छत्तीसगढ़ / सुकमा
शासकीय परिसरों में राजनीतिक गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध
सुकमा । नगरपालिका निर्वाचन 2024-25 की घोषणा 20 जनवरी 2025 हो चुकी है, एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इस अवधि के दौरान कोई भी राजनीतिक दल के व्यक्ति, मंत्रीगण, सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) के पदाधिकारी आदि निर्वाचन प्रचार के कार्य से शासकीय अथवा अर्द्धशासकीय सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस में निर्वाचन प्रचार अथवा राजनीतिक यात्रा के उद्देश्य से न तो ठहर सकते है और न ही वहां पर राजनीतिक गतिविधि कर सकते है।
पात्रता अनुसार तथा उपलब्धता अनुसार उन्हें सर्किट हाऊस, रेस्ट हाऊस, गेस्ट हाऊस उपलब्ध कराया जा सकता है, किन्तु इस हेतु निम्न कार्यवाही किया जाये जैसे- उनसे निर्धारित राशि जमा कराकर विधिवत रसीद दी जाये, टेलीफोन हेतु पृथक रजिस्टर रखा जाये तथा किये गये काल्स की निर्धारित राशि वसूल की जाये, भोजन इत्यादि की व्यवस्था नहीं की जाये, किसी प्रकार की राजनैतिक बैठक अथवा विचार विमर्श नहीं करने दिया जाये और एक रजिस्टर रखा जाये जिसमें आगन्तुक का नाम, पता, यात्रा का प्रयोजन, ली गई राशि, इत्यादि कर समस्त ब्यौरा अंकित किये जाये।
जब कभी भी निर्वाचन प्रेक्षक या राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी उपरोक्त अभिलेखों की मांग करते है तो उन्हें रिकार्ड उपलब्ध कराया जाये। इसके साथ ही शासकीय, अर्द्धशासकीय सर्किट हाऊस, रेस्ट हाऊस, गेस्ट हाऊस, आफिसर्स मेस इत्यादि का आरक्षण, जिला मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं जिला सत्कार अधिकारी सुकमा और अन्य स्थानों पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
कक्षों के आरक्षण में निम्नानुसार प्राथमिकता निर्धारित की जाती है- जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक और छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग पदाधिकारी एंव उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारी को प्राथमिकता दिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों, प्रेक्षकों आदि के लिए कमरे सदैव आरक्षित रखें जायें। इसके उपरान्त यदि कक्ष उपलब्ध होता है तो अन्य व्यक्तियों को उल्लेखित प्रक्रिया अनुसार आरक्षित किया जा सकता है। यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया समापन दिनांक तक सम्पूर्ण सुकमा जिले में प्रभावशील रहेगा।
शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध
सुकमा । नगरपालिका निर्वाचन 2024-25 के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन के नियमित विभाग, निगम, उपक्रम के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर 20 जनवरी 2025 से नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 संपन्न होने तक प्रतिबंध लगाया जाता है।
अतिआवश्यक होने पर कार्यालय प्रमुख (जिन्हें सामान्य स्थिति में अवकाश स्वीकृत करने की अधिकारिता है) 01 दिवस का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे, परन्तु मुख्यालय छोडने की अनुमति नहीं देंगे। 01 दिवस से अधिक अवकाश स्वीकृति एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति हेतु कार्यालय प्रमुख, अनुशंसा सहित मूल आवेदन पत्र कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।
जैसे की उपरोक्तानुसार कोई भी कर्मचारी, अधिकारी बिना अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्राप्त किये, मुख्यालय से प्रस्थान नहीं करेंगे। किसी भी बीमारी के संबंध में अवकाश आवेदन पत्र के साथ जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा। इसके साथ ही अवकाश अवधि में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को पत्र/आदेश तामील करवाने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
घर-घर जाकर किया जाएगा पीएम आवास 2.0 का सर्वे
सुकमा । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रारंभ किया गया है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में निवासरत गरीब व बेघर पात्र परिवारों हेतु सभी के लिए पक्का आवास के लक्ष्य को प्राप्त करना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत, मंत्रालय के क्रियान्वयन में 2024-25 से 2028-29 तक वृद्धि किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत आवासों के निर्माण हेतु नया मापदंड तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत मोटरयुक्त तिपाहिया व चौपहिया वाहन। मशीनीकृत तिपाहिया व चौपहिया कृषि उपकरण। 50 हजार रुपए अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड।
ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो। सरकार के पंजीकृत गैर कृषि उद्यम परिवार। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य 15 हजार से अधिक कमा रहा है। आयकर देने वाले परिवार।व्यवसाय कर देने वाले परिवार। ऐसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो। ऐसे परिवार जिसके पास 05 एकड़ या इससे अधिक असिंचित भूमि हो। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वर्ष 2018 में तैयार की गई आवास प्लस के सूची के अनुसार छुटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा तथा नये मापदण्ड के आधार पर सभी पात्र परिवारों को आवास प्लस सूची में शामिल किया जावेगा।
विदित हो कि सर्वे करने वाले प्रगणक का पंजीयन आवास सॉफ्ट पोर्टल पर अनिवार्य कर दिया गया है। सर्वे करने के लिए तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को प्रगणक बनाया गया है।
शासन के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत सभी पात्र परिवारों का सर्वे कार्य आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है। अगर किसी कारण से सर्वे हेतु कोई पात्र परिवार छुट जाता है तो हितग्राही ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं आवास मित्र से संपर्क कर अपना सर्वे कार्य पूर्ण करा सकते है। पात्र हितग्राही स्वयं आवास प्लस मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के समाधान के लिए संबंधित जनपद एवं ग्राम पंचायत के सचिव से सीधा संपर्क किया जा सकता है।
फेरोमोन ट्रैपरू मक्का की फसल को सैनिक कीट से बचाने का कारगर उपाय
सुकमा। जिले के किसान इन दिनों मक्का की फसल में सैनिक कीट (फॉल आर्मी वार्म) के बढ़ते प्रकोप से चिंतित हैं। इस कीट के कारण फसलों को गंभीर नुकसान हो सकता है। किसानों ने समस्या की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के
विशेषज्ञों को दी, जिसके बाद छिन्दगढ़ विकासखंड के ग्राम चिपुरपाल और पुजारीपाल में कृषि वैज्ञानिकों ने प्रभावित क्षेत्रों
का सर्वे किया। सर्वेक्षण के दौरान पाया गया कि फॉल आर्मी वार्म की इल्ली का आक्रमण फसलों पर अधिक हो चुका है। कृषि विज्ञान केंद्र के पौध रोग विशेषज्ञ राजेंद्र प्रसाद कश्यप और कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार सिदार व परमेश सिंह सोरी ने किसानों को इस कीट के लक्षण और प्रभाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कीट
अमेरिका से मक्का और अन्य फसलों में फैलने वाला एक प्रमुख कीट है, जिसका वैज्ञानिक नाम स्पोडोप्टेरा फ्रुजीपरड़ा है।
मक्का की फसल में इस कीट का प्रकोप 20-25 दिन की अवस्था में शुरू होता है और 30-45 दिन की अवस्था में यह अधिक नुकसान पहुंचाता है। विशेषज्ञों ने किसानों को सुझाव दिया कि इस समस्या से निपटने के लिए फेरोमोन ट्रैप का उपयोग एक प्रभावी और किफायती समाधान है। फेरोमोन ट्रैप एक सरल उपकरण है जो मादा कीट की गंध का उपयोग करके नर कीटों को आकर्षित करता है। इन ट्रैप में नर कीट फंस जाते हैं, जिससे उनकी संख्या नियंत्रित होती है और फसल को नुकसान से बचाया जा सकता है। किसान यह ट्रैप आसानी से खाद-बीज की दुकानों से खरीद सकते हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर फेरोमोन ट्रैप का उपयोग करने से फसल को भारी नुकसान से बचाया जा सकता है और किसानों को आर्थिक रूप से राहत मिलती है। कृषक मित्र लच्छू राम भोयर, रमेश कश्यप व रत्न नाग ने फ़ेरोमैन ट्रैप की सराहना की।
सुकमा में 7 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा । जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली वर्ष 2024 में दुलेड़ के पास पिकअप वाहन के सामान को लूटपाट कर वाहन में आग लगा कर क्षति पहुंचाने की घटना में शामिल रहे थे। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में चिंतागुफा थाना पुलिस बल एवं कोबरा 203 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई शामिल थी।
एसपी किरण चव्हाण ने आज बुधवार को जानकारी दी है कि नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सली उपस्थित की सूचना पर 13 जनवरी को चिंतागुफा थाना से जिला बल एवं कैम्प मेटागुड़ा से 203 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु दुलेड़, मेटागुड़ा एवं एर्रनपपल्ली व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान कर ग्राम दुलेड़ के जंगल पहाड़ क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर छिपने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सात व्यक्तियों को पकड़ा।
पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ करने पर अपना सोड़ी हिड़मा पिता स्व. हड़मा (कृषि कमेटी सदस्य पीनाचंदा) 55 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, माड़वी चंदू पिता स्व. हड़मा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 48 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम भीमा पिता स्व. आयतू (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 50 वर्ष, निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुरबताया।
अन्य पकड़े गए आरोपितों में सोड़ी सोमड़ा उर्फ सोमनाथ पिता स्व. पोज्जा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 26 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी बुधराम पिता स्व. भैस्कू (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 55 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी कोसा पिता स्व. सोड़ी पोज्जा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 34 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम हिड़मा पिता मड़कम मासा (एर्रनपपल्ली आरपीसी डीकेएमएस सदस्य) 22 वर्ष निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर शामिल हैं। सभी ने नक्सल संगठन में उक्त पदों पर कार्य करना बताया। आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करने पर वर्ष 2024 में कैम्प दुलेड़ के लिये जा रहे पिकअप वाहन से ले जा रहे सामान को लूटपाट कर वाहन को आगजनी कर क्षति पहुंचाने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ रहना स्वीकार किया गया।
घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध पंजीबद्ध है। पकडे़ गये नक्सली घटना कारित करने के पश्चात विगत एक वर्ष से फरार चल रहे थे। उक्त नक्सली आरोपितों को 14 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
आत्मसमर्पण के बाद मुख्यमंत्री के समक्ष दो जोड़े ने की जीवन की नई शुरुआत
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दो पूर्व माओवादी जोड़े विवाह बंधन में बंधे
सुकमा । नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और पुनर्वास की नीति से राज्य सरकार की योजनाएं सकारात्मक परिणाम दिखा रही हैं। सुकमा मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री प्रवास कार्यक्रम में स्टालों के अवलोकन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और नक्सल पुनर्वास योजना के तहत आत्मसमर्पित दो पूर्व माओवादी जोड़ों ने अपने जीवन की नई शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने इन जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नव विवाहिता जोड़े में गगनपल्ली निवासी मौसम महेश और डुब्बामरका निवासी हेमला मुन्नी ने एक-दूसरे का हाथ थामा। वहीं दूसरे जोड़े के रूप में कन्हाईपाड़ निवासी मड़कम पाण्डू और निवासी सल्लातोंग रव्वा भीमे ने भी विवाह के बंधन में बंधकर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया। महिला एव बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 50 हजार की राशि दी जाती है, जिसमें 07 हजार की सिंगार सामग्री, 08 हजार विवाह की व्यवस्था एवं आयोजन के लिए और 35 हजार की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में दी जाएगी।
राज्य सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से मिली प्रेरणा :
लगभग बारह साल से नक्सल संगठन से जुड़े रहने के बाद मौसम महेश, मड़कम पाण्डू ने और हेमला मुन्नी ने नौ साल तक, रव्वा भीमे ने छरू साल संगठन में रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर और नियद नेल्लानार योजना ने आत्मसमर्पित माओवादियों को मुख्यधारा में लौटने और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। इन योजनाओं के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को न केवल रोजगार और शिक्षा के अवसर दिए जा रहे हैं, बल्कि उनके पुनर्वास के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
राजनीतिक दलों और पत्रकारों को एफएलसी कार्यक्रम में किया गया आमंत्रित
सुकमा । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 संपन्न कराये जाने हेतु म्टड मशीनों को एफएलसी कार्यक्रम किया जाना है। आयोग के निर्देशानुसार 13 जनवरी को प्रातः 9 बजे तहसील परिसर में स्थित ईवीएम गोदाम सुकमा में एफएलसी कार्यक्रम किया जाना है। जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और पत्रकारों को निर्धारित तिथि व समय में तहसील कार्यालय इवीएम गोदाम सुकमा में उपस्थित होने निवेदन किया गया है।
कोंटा महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
सुकमा । शासकीय नवीन महाविद्यालय कोंटा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 12 जनवरी को युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को ष्राष्ट्रीय युवा दिवस 2025ष् के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी के तैल्यचित्र में दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण प्रो. शशिकांत ध्रुवे समाजशास्त्र एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं स्वंयसेवकों से कहा कि हम स्वामी विवेकानंद जी के बताये आदर्शों एवं विचारों को अपनाकर अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव - 2025 के अवसर पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग - 2025 कार्यक्रमष् में माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर रोहिणी चौरे, दलनायक पुष्पराज नायक, यशवंत कुमार, पांडरूम संतोष सहित सभी संकायो के विद्यार्थीगण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव आज सुकमा जिले के दौरे पर
सुकमा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल 13 जनवरी 2025 को सुकमा जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12ः20 बजे बड़े बचेली, दंतेवाड़ा से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12ः40 बजे सुकमा जिले में पुलिस लाईन हेलीपैड में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 12ः45 बजे से 1ः45 बजे तक मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। दोपहर 1ः45 बजे से 2ः15 बजे तक आरक्षित रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 2ः20 बजे पुलिस लाईन से हेलीकॉप्टर द्वारा कोंडागांव जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री सुकमा जिलेवासियों को देंगे 20580.88 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात
सुकमा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 जनवरी को सुकमा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जिलेवासियों को करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री जिले में कुल 55 विकास कार्यों में 16664.70 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे और कुल 82 विकास कार्यों में 3916.18 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूमिपूजन में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी मर्यादित द्वारा 871.85 लाख रुपए के कार्य, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण द्वारा 288.03 लाख रुपए के कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 66.27 लाख रुपए के कार्य और लोक निर्माण विभाग के 5092.67 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 49.97 लाख रुपए, नगर पालिका परिषद सुकमा के 8396.19 लाख रुपए और जिला निर्माण समिति के 1899.72 लाख रुपए के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया जाएगा।
इसी प्रकार लोकार्पण के तहत 3916.18 लाख रुपए की परियोजनाएं जिले को समर्पित की जाएंगी। इनमें छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के 971.36 लाख रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 293.64 लाख रुपए, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 987.12 लाख रुपए, जिला शिक्षा अधिकारी के 177.54 लाख रुपए, जिला निर्माण समिति के 1403.01 लाख रुपए, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 55 लाख रुपए और छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेंस कार्पाेरेशन लिमिटेड के 28.51 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान सुकमा जिले के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली इन परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। इन योजनाओं से जिले में बुनियादी सुविधाओं, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार होगा।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव : राज्य महिला आयोग की सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सुकमा । जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में जिले के खिलाड़ियों और युवाओं का दल राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में सम्मिलित होने के लिए आज रवाना हुआ। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी ने बस को हरी झंडी दिखाकर टीम को रायपुर के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर सुश्री दीपिका सोरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं के लिए प्रेरणादायक होते हैं, बल्कि उन्हें अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि राजकुमार श्रीवाने, संजय सिंग भदौरिया, जिला खेल अधिकारी वीरूपाक्ष पौराणिक सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
पंचायत चुनाव के लिए सुकमा जिले में स्थानों का आबंटन-आरक्षण
सुकमा । छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993, छत्तीसगढ़ पंचायत (उपरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम, 1995 एवम् छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के अनुषांगिक प्रावधानों के तारतम्य में, सुकमा जिले के जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, सदस्य एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही ।
जिला जेल सुकमा में किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सुकमा । निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवस पहचान एवं उपचार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, पिरामल फाउंडेशन और लेप्रा सोसायटी जिला सुकमा के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को जिला जेल सुकमा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से बंदियों का स्वास्थ्य जांच सह उपचार किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में जिला जेल सुकमा के 311 बंदियों की स्क्रीनिंग कर मलेरिया, कुष्ठ ओर टीबी की जाँच कर उन्हें इन बीमारियों के लक्षण, उपचार और जांच के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई।
इसके साथ ही लक्षण वाले 30 मरीजों को फाल्कन ट्यूब देकर उनका सैंपल कलेक्शन किया गया।
इस शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी तथा जिला टीबी अधिकारी डॉ. भीमाराम बारसे, चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष ठाकुर, पीएमडीटी, टीबी , एचआईव्ही समन्वयक जयनारायण सिंह, एस.टी.आई परार्मशदाता कौशल्या चंद्राकर, फार्मासिस्ट अनुग्रह सिंह, एल. टी.ललित दुवारी, वॉलेंटियर अनिल सोयम, पिरामल फाउंडेशन से राजेश सोलंकी और अमोल बोरकर व लेप्रा से अमित कुंदू उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से जीवन स्तर में हो रहा सुधार
सुकमा । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 जो कि भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य शहरी गरीबों को किफायती आवास प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य विशेषताएं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस और निम्न आय वाले एलआईजी के लिए आवश्यक पर ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे घर के मालिक बनने की प्रक्रिया आसान हो जाती है प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर शहरी निवासी को एक पक्का घर और बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ आवास मिले जिससे शहरी क्षेत्रो में लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके नगर पंचायत दोरनापाल के अंतर्गत 210 कच्चे घरो का सर्वे कार्य किया गया है और 61 हितग्राहियों का ऑनलाइन एंट्री पोर्टल में किया जा चुका है। शेष हितग्राहियों का पोर्टल में निरंतर एंट्री कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर
सुकमा । कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने शनिवार को मिनी स्टेडियम सुकमा में चल रहे मुख्यमंत्री आगमन की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने 13 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन के लिए संबंधित अधिकारियों को समय पर मंच निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ध्रुव ने मुख्य मंच में आवश्यक व्यवस्था करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों के साथ वीआईपी के आगमन और वापसी की रूपरेखा तय की।
उन्होने स्टॉल की व्यवस्था, मंच में साज सज्जा और एलईडी लगाने तथा लाइट एंड साउंड सिस्टम लगाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय स्टाल के लिए बैनर और फ्लैक्स निर्धारित साईज और डिजाईन में तैयार करने कहा। कलेक्टर ध्रुव ने आगमन स्थल में एम्बुलेंस की व्यवस्था, फायरब्रिगेड की व्यवस्था, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, चलित शौचालय की व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला सीईओ श्रीमती नम्रता जैन और अन्य सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के आगमन के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग और पोस्ट ऑफिस-बैंक विभाग के द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टालों के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही हितग्राहीमूलक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
कन्या शिक्षा परिसर सुकमा से लापता छात्रा मिली
सुकमा। जिला मुख्यालय सुकमा में कुम्हाररास के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर की 8वीं की छात्रा सुकड़ी कुहरामी पिता स्व. पोड़िया कुरामी विगत 4 जनवरी से लापता थी।
कन्या परिसर में निरीक्षण करने पहुंचे सहायक आयुक्त शरतचंद्र शुक्ला को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
आधार कार्ड और अन्य सुसंगत दस्तावेजों की जांच करने पर पाया गया कि छात्रा बालिग है। काफ़ी खोजबीन के बाद पुलिस को 10 जनवरी को छात्रा मिल गई है। महिला परामर्शदाताओं के द्वारा छात्रा की काउंसलिंग की जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से बदली लोगों की जिंदगी
गरीब जरूरतमंद लोगों का घर बनाने का सपना हुआ साकार
सुकमा । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) देश के गरीब वर्ग के परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), निम्न आय वर्ग (एलआईजी) और मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण पक्के मकान उपलब्ध कराना है। सभी के लिए जरूरी आवास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी गरीबों के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला रहा है। इससे न केवल उनके रहने की स्थिति में सुधार हो रहा है, बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक स्तर में भी वृद्धि हो रही है।जिले में इस योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 601 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 510 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और लाभार्थी अपने नए घरों में रह रहे हैं। शेष 91 आवासों का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है और इसे जल्द ही पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को किफायती मकान का निर्माण लागत कम रखने के साथ-साथ इसे गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है। केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जा रहा है। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है जिससे घर टिकाऊ और मजबूत बने।
सुकमा क्षेत्र में इस योजना से लाभान्वित हुए कई परिवारों ने अपने अनुभव साझा किए। कवासी, जो इस योजना के तहत घर प्राप्त कर चुके हैं, कहते हैं यह पक्का मकान मेरे परिवार के लिए सपने के सच होने जैसा है। अब हमारे पास रहने के लिए पक्का और सुरक्षित घर है। पक्के घर के बन जाने से हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है।
इसी प्रकार सुकमा निवासी भीमा ने बताया, पहले हमें बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब हम आराम से जीवन बिता जी रहे हैं। हमें अब बरसात में पानी टपकने की फिकर नहीं होती और ना ही सांप बिच्छू का डर होता है। प्रधानमंत्री आवास योजना से मेरे जैसे लोगों का पक्का मकान बनाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रशासन को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।