूरी कदम उठाये। इस बीच कृष्ण बिहारी अपने परिवार वालों को बताते हैं कि राजा ने अटल की तारीफ की है और सच के लिये उसे संघर्ष को जारी रखने के लिये प्रोत्साहित किया है। वहीं नाराज सुशीला बुआ लड़कियों और उनके माता-पिता से मिलती है और उन्हें बताती है कि उनकी बेटियों ने कबाड़ीवाले से अटल का बैग खरीदा है और उसे वापस किया है। लड़कियों के माता-पिता उनको फटकार लगाते हैं, लेकिन वह अपना बचाव करती हैं और कहती हैं कि उन्हें अटल और उसकी पढ़ाई की चिंता है। तभी सुदर्शन वहां पहुंच जाता है और उन्हें धमकी देता है कि उन्हें पता नहीं है कि वे किससे उलझ रही हैं। लड़कियां सुदर्शन के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं और कहती हैं कि अटल एकमात्र शख्स है, जो उन्हें और उनकी शिक्षा को सपोर्ट करता है। वे अटल से भी मिलती हैं और उससे वादा लेती हैं कि वह उनकी पढ़ाई पूरी करने में उनकी मदद करेगा। सुदर्शन लड़कियों के माता-पिता को धमकी देता है कि वे अपनी बेटियों को अटल से दूर रखें, वरना अंजाम काफी बुरा होगा। अगले दिन अटल लापता हो जाता है और उसकी जोर-शोर से तलाश शुरू हो जाती है। सुदर्शन वहां आता है और परिवार वालों से कहता है कि वे उसे ढूंढ़ने में अपना समय बर्बाद न करें। गुस्से में कृष्णा देवी सुदर्शन का कॉलर पकड़ कर उसे धक्का दे देती हैं।‘‘  देखते रहिये ‘अटल‘, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर.

Leave Your Comment

Click to reload image