छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा
3 माओवादी गिरफ्तार एक नाबालिग ,सुरक्षाबलों पर हमला और IED ब्लास्ट में थे शामिल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त
दंतेवाड़ा। जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, बीते दिनों सर्च ऑप्रेशन में निकले सुरक्षा बालों पर फायरिंग करने और IED ब्लास्ट में शामिल 3 माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों माओवादियों में से एक नाबालिग है. बता दें कि मंगलवार 21 नवंबर को हुए आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर के दो जवान घायल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार माओवादी का नाम हूंगा कुंजाम है, और दूसरे का सुक्का कुंजाम है. माओवादियों के कब्जे से जवानों ने 1 नग टिफिन बम, डेटोनेटर वायर करीब 1 मीटर वजनी करीब 5 कि.ग्राम, 7 नग टाइगर बम फटाका, 5 मीटर बिजली वायर लाल रंग का, 4 नग लोहे का सरिया स्पाइक, 1 नग लोहे का सबल, 1 नग टार्च नीला कलर, नक्सल साहित्य पुस्तक 1 नग, 2 नग नोट बुक, 2 नग डेटोनेटर, सिविल पिट्ठू 1 नग और दैनिक उपयोगी की सामाग्री जब्त की है.
सड़क निर्माण में लगी 18 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले
दतेवाड़ा । नक्सलियों ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला मार्ग पर स्थित भांसी में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही आरसी नाहर कंपनी का यह कैम्प भांसी थाना से 1 किमी दूर बंगाली कैम्प में स्थित है, जहां रात करीब 1 बजे 100 से ज्यादा नक्सली, जिनमे दर्जन भर काली वर्दीधारी सशस्त्र नक्सली भी शामिल थे, पहुंचे और मौके पर मौजूद चौकीदारों को धमकाया और निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी।
इसके बाद वहां खड़ी हाइवा, जेसीबी, पोकलेन, पेवर मशीन समेत 16 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। नजदीक में रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य में लगी कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाने की खबर है।
घटना की सूचना मिलने पर भांसी थाने से फोर्स पहुंची, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। एएसपी रामकुमार बर्मन भी दल-बल के साथ पहुंचे।
सूचना तंत्र पर उठे सवाल
गांव के बीच हुई इस वारदात ने पुलिस के सूचना तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं, साथ ही भांसी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहें है,जिस जगह नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है ओ जगह भांसी से महज कुछ ही दूरी पर है फिर आखिर नक्सली इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हो गए और पुलिस हांथ पर हांथ धरे बैठी रह गई।
सड़क और रेलवे नक्सलियों के निशाने पर
भांसी थाना क्षेत्र में नक्सली दर्जनों बार रेल को नुकशान पहुंचा चुके है,नक्सलियों के बंद को देखते हुए रेलवे ने दो दिन के लिए इस रूट पर रेल का परिचालन भी बंद कर रखा है।
नामांकन रैली व आमसभा में भाग लेंगे पीसीसी चीफ बैज
दंतेवाड़ा । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज 19 अक्टूबर को दंतेवाड़ा पहुंचकर माता दंतेश्वरी दर्शन करेंगे। दोपहर 2.10 बजे नामांकन रैली एवं आमसभा में भाग लेंगे। दोपहर 3.25 बजे कारली पुलिस लाई हेलीपेड दंतेवाड़ा से जगदलपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 3.55 बजे मां दंतेश्वरी विमानतल जगदलपुर पहुंचकर शाम 4.10 बजे होटल गणपति जगदलपुर पहुंचेगे।
जगदलपुर संभाग के कांग्रेस प्रत्याशी 19 और 20 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन, सीएम बघेल होंगे शामिल
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जगदलपुर संभाग के कांग्रेस प्रत्याशी 19 और 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 को दंतेवाड़ा और 20 को जगदलपुर में जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर विधानसभा के पार्टी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
नामांकन पत्र जमा करने से पहले तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारियों की राजीव भवन में बैठक होगी। मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बुधवार को जगदलपुर सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा के बाद जनसभा को लेकर अंतिम निर्णय लेने की बात जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कही है। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर संभाग में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ करेंगे।
सीएम बघेल आमसभा में भी होंगे शामिल
आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस पार्टी की पहली बड़ी आमसभा दंतेवाड़ा विधानसभा में होने जा रही है। मुख्यमंत्री कलेक्टर बंगला के सामने स्टेडियम में संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से दंतेवाड़ा में तैयारी की जा रही है। कांग्रेस बड़े शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा में प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हो रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी 20 अक्टूबर को करेंगे नामांकन दाखिल
गुरुवार पंचमी के बाद कल भाजपा प्रत्याशी चैतराम आटामी भी नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के नामांकन में शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी केंद्रीय मंत्री का कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, पर पार्टी स्तर पर इसकी पूरी तैयारी की जा रही है।
6 प्रत्याशी ले चुके है नामांकन
दंतेवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ एक निर्दलीय बारसूर के पूर्व कांग्रेस के ही नगर पंचायत अध्यक्ष रहे अमूलकर नाग ने भी फार्म ले लिया है। अमूलकर नाग वर्तमान में कांग्रेस के बारसूर ब्लाक अध्यक्ष भी हैं। कांग्रेस के टिकट के 19 दावेदारों में अमूलकर नाग ने भी टिकट की मांग की थी, पर पार्टी ने इस बार भी कर्मा परिवार पर ही भरोसा जताया है। अमूलकर ने निर्दलीय फार्म लेकर कांग्रेस की मुसीबत बढ़ा दी है।
दंतेवाड़ा विधानसभा
कुल मतदाता 193000
नगरपालिका 3
नगरपंचायत 2
ब्लाक 4
2018 में भाजपा जीती
उप चुनाव में कांग्रेस जीती
किसको कितने मत मिले 2018 में
भाजपा भीमाराम मंडावी 37990
कांग्रेस देवती कर्मा 35818
नंदाराम सोरी सीपीआई 12195
केशव नेताम बसपा 6119
बल्लूराम भवानी आप 4903
जया कश्यप निर्दलीय 3555
भारतीय पंचायत पार्टी 3154 मत हासिल किए थे।
ASI कर रहा था तस्करी, वन संपदा पर खाकी ने मारी सेंध! फॉरेस्ट की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
दंतेवाड़ा. बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातधार इंद्रावती में बड़ी संख्या में सागौन चिरान जब्त किया गया है. टिप्पर वाहन से रात के अंधेरे में चिरान ले जाया जा रहा था. इस अवैध कारोबार में एएसआई की भी संलिप्तता बताई जा रही है. जिसका नाम शोभी राम नेताम है. जो कि नारायणपुर के कोड़ेनार ने पदस्थ है.

वन विभाग को खबर मिली कि रात को बारसूर के सातधार से एक ट्रक सागौन चिरान की तस्करी होने वाली है. इस पर डीएफओ दिनेश पटेल और अशोक सोनवानी ने तत्काल टीम बनाकर मौके पर भेजा. जहां टीम ने तस्करों को रंगे हाथो धर दबोचा. वन कर्मियों ने जो चिरान जब्त किया है, उसकी कीमत लाखों में है. फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है. वहीं सागौन की लकड़ी से भरे लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.

कर्मचारी कर रहे मतदाताओं को जागरूक
दंतेवाड़ा । कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार और सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा मोलसनार में स्वीप कार्यक्रम के तहत 150 घरो में जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के अलावा संकल्प पत्र भरकर हस्ताक्षर लिया गया। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा ग्राम धुरली में डोर-टू-डोर सर्वे संपर्क खाद्य विभाग द्वारा ग्रामों में सभी हितग्राहियों के राशन कार्ड में स्वीप का सील लगा कर मतदान के दिन अनिवार्य रूप से वोट करने की शपथ दिलाई जा रही है।