छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा : कलेक्टर ने किया 10, 12 वी कक्षाओं के वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में समीक्षा
दंतेवाड़ा, जिले में 29 अगस्त को संयुक्त जिला कार्यालय के डंकनी सभा कक्ष में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समस्त प्राचार्यो की समीक्षा बैठक रखी गई थी। इस समीक्षा बैठक में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12 वीं के वार्षिक बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में समीक्षा की गई। 27 विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं 11 विद्यालय के परीक्षा परिणाम 10 प्रतिशत रहे उन विद्यालयों के प्राचार्यों से निराशाजनक परीक्षा परिणाम का कारण जानते हुए विद्यालयों में परीक्षा परिणाम सुधारने एवं अच्छा परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के संबंध में सुझाव व जानकारी दी गई। बैठक में हाई,हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यों द्वारा विद्यालय की कई समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी एवं जिले के हाई, हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहें।
सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मार ली है। जवान को आनन- फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक जवान का नाम विपिन्द्र चंद्र है और CRPF की 195 वीं बटालियन के सी कंपनी बारसूर में पदस्थ था। जवान ने खुद के ही सर्विस राइफल AK47 से खुद पर फ़ायर कर लिया।
किशोर रामटेके अपनी काली करतूतों को छीपाने श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष और ब्लॉक महासचिव के बारे मे भ्रामक ख़बर लगाकर छवि धूमिल कर रहा.
रामलला दर्शन के लिए 28 तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई बस
दंतेवाड़ा । राज्य शासन द्वारा श्रद्धालुओं हेतु संचालित रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत दंतेवाड़ा जिले के 28 राम भक्तों की टोली को दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन के माध्यम से रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने राम भक्तों को दंतेवाड़ा से दुर्ग स्टेशन तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता ने रामलला दर्शन के लिए रवाना हो रहे सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की शुभकामनाएं दीं और नागरिकों से आग्रह किया कि वे शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी रामलला दर्शन हिमाचल साहू ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के लिए बस में सभी प्रकार की छोटी-मोटी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई है। ताकि तीर्थ यात्रियों को सामान्य शारीरिक व्याधियां की शिकायत होने पर उन्हें तुरंत उपचार किया जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने तीर्थ यात्रियों से सलाह दिया कि मौसम को देखते हुए वे अन्य बस स्टापेज पर अनावश्यक न भटके। साथ ही अपने सह यात्रियों से भी मेलजोल आवश्यक बढ़ाये। उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी कि इसके पूर्व रामलला दर्शन हेतु 27 तीर्थ यात्रियों को अयोध्या भेजा जा चुका है और अब दूसरे दौर हेतु 28 तीर्थ यात्रियों को अयोध्या भेजा गया है। सभी तीर्थ यात्रियों को विशेष सुविधा के तहत ट्रेन में भी निःशुल्क भोजन, स्वल्पाहार की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
रवानगी से पूर्व तीर्थयात्रियों ने रामलला दर्शन योजना की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए एक प्रशंसित योजना है। इस योजना के तहत लोग आसानी से निःशुल्क अयोध्या जाकर भगवान रामलला के दर्शन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री साय की सरकार ने रामलला दर्शन योजना के माध्यम से प्रदेश के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन हेतु एक अनूठा अवसर प्रदान किया है, और इस यात्रा से श्रद्धालु अपने आध्यात्मिक अनुभव को समृद्ध बना सकते हैं। रामलला दर्शन योजना न केवल लोगों की धार्मिक आस्था को मजबूत करेगी बल्कि उन्हें सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को समृद्ध बनायेगी। कुल मिलकर रामलला दर्शन योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन ने धार्मिक और सांस्कृतिक उन्नयन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार की इस धार्मिक संवेदनशील पहल से प्रदेश के लोग अत्यंत प्रसन्न और आभारी हैं। इस योजना ने न केवल लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है, बल्कि उन्हें एक नई आशा और विश्वास भी प्रदान किया है। इस अवसर पर समाज कल्याण उप संचालक संतोष कुमार टोप्पो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कुआकोंडा में 26 जुलाई को अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन
दंतेवाड़ा । जिले के आम नागरिकों के सुविधा की दृष्टि से कार्यालय जनपद पंचायत कुआकोंडा में 26 जुलाई को अस्थायी लाइसेंस (लर्निंग लाइसेंस) शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 5:30 बजे तक किया जा रहा है। अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) परिवहन सुविधा केंद्र द्वारा बनाया जाएगा।
इस संबंध में इच्छुक व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु सेवा शुल्क 100 रुपये, परिवहन विभाग को ऑनलाइन फीस,टैक्स भुगतान करने हेतु (प्रत्येक एक हजार रुपये या उसके भाग के लिए) 50 रुपये, लर्निंग लाइसेंस हेतु शुल्क 50 रुपये, आवेदन पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज की स्क्रीनिंग, कम्प्रेसिंग एवं अपलोड (प्रति पेज) 5 रुपये, ऑनलाइन आवेदन पूर्ति के संपूर्ण दस्तावेज का प्रिंट आउट शुल्क 5 रुपए, अस्थायी चालक अनुज्ञप्ति (लर्निंग लाइसेंस) हेतु प्रति वाहन शुल्क एवं निवास संबंधी प्रमाण आधार कार्ड, बिजली बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट शासन द्वारा जारी आईडी, 2 फोटो, लोकल पता हेतु किरायानामा, शपथ पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड, 10वीं अंकसूची की छायाप्रति अनिवार्य किया गया है।
दंतेवाड़ा जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य जारी
दंतेवाड़ा। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार तथा जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य जारी है। इस कड़ी में अब तक संचालित आश्रम, छात्रावासों एवं विशिष्ट संस्थाओं में 5 से 29 जून को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के आश्रम, छात्रावासों एवं विशिष्ट संस्थाओं में 3 हजार 5 सौ 21 पौधे रोपित किये जा चुके है। जिसके तहत दंतेवाड़ा में 396, गीदम में 2099, कुआकोण्डा में 489 तथा कटेकल्याण में 537 पौधे रोपित किए है।
कलेक्टर : ओपीडी बढ़ाने के कड़ाई से दिये निर्देश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए बेहतर प्रबंधन
दंतेवाड़ा । विगत दिवस कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर प्रबंधन के साथ-साथ ही ओपीडी बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पाया गया है कि बाहृय रोगियों को स्वास्थ्य केंद्र में देर तक प्रतिक्षा करना पड़ता है इसकी नौबत नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अंदरुनी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र में भी ओपीडी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने चितालंका आयुष्मान आरोग्य मंदिर को बन्द करने, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, शत्रुहन सोनी को प्राथमिक स्वा. केन्द्र गदापाल ड्यूटी करने, कासोली ग्रामीण चिकित्सा सहायक को 01 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को कासोली एवं गुरूवार, शुकवार, शनिवार को को कोर्ट में ड्यूटी करने, जिस आरएमए, सीएचओ का मूल पद जहाँ है
उनका पदस्थापना वहीं करने, भवन ऑफिस से हेण्ड ओवर लेकर आरएमए, सीएचओ को स्वीकृत करने, टेली मेडिसिन दुरुस्त करने, सभी स्वास्थ्य संस्था में टेलीमेडिसिन की बोर्ड, आई.सी. लगाने तथा निर्देश को स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार करने, कटेकल्याण में एन्ट्री सुनिश्चित करने, एस्पिरेशनल ब्लॉक एस्पिरेशनल जिला के मिशन संपूर्ण करके नीति आयोग के निर्देशानुसार पैरामीटर से पूर्ण करने, गर्भवती माताओं को 100 प्रतिशत प्रथम तिमाही एन्ट्री, पूर्ण टीकाकरण सितंबर 2024 तक पूर्ण करने एवं कायाकल्प का एक्शन प्लान 2 बार बनाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया।
जवानों पर बम फेंककर भाग रहे थे, 15 नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा । जिले में गुमलनार के गिरसापारा की पहाड़ियों पर गश्त में निकले जवानों ने 15 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से आईईडी बम, पिठ्ठू बैग, नक्सली वर्दी, सब्बल, फावड़ा दैनिक उपयोग के समान जब्त किया गया है। ये नक्सली जवानों पर बम ब्लास्ट कर भागने की फिराक में थे।
*किरंदुल ठेकेदार संघ की द्विवार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न*
किरंदुल। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सिविल विभाग में निविदा कार्य लेकर संपादन करने वाली 92 सदस्यों की ठेकेदारों की संस्था किरंदुल कॉंट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 22 मई को निर्धारित हुआ। जो बुधवार सुबह 08 बजे से ठेकेदार संघ के भवन में ठेकदारो क़े द्वारा मतदान किया गया। जहाँ अध्यक्ष पद पर अतुल सिँह ने अपने प्रतिद्वन्दी विपुल राय को हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की तो वही सचिव पद पर हरिशंकर मुखर्जी ने अपने प्रतिद्वन्दी बबलू सिद्दीकी को हराकर सचिव की कुर्सी अपने नाम किया.इस चुनाव मे उपाध्यक्ष की पद पर मंगल कुंजाम और नवीन राय ने जीत हासिल किया और सहसचिव पद पर कृष्ण जीवन शुक्ला और ज़ी अमन ने जीत दर्ज किया तो कोषाध्यक्ष की पद पर बाबू राव और कार्यालय सचिव क़े पद पर सुजीत पिल्लई ने जीत हासिल किया. चुनाव नतीजा क़े बाद ठेकेदार यूनियन ऑफिस मे हर्ष का माहौल रहा आतिशबाजी क़े साथ जीते उम्मीदवारो का भव्य स्वागत किया गया.
एएम/एनएस इंडिया द्वारा चित्रकोंडा सेक्टर के गांवो में शुरू हुआ पशु टीकाकरण।
एएम/एनएस इंडिया द्वारा लगभ़ग 4000 मवेशियों का होगा नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार।
दंतेवाड़ा/ किरंदुल,। एएम/एनएस इंडिया द्वारा ब्लाॅक पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं के सहयोग से "प्रोजेक्ट सफ़ल" के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के पाइपलाइन गांवों में पशु टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।जिसके अंतर्गत विभिन्न मवेशियों एवं बकरियों को नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान एएम/एनएस इंडिया की सीएसआर टीम, ब्लाॅक पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुजीत दास, और पशुधन निरीक्षकों के साथ ही अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
एएम/एनएस इंडिया के इस शिविर के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के लगभ़ग 4000 मवेशियों का नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार किया जायेगा।
एएम/एनएस इंडिया कम्पनी लगातार स्थानीय समुदाय के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, रोजगार एवं स्पोर्ट्स के क्षेत्र शामिल हैं।
एएम/एनएस इंडिया का यह पहल क्षेत्र के पशुपालकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस टीकाकरण अभियान का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार करना और पशुपालकों की सहायता करना है।जिसके द्वारा मवेशियों में बीमारियों की रोकथाम हो सके और उनकी उत्पादकता में वृद्धि की जा सके।
मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में मिनी कार्निवल ने जमाया रंग
दंतेवाड़ा, मां दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर परिसर में 13 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मिनी कार्निवल की धूम रही। जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता मिनी कार्निवल के तहत कॉरिडोर स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम जैसे लोकनृत्यों, इंडोर खेल, जादुई करतब से लेकर फैंसी ड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, लोक गायनों की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों छात्र-छात्राओं लोक नर्तक दलों तथा कर्मचारियों द्वारा दी गई।
इस क्रम में मंदिर के सामने मुख्य सड़क पर ’’वोट हमारा है अनमोल कभी ना लेंगे इसका मोल, आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान कराये, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, वोट पंडुम, शत प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है जैसे स्लोगनों और नारो से लिखे गये थे। और परिसर को रंगोली से सुसज्जित किया गया था। इसी प्रकार एक ओर तो संगीत के धुन पर छात्र-छात्राओं द्वारा जुम्बा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। वही दूसरी ओर इंडोर खेल के तहत मितानिनें कुर्सी दौड़ में भाग ले रही थी। इसके अलावा मेहंदी एवं रंगोली सजाओ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपना हुनर दिखाया। जिसमें मुख्य थीम मतदान जागरूकता को ध्यान में रखते हुए महिलाओं ने मेहंदी से वोट देवें रचाकर मतदान का संदेश दिया। कॉरिडोर में ’सेल्फी जोन’ भी स्थापित थे जहां लोग मतदान के प्रति भागीदारी और संकल्प के साथ सेल्फी लेकर अपना सहभागिता दिखाने के साथ-साथ हस्ताक्षर अभियान के तहत बैनरों में हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति संकल्प जाहिर किया। इसके अलावा जिला कार्यालय पदस्थ शिवशंकर राव द्वारा हाथ की सफाई के साथ जादुई खेलों का प्रदर्शन कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में गायत्री विद्यापीठ ने नुक्कड़ नाटक और गीत, शासकीय कन्या परिसर पातररास एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने लोक नृत्य, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रों ने, डमी मतदान केंद्र एवं वोट डालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को मतदान के महत्व को समझाया। इसके अलावा लोक नर्तक दलों में मोखपाल ग्राम के लोक नर्तक दल ने उत्साहपूर्ण नृत्यों और रंग बिरंगे वेशभूषा में सजे धजे छात्र-छात्राओं के फैंसी ड्रेस प्रस्तुतियों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। मिनी कार्निवल के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कार्निवल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों और लोक नर्तक दलों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया और कलेक्टर ने इसके साथ ही मौजूद लोगों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्व रंजन, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू, उप निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित निवार्चन दायित्वों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा : योजनाओं की लघु फिल्म को देखकर ग्रामीण हुए उत्साहित
एलईडी वेन व कला जत्था ने ग्राम परचेली एवं बेंगलुरू में दिया योजनाओं की जानकारी
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कला जत्था की टीम और एलईडी वैन से प्रारंभ किया गया है। यह वैन जिले के सभी विकास खंडों और गांवों में शासन की योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सुदूर अंचल ग्रामों का भ्रमण करेगी। ताकि योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
कृषि में अपरम्परागत फसलों को बढ़ावा देने का आग्रह
दंतेवाड़ा । कलेक्टर चतुर्वेदी ने आज ब्लॉक गीदम अंतर्गत उन्नत कृषि कर रहे प्रगतिशील कृषकों की खेती का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने कृषकों से चर्चा करते हुए उन्हें कृषि की उन्नत विधियां एवं तकनीक अपनाने पर बल देते हुए क्षेत्र में अपरम्परागत फसलों को भी बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने कृषकों से यह भी कहा कि वे अपने आस-पास के अन्य किसानों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस क्रम में कलेक्टर ग्राम घोटपाल पहुंचकर कृषक धनीराम की कृषि भूमि का अवलोकन किया यहां उक्त कृषक द्वारा अपने खेत में आधुनिक विधि से करेला शाक का उत्पादन किया जा रहा है। इसे देखकर कलेक्टर ने उक्त कृषक को प्रोत्साहित करते हुए अन्य किसानों को भी इसी प्रकार सुविधा देने तथा क्षेत्र में क्लस्टर बनाने के लिए उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां एक अन्य कृषक लक्ष्मण द्वारा की जा रही टमाटर की खेती को भी देखा। तत्पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पुरनतराई में कृषक ‘‘मारोराम‘‘ के यहां मसूर दाल की उन्नत खेती का अवलोकन किया और उसका उत्साहवर्धन करते हुए अन्य कृषकों को भी इसी प्रकार अनुसरण करने की समझाइश दी।
इस निरीक्षण भ्रमण के दौरान क्रम में कलेक्टर बड़े तुमनार स्थित पटेल पारा के प्रगतिशील कृषक चामसिंह और मुराराम से भी मिले और उनकी सब्जी बाड़ी में विधि से लगाये गये फसलों का भी जायजा लिया। उक्त कृषकों ने अपनी कृषि में विभागीय मार्गदर्शन से ‘‘जीवामृत एवं हंडीदवा‘‘ जैसी जैविक पद्धतियों का प्रयोग किया हुआ है। और ये कृषक डंकिनी नदी के कछार तट पर पंप के सहारे सिंचाई कर शाक-सब्जी की उत्पादन कर रहे है। इस मौके पर कलेक्टर ने उक्त कृषकों से जैविक खेती की पद्धतियों से अवगत होकर कृषि विभाग को इसी प्रकार 3-4 किसानों के बीच गौमूत्र संग्रहण हेतु पक्का फ्लोर बनाने के निर्देश दिये। उक्त कृषकों द्वारा अपनी भूमि के कुछ हिस्से पर अन्नानस फल पौधे का भी रोपण किया हुआ है। इससे प्रभावित होकर कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को अन्य कृषक परिवारों की आय वृद्धि हेतु प्रगतिशील कृषि तरीकों के उपयोग पर प्रोत्साहन देने, और उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि और उन्नत कृषि यंत्र के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान कलेक्टर ग्राम हिरानार स्थित कड़कनाथ मुर्गी पालन हब एवं वृद्धाश्रम भी पहुंचे जहां उन्होंने कड़कनाथ मुर्गी पालन में रोजगार संभावनाओं पर भी जानकारी ली। वहां वृद्धआश्रम में रह रहे बच्चों के लिए पुस्तकों और मेज इत्यादि की व्यवस्था करने के लिए भी अधिकारियों को भी कहा। इस मौके पर उप संचालक कृषि सूरज कुमार पंसारी, सहायक संचालक उद्यान डिकलेश कुमार, भूमगादी संस्था से आकाश वडावे सहित आर एस नेताम, मनीष कुंजाम आदि विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर,अपर कलेक्टर और एसपी ने गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियां का किया निरीक्षण
समय सीमा की बैठक सम्पन्न कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा से 10 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल विरोधी अभियान पर निकली संयुक्त टीम ने 10 नक्सलियों को एक साथ गिरफ्तार किया है. डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230वीं बटालियन के जवानों की टीम ने हुर्रेपाल और बेचापाल में घेराबंदी की. जवानों से घिरता देख नक्सली भागने की कोशिश करने लगे. जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए सभी नक्सलियों को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सली बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं. 26 नवंबर को दंतेवाड़ा जिले के भांसी इलाके में 14 वाहन जला दिए गए थे. आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप जनमिलिशिया के डिप्टी कमांडर समेत जनमिलिशिया सदस्य पर है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए नक्सलियों में ईनामी भी हैं. सभी को रिमांड में लेकर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता
दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन लगातार चला रहे हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दंतेवाड़ा और बीजापुर बॉर्डर पर एलओएस कमांडर सोनू ओयाम के साथ लगभग 20-25 नक्सली मौजूद हैं. सूचना पाकर बकायदा जवानों की टीम मौके पर पहुंची. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस को देखकर कुछ नक्सली भागने और छिपने लगे. घेराबंदी कर करीब 10 नक्सलियों को पकड़ लिया गया.
10 नक्सलियों को एक साथ किया अरेस्ट
पूछताछ में नक्सलियों ने मोती ओयाम, कारू कड़ती, छोटू हेमला, राजेश कड़ती, सोमारू ओयाम, सुनील माड़वी, माड़का लेकाम, आयतु उर्फ सुपा, कोया हेमला और बचलू मड़काम नाम बताया, एसपी के मुताबिक कुछ नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित है. 26 नवंबर को आगजनी की घटना में शामिल होने की बात उन्होंने स्वीकार की है. बीजापुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट से जवानों और पुलिस वाहनों को निशाना बनाने के भी नक्सली आरोपी हैं. भांसी थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य और जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर भी हैं.
इंद्रावती नदी में डूबने से ग्रामीण की मौत
दंतेवाड़ा । बारसूर में इंद्रावती नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। ग्रामीण बुधवार को इंद्रावती नदी में नहाने गया था। इस दौरान इंद्रावती नदी में डूबने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है।
मृतक ग्रामीण का नाम बदरू राम कश्यप बताया जा रहा है। वह बारसूर, झारावाया का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरा मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है।