छत्तीसगढ़ / दुर्ग
14 लाख का मकान मात्र 3 में लाख में अच्छे लोकेशन पर प्रधानमंत्री आवास का आबंटन किया जायेगा।
भिलाईनगर। शासन की जनकल्याणकारी योजनों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासहीन हितग्राहियों को आवास का आबंटन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में ऐसे नागरिक जो झुग्गी एवं गैर झुग्गी बस्ती में निवास करते है या जो किराये के मकानों पर अपना जीवन निर्वहन कर रहे है। उन नागरिको को प्रधानमंत्री आवास योजना से निर्मित मकानो का सुविधा दिया जाता है। यह मकान अच्छे लोकेशन पर अगर हम प्राइवेट बिल्डर से खरीदेंगे 13 से 15 लाख में मिलेगा जिसको शान द्वारा 3 लाख में दिया जा रहा है । इसकी दिवाली कंक्रीट की बनी है। खीला तक नहीं घुसता है। 2 किलोमीटर पर मॉल, शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पुलिस थाना, बाजार, सड़के, पहुंच मार्ग, खेलकूद की सुविधा, लाइट, पानी, अटैक किचन, लैट्रिंग ,बाथरुम सब कुछ उपलब्ध है। शासन द्वारा जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है वे इस योजना का लाभ ले सकते है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने भिलाई क्षेत्र के आवासहीन नागरिको से कहा है, कि जिन हितग्राही के पास स्वयं का मकान नहीं है, उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन के नियमानुसार मकान का आबंटन किया जा रहा है। मकान प्राप्त करने के लिए महत्वूपर्ण दस्तावेज जैसे- नागरिक 31 अगस्त 2015 से पूर्व निवासरत हो जिनका (मतदाता सूची/किरायानामा/निवास प्रमाण/जनगणना 2011 की सूची में नाम), हितग्राही का भारत में कहीं भी पक्का मकान न हो, परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो। जिन हितग्राही के पास सभी दस्तावेज हो वह हितग्राही इस योजना का लाभ ले सकते है।
माइल स्टोन स्कूल के पास खम्हरिया में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया गया है। जिसमें 521 परिवारो को आवास दिया जायेगा। एक मकान की लागत 4.48 लाख है, जिसमें केन्द्र शासन का अंशदान 1.50 लाख एवं हितग्राही अंशदान 2.98 लाख है। जो हितग्राही 2.98 लाख का 10 प्रतिशत अंशदान की राशि जमा करते है उन्हे ही लाटरी में शामिल कर मकान का आबंटन किया जायेगा। वरिष्ठ एवं दिव्यांगजन आवेदको के लिए भू-तल के आवास आरक्षित रखा गया है। हितग्राही अपनी इच्छा के अनुरूप आवेदन कर आवास का लाभ उठावेें।
कार की डिक्की से मिले 1 करोड़ कैश
भिलाई । पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद से ही शहर में कई पाबंदियां शुरू हो गई हैं। अब यहां से अपने साथ भारी भरकम कैश लेकर जाना चुनाव तक पूरी तरह मना है। इस दौरान अंजोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में एक कार की डिक्की से 1 करोड़ रुपए का कैश चेकिंग के समय पुलिस को मिला है। कैश का मामले की जांच अब आयकर विभाग करेगा। अंजोरा पुलिस के मुताबिक सोमवार को दुर्ग नगर निगम में चुनाव की घोषणा हुई।
आचार संहिता लागू होने से दुर्ग पुलिस ने सीमा क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। चेक पाइंट पर राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही सभी गाड़ियों की जांच की जा रही थी। इस दौरान रात 8 बजे कार सीजी 7 सीपी 6300 को रोककर जांच करने पर पुलिस हैरान रह गई। कार में पांच-पांच सौ रुपए के नोटों के बंडल मिले। कार चालक इतनी रकम को लेकर कहां जा रहा था, इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। लिहाजा दुर्ग पुलिस ने जांच के लिए रकम समेत मामले को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। कार राजनांदगांव निवासी कारोबारी चंद्रेश राठौर की है।
पुलिस ने जब्त किया कैश
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका स्वराज ट्रैक्टर का शोरूम है। शोरूम से कैश लेकर निकला है। चूंकि आचार संहिता के कारण इतनी मात्रा में कैश ले जाना मना है. इसलिए पुलिस ने पूरा कैश जब्त कर लिया। इसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई। आयकर विभाग अब इस मामले की जांच करेगा। प्रभारी राम ध्रुव ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 1 करोड़ कैश मिला है। वाहन व कैश को जब्त कर जांच की जा रही है।
नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 22 जनवरी से नामांकन शुरू
दुर्ग । छत्तीसगढ़ राज्य निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों का नामांकन बुधवार 22 जनवरी से प्रारंभ है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के नगरीय निकायों के आरओं/एआरओं द्वारा नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु कलेक्टोरेट एवं अन्य स्थानों में कक्ष निर्धारित की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पालिक निगम दुर्ग- अपर कलेक्टर दुर्ग अरविंद कुमार एक्का वार्ड 01 से 60 तक न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष क्रमांक 04, संयुक्त कलेक्टर दुर्ग हरवंश सिंह मिरी वार्ड 01 से 12 तक न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष क्रमांक 31, संयुक्त कलेक्टर दुर्ग श्रीमती लता युगल उर्वसा वार्ड 13 से 24 तक न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष क्रमांक 32, संयुक्त संचालक दिवाकर सिंह वार्ड 25 से 36 तक न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष क्रमांक 33, प्रबंधक तुषार त्रिपाठी वार्ड 37 से 48 तक न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष क्रमांक 29, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता को वार्ड 49 से 60 तक न्यायालय कलेक्टर दुर्ग कक्ष क्रमांक 20। नगर पालिक निगम भिलाई अपर कलेक्टर एवं आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग सुमीत अग्रवाल वार्ड 24 एवं 35 के लिए न्यायालय अतिरिक्त तहसीलदार कक्ष नगर निगम भिलाई।
नगर पालिक निगम रिसाली में अपर कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम भिलाई राजीव पाण्डेय वार्ड 34 के लिए कार्यालय आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली कक्ष क्रमांक 35। नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा -अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा वार्ड 32 के लिए नगर निगम कार्यालय चरोदा। नगर पालिका परिषद अहिवारा - संयुक्त कलेक्टर दुर्ग सिल्ली थॉमस वार्ड 15, तहसीलदार राधेश्याम वर्मा वार्ड 01 से 08 तक और मुख्य नगर पालिका अधि. अंकुर पाण्डेय को वार्ड 09 से 15 तक तहसील कार्यालय अहिवारा नाम निर्देशन के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।
इसी तरह नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में अपर कलेक्टर दशरथ सिंह राजपूत वार्ड 18, तहसीलदार मनोज रस्तोगी वार्ड 01 से 09 तक और मुख्य नगर पालिका अधि. श्रीमती प्रीति गुप्ता नगर पालिका अमलेश्वर कक्ष में नाम निर्देशन के लिए बैठक व्यवस्था की गई है। नगर पालिका परिषद कुम्हारी में संयुक्त कलेक्टर दुर्ग महेश सिंह राजपूत वार्ड 24, तहसीलदार पवन ठाकुर वार्ड 01 से 12 तक और मुख्य नगर पालिका अधि. नेतराम चन्द्राकर 13 से 24 तक के लिए नगर पालिका कुम्हारी में नाम निर्देशन के लिए बैठक व्यवस्था किया गया है। नगर पंचायत धमधा में डिप्टी कलेक्टर सोनाल डेविड वार्ड 15, नायब तहसीलदार श्रीमती कविता पटेल वार्ड 01 से 08 तक और मुख्य नगर पालिका अधि. आंकार ठाकुर वार्ड 09 से 15 तक के लिए नगर पंचायत भवन में नाम निर्देशन हेतु बैठक व्यवस्था किया गया है।
नगर पंचायत पाटन में डिप्टी कलेक्टर लवकेश ध्रुव वार्ड 15, नायब तहसीलदार भूपेन्द्र कुमार साहू वार्ड 01 से 08 तक और मुख्य नगर पालिका अधि. हेमंत कुमार वर्मा 09 से 15 के लिए तहसील कार्यालय पाटन में और नगर पंचायत उतई में डिप्टी कलेक्टर हितेश पिस्दा वार्ड 15, नायब तहसीलदार सुश्री ज्योत्सना कलिहारी वार्ड 01 से 08 और मुख्य नगर पालिका अधि. राजेन्द्र नायक वार्ड 09 से 15 नाम निर्देशन के लिए शासकीय तुलाराम महाविद्यालय उतई में बैठक व्यवस्था किया गया है।
छोटा हाथी ने 4 साल के मासूम को कुचल,मौत
भिलाई । दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक टाटा एस (छोटा हाथी) गाड़ी ने गली में खेल रहे 4 साल के मासूम को कुचल दिया।
इससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बच्चे के पिता शैलेंद्र मांडले की शिकायत पर धारा 281, 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि शांति नगर सत्यम चौक भिलाई 3 में रहता है।
उसके पारिवारिक मित्र प्रवीण बंजारे के बेटे की मौत होने पर 21 जनवरी को जय स्तंभ चौक चरोदा स्थित उसके घर में सामाजिक कार्यक्रम था।
उसकी पत्नी लीमन मांडले उसकी 8 साल की बेटी तान्या और 4 साल के बेटे हर्ष को लेकर उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई थी।
उसकी पत्नी घर के कामों में व्यस्त थी। दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। शाम करीब 6.30 बजे वहां टेंट का सामान लेकर छोटा हाथी वाहन CG 07 AV 8148 आया।
उसका ड्राइवर इतनी तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके बेटे हर्ष को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हर्ष लहूलुहान हो गया।
परिजन उसे लेकर तुरंत भिलाई में बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हर्ष की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुस्साए परिजन सीधे पुरानी भिलाई थाने पहुंचे। उन्होंने रात में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने का कि ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर जानबूझकर दुर्घटना की है।
शिशु संरक्षण माह (एसएसएम) द्वितीय चरण का आयोजन
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला स्तर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोटियाकला में शिशु संरक्षण माह द्वितीय चरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. भूमिका वर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक संजीव दुबे, अस्पताल के समस्त चिकित्सा अधिकारी, आरएमएनसीएच ए कंसल्टेंट शोभिका गजपाल, एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। शासन के द्वारा जारी निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण के साथ ही विटामिन ‘ए‘ (09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक 6 माह में 1 बार) एवं प्थ्। सिरप (06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 2 बार) 1-1 उस लगातार 6 माह तक पिलाया जावेगा। बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच तथा उन्हें पोषण आहार की सलाह के साथ-साथ अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) रिफर किया जाएगा व मध्यम कुपोषित बच्चों हेतु माताओं को आहार की सलाह दी जाएगी।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिशुवती माताओं को 1000 दिवस तक बच्चों के विशेष देखभाल, आहार व टीकाकरण अनिवार्य करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल उनके 5 वर्ष के हो जाने तक अवश्य जारी रखने चाहिये। जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, आरएमएनसीएच ए कंसल्टेंट व ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग टीम को जिले में भ्रमण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के पश्चात शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोटियाकला के प्रांगण में बेल का पौधा रोपण किया गया।
कलेक्टर ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
आदर्श आचरण संहिता का अक्षरसः पालन करें अधिकारी-कर्मचारी : कलेक्टर
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत दुर्ग जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। अधिकारी-कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का अक्षरसः पालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान वाट्सएप पर किसी भी पार्टी, व्यक्ति, जाति, धर्म के संबंध में किसी भी प्रकार की पोस्ट करने स्वयं भी बचे और अधिनस्थों को भी ऐसा न करने निर्देशित करे। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन परिणाम तक अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीन रहेंगे।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए उक्त बाते कही। उन्होेंने अवगत कराया कि दुर्ग जिले में नगरीय निकायों का निर्वाचन एक चरण में एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का निर्वाचन तीन चरणों में सम्पन्न कराया जाएगा। नगरीय निकायों के लिए नामांकन 22 जनवरी 2025 से प्रारंभ होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 होगी। 31 जनवरी 2025 को नाम वापसी तथा मतदान 11 फरवरी 2025 को और मतगणना 15 फरवरी 2025 को संपन्न होगी।
त्रिस्तरीय पंचायत के लिए नामांकन 27 जनवरी 2025 से 3 फरवरी 2025 तक, 6 फरवरी 2025 को नाम वापसी तथा 17, 20 एवं 23 फरवरी 2025 को तीन चरणों में चुनाव संपन्न होगा। नगरीय निकायों में चुनाव ईव्हीएम से व त्रिस्तरीय पंचायत का मतदान मतपत्र से होना है। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अधिकारियों की ड्यूटी आदेश अनुसार सभी को कर्तव्य के बेहतर निर्वहन के निर्देश दिए है। उन्होंने ईव्हीएम, मतपत्र व मतपेटी के समुचित प्रबंध, नामांकन की सभी जगह तैयारी और मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सभी आरओ, ईआरओ को आयोग के निर्देशों का गंभीरता से पालन करने और चुनाव संबंधित सभी कार्यों पर विशेष ध्यान देने कहा है। इस अवसर पर एडीएम अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर एम. भार्गव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह, सभी नगरीय निकायों के आयुक्त, नगर पालिका नगर पंचायतों के सीएमओ और समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे
पिकअप और ट्रक में हुई भिड़ंत, 2 महिलाओं की मौत
दुर्ग। जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा दुर्ग जिले के दनिया गांव के पास बोरी थाना क्षेत्र में हुई है।
यहां पिकअप वाहन और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में पिकअप सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
पिता से विवाद के दौरान बेटे की मौत
भिलाई। स्मृति नगर चौकी अंतर्गत किसी बात को लेकर विवाद होने पर पुत्र ने चाकू लेकर अपने पिता को दौड़ाया। वह शराब के नशे में था।
इस बीच वह सीढ़ी से नीचे गिर गया। पिता ने उसे काबू करने की कोशिश की। इस बीच उसकी सांसें ऊपर नीचे होने लगी। उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बेटे रवि गोड़ को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उमेशचंद गोड़ और उसके 28 वर्षीय बेटे रवि गोड़ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद रवि ने अपने पिता को घर में रखा चाकू लेकर दौड़ाया।
इस बीच रवि सीढ़ी से गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आई। फिर भी वह उठा और दौड़ाने लगा। तब उमेश गोड़ ने बचाव करते हुए उसे दबोच लिया।
नगरीय निकाय चुनाव के बीच 1 करोड़ नकद बरामद, IT विभाग करेगा जांच
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके तहत पुलिस और प्रशासन द्वारा सीमाओं पर सख्त चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान दुर्ग जिले में एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रैक्टर शोरूम संचालक की कार से 1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। दस्तावेज पेश न कर पाने पर यह राशि जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी गई है। यह घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र की है।
कैसे हुआ खुलासा?
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार शाम आचार संहिता लागू होने के बाद दुर्ग पुलिस ने राज्य की सीमाओं पर वाहन चेकिंग तेज कर दी थी। राजनांदगांव से दुर्ग आने वाले मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। रात करीब 8 बजे एक कार को रोका गया। जांच के दौरान कार में 500 रुपये के नोटों के बंडल पाए गए।
नकदी की बड़ी खेप
पुलिस को कार से कुल 1 करोड़ रुपये नकद मिले। कार चालक के पास इतनी बड़ी राशि का कोई वैध दस्तावेज नहीं था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह पैसा नागपुर से दुर्ग लाया जा रहा था। पुलिस ने नकदी जब्त कर मामले को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया है। अब आयकर अधिकारी यह जांच करेंगे कि यह पैसा कहां से आया और इसका क्या उपयोग किया जाना था।
चुनावी माहौल में इतनी बड़ी नकदी बरामदगी ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। आचार संहिता के चलते इस राशि के राजनीतिक या अवैध उपयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के मद्देनजर राज्य की सीमाओं और प्रमुख मार्गों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। अंजोरा चौकी क्षेत्र में इस चेकिंग अभियान के दौरान ही यह बड़ी बरामदगी हुई।
बरामदगी में एक ट्रैक्टर शोरूम संचालक का नाम सामने आया है, जिसकी कार से नकदी मिली है। अब इनकम टैक्स और पुलिस दोनों यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह पैसा किसी व्यावसायिक लेनदेन का हिस्सा था या चुनावी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
अवैध मछली बाजार पर चला बीएसपी का बुलडोजर, विरोध के बीच अतिक्रमण हटाया
भिलाई । टाउनशिप की सड़कों पर लगने वाले अवैध बाजार और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के नगर सेवा विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। सेक्टर-6 ई-मार्केट के सामने वर्षो से अवैध रूप से चल रहे मछली बाजार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला मंत्री बबलू सिंह के नेतृत्व में मछली व्यापारियों के समर्थन में पहुंच गए। उन्होंने विरोध करते हुए कहा, "अगर बाजार हटाना है, तो पहले 32 बंगले के बड़े अवैध कब्जे हटाओ।"
बीएसपी की इस कार्रवाई में मछली मार्केट के बांस-बल्ली से बने अस्थायी ढांचे और ई-मार्केट के सामने लगने वाले फास्टफूड और ठेलों को भी हटा दिया गया। अधिकारियों ने वहां जेसीबी से गड्ढे खुदवाए ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो।
मछली व्यापारियों को कार्रवाई से पहले मछलियां हटाने का समय दिया गया, जिससे उनका सामान सुरक्षित रहे। हालांकि, व्यापारियों ने शिकायत की कि उन्हें अधिक समय मिलता तो वे स्वयं अतिक्रमण हटा लेते।
भाजपा नेता ने की सराहना:
भाजपा नेता महेंद्रपाल सिंह उर्फ बब्लू ने इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीएसपी का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा, "सड़कों पर अवैध बाजार के कारण ट्रैफिक जाम और दुर्गंध की समस्या थी। इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को राहत मिलेगी।"
विहिप का विरोध:
दूसरी ओर, विहिप के जिला मंत्री बबलू सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई गरीबों पर अत्याचार है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो वे पुतला दहन करेंगे और बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।
प्रशासन की प्रतिक्रिया:
बीएसपी प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि टाउनशिप में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी। उनका कहना है कि चाहे किसी की भी पहुंच हो, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद सेक्टर-6 ई-मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में राहत महसूस की जा रही है। वहीं, विहिप और व्यापारियों के विरोध के चलते यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है।
जनदर्शन में कृषक ने कृषि भूमि से वर्षाजल निकासी के लिए दिया आवेदन
कलेक्टर जनदर्शन में मिले 131 आवेदन
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा।
जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, रोजगार दिलाने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 131 आवेदन प्राप्त हुए।
बोरसी निवासी कृषक ने सड़क से लगी कृषि भूमि से वर्षाजल निकासी की व्यवस्था के लिए आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि जल निकासी हेतु सड़क पर लगी पाईप की सतह खेत की सतह से 9.5 सेमी. ऊंची है, जबकि सड़क 2.5 फीट ऊंची है जिससे भूमि का वर्षा जल खेत से होकर मेड़ से छलक कर नीचे की ओर नदी में चला जाता है।
मेड़ छोटी है और सड़क ऊंची है। सड़क में लगी पाईप से वर्षाजल का निकासी त्वरित नहीं हो पाता है, जिससे खेत में जल भराव होने से फसलों को नुकसान होता है। चूँकि गांव तीन ओर से शिवनाथ नदी और एक ओर नाला के बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। इस पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
आजाद वार्ड गंज पारा निवासी ने विद्युत खम्भा को दुरूस्त कराने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि घर से लगा हुआ विद्युत खम्भा क्षतिग्रस्त होकर घर से चिपक गया है, जिससे कभी-कभी पूरे घरे में विद्युत का झटका लगता रहता है। घर वालों तथा सड़क से आने जाने वाले कभी भी क्षतिग्रस्त खम्भे से विद्युत करेंट के कारण कोई भी अनहोनी दुर्घटना हो सकती है। इस पर कलेक्टर ने विद्यतु विभाग को तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
ग्राम लोहरसी के ग्रामवासियों ने बताया कि मुख्य मार्ग के किनारे जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कुछ अन्य लोगों द्वारा शासकीय जमीन पर कॉलम हेतु गढ्ढ़ा खोदकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है, जिससे गांव में अशांति का माहौल है। इस पर कलेक्टर ने वस्तुस्थिति का जायजा लेकर तत्काल कार्यवाही करने को कहा। इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना से दुर्ग जिले के 29 हजार हितग्राही होंगे लाभान्वित
भूमिहीन कृषकों, बैगा-गुनिया को योजनांतर्गत मिलेगी 10 हजार की आर्थिक सहायता
दुर्ग । मुख्यमंत्री साय ने सोमवार को मंत्रालय भवन रायपुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषक कल्याण योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से संबंल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ इस योजना का क्रियान्वयन राज्य स्तर पर आयुक्त/संचालक भू-अभिलेख तथा जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की देख-रेख में योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। योजनांतर्गत भूमिहीन कृषकों, बैगा-गुनिया को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
इस वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे। दुर्ग जिले में यह आयोजन जनपद सभा कक्षों में किया गया। जिला मुख्यालय दुर्ग स्थित जनपद सभाकक्ष में विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र साहू एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचन्दन तथा कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला पंचायत सीईओ बी.के. दुबे, एसडीएम एच.एस. मिरी, जनपद सीईओ रूपेश पाण्डे एवं अन्य अधिकारी और हितग्राही कृषक मौजूद थे।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने योजना के हितग्राहियों को योजनांतर्गत प्राप्त आर्थिक सहायता राशि का सदुपयोग करने की समझाइश दी। जिला पंचायत के सीईओ बी.के. दुबे ने योजना के संबंध में अवगत कराया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योेजना के तहत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के शुद्ध आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्रदाय करने के उद्देश्य से यह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही है। भूमिहीन परिवार से आशय ऐसा परिवार जिसके किसी भी सदस्य के पास अंश मात्र भी कृषि भूमि न हो।
छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र में भूमिहीन परिवार जिनका जीविको पार्जन का मुख्य स्त्रोत कृषि मजदूरी है, वनोपज संग्राहक भूमिहीन परिवार हो, पात्र होंगे। राज्य में वर्ष 2023-24 में पात्र हितग्राहियों की संख्या 5,62,112 थी। दुर्ग जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र अर्थात तीनों जनपद पंचायत क्षेत्र (धमधा, पाटन, दुर्ग) में कुल 27287 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 23203 आवेदन स्वीकृत हुए (प्रथम चरण वर्ष 2021) एवं वर्ष 2022 में द्वितीय चरण में तीनों दिवस खण्ड में कुल 8009 आवदेनों में से 6370 स्वीकृत हुए। इस प्रकार कुल 29573 आवेदन स्वीकृति हुए। पूर्व में पात्र समी हितग्राहियों को वर्ष में 7000 रूपए तीन किस्तों में प्राप्त हो रहा था, आज से राज्य शासन द्वारा 3000 की वृद्धि की गई है। अब कुल 10,000 रूपए प्राप्त होंगे।
कथित गोमांस बिक्री पर हंगामा: युवक ने की आत्महत्या, क्षेत्र में तनाव
भिलाई । छत्तीसगढ़ के भिलाई में कथित गोमांस बिक्री के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। बजरंग दल द्वारा गौमांस बिक्री का आरोप लगाते हुए किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद, 22 वर्षीय युवक लोकेश सोनी ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है और समुदायों के बीच विभाजन की स्थिति उत्पन्न कर दी है।
क्या है मामला?
नगर के कृष्णा नगर इलाके में दशकों से मृत जानवरों की हड्डी और चमड़े निकालने का काम होता रहा है। रविवार को, हमेशा की तरह मृत जानवरों को वहां लाया गया और उनकी हड्डियां व चमड़ा निकाला गया। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यहां चोरी-छिपे गोमांस बेचा जा रहा है।
बजरंग दल का पक्ष
बजरंग दल ने दावा किया कि फरीद नगर इलाके में लंबे समय से गोमांस की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। संगठन के एक कार्यकर्ता ने ग्राहक बनकर मांस खरीदा और इसे सबूत के तौर पर पेश किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मीडिया को बुलाकर घटना को उजागर किया।
युवक की आत्महत्या
इस प्रदर्शन के दौरान, लोकेश सोनी नामक युवक ने डर के कारण अपने घर में फांसी लगा ली। मृतक के परिवार ने बजरंग दल पर आरोप लगाया कि उनके डर और दहशत से लोकेश ने यह कदम उठाया। परिवार ने यह भी कहा कि उनका गोमांस की बिक्री से कोई संबंध नहीं था।
पुलिस का बयान
सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। "गौमांस बिक्री के आरोपों की जांच की जाएगी। युवक की आत्महत्या का कारण भी विवेचना का विषय है। आरोप सही पाए जाने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।"
मीडिया और क्षेत्र में प्रतिक्रिया
परिवार और फरीद नगर के निवासियों ने आरोप लगाया कि इस मामले को जानबूझकर फरीद नगर से जोड़ा गया, ताकि मुस्लिम समुदाय को बदनाम किया जा सके। उन्होंने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया।
क्षेत्र में बढ़ा तनाव
घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है। समुदायों के नेताओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
कोटा राजस्थान राष्ट्रीय नाई महासभा में वैशाली नगर विधायक का लोकसभा अध्यक्ष ने किया अभिनंदन
भिलाई । राजस्थान में अखिल भारतीय नारायणी धाम महासभा और राष्ट्रीय नाई
महासभा के संयुक्त तत्वावधान में कोटा के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम
बिड़ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सेन सामाजिक सम्मेलन में वैशाली नगर
विधायक रिकेश सेन का भव्य अभिनंदन किया गया। 18 जनवरी शनिवार को सम्पन्न
इस सम्मेलन में देश भर से सेन समाज के प्रमुख प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि हमारे
देश में 800 से ज्यादा सांसद और लगभग 4 हजार विधायक हैं, छत्तीसगढ़ जैसी
संघर्ष की धरा पर जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए विधायक रिकेश सेन ने
छत्तीसगढ़, राजस्थान से लेकर बिहार सहित कई राज्यों में सेन समाज के
लोगों को एकजुट करते हुए सभी के जीवन में नई जागृति लाने का जो कार्य
किया है उसी का परिणाम है कि संत शिरोमणी महाराज के विशेष आशिर्वाद और
अपने क्षेत्र की जनता के स्नेह ने उन्हें सेन समाज से देश भर का इकलौता
विधायक चुना है।
जैसे संत शिरोमणी महाराज ने अपने त्याग, सेवा और समर्पण
से पूरे समाज को धार्मिक दिशा दी, हम सभी के जीवन में नई उर्जा का संचार
किया उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए विधायक रिकेश सेन पूरे देश में नाई
समाज को नई दिशा दे रहे हैं। वो देश भर में लगातार सेन समाज की सामाजिक
बैठक और सम्मेलन कर रहे हैं,
उन्हें भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से
जोड़ रहे हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा और झारखंड में भी
वो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछड़ा वर्ग के उत्थान को लेकर किए जा रहे
प्रयासों को सामाजिक सम्मेलनों तक पहुंचाते रहे हैं जिसका सकारात्मक लाभ
हाल ही में हुए चुनावों में पार्टी को मिला है। श्री सेन की उर्जा और
सामाजिक एकजुटता का प्रयास प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में सेन समाज कल्याण समिति राजस्थान, अखिल भारतीय नारायणी धाम
महासभा और राष्ट्रीय नाई महासभा द्वारा समाज के गौरव और विधायक रिकेश सेन
का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान अतिथियों ने सेन समाज के वार्षिक
कैलेंडर का विमोचन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और विधायक
रिकेश सेन ने 30 कमरों के सामाजिक छात्रावास का लोकार्पण भी किया।
सुपेला संडे बाजार में सड़क पर बैठे विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई
भिलाई । सुपेला के संडे मार्केट में खुदरा व्यापारियों द्वारा सड़क के ऊपर सामान रखकर व्यापार किया जाता है। यह सप्ताह में एक दिन का व्यापार होता है। हजारों लोग आकर के खरीदारी करते हैं। जिसमें बाहर से भी व्यापारी आकर के अपना सामान भेजते हैं। व्यस्ततम मार्ग होने के कारण सड़क पर पसरा लगा
करके बेचने से ट्रैफिक व्यवस्था बाधित होती है। नगर निगम भिलाई द्वारा अभियान चला करके उसे व्यवस्थित किया जाता है।
फिर भी लोग आदतन मजबूर बाज नहीं आते हैं। आयुक्त राजीव कुमार पांडे के निर्देश पर शनिवार के दिन नगर निगम के राजस्व विभाग का दल जाकर के सड़क पर चूने से मार्किंग किया था। सभी
व्यापारियों को चेताया कि कोई भी लाइनिंग से बाहर व्यापार नहीं करेगा। आज प्रात: नगर निगम का अमला जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, ऐसा लहरे के उपस्थिति में करवाई किया। जो व्यापारी अंदर में व्यापार कर रहे थे उनको समझाइए दी गई, जो फल, कपड़ा, प्लास्टिक सामान, चना मुरा, सब्जी बेचने
वाले सड़क के ऊपर व्यापार कर रहे थे।
उनको हटाया गया। सुपेला अंडर ब्रिज
से शुरू करके गदा चौक तक पूरे सड़क के दोनों कार्रवाई की गई। नगर निगम
की गाड़ी मुनादी करते हुए जा रही थी।
सभी व्यापारियों को समझाइए दे रही
थी कि सब लोग अपने हद में व्यापार करें कोई भी सड़क पर आवागमन बाधित नहीं
करेगा।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने व्यापारियों से आग्रह
किया है कि व्यवस्था में सहयोग करें कोई भी यातायात व्यवस्था बाधित न
करें, सड़क के ऊपर गाड़ी ना खड़ा करें, एक साइड में व्यापार करें। सड़क
पर व्यापार करने से सबको परेशानी होती है।
सभी से सहयोग अपेक्षा है।
कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, शरद दुबे, जेपी
तिवारी, बालकृष्ण नायडू, तोडफ़ोड़ प्रभारी हरिओम गुप्ता, स्वच्छता
निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, गुप्ता नंद तिवारी, निरंजन असाटी, नंदू, अंजनी
सिंह कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।
दुर्ग में पकड़ाया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी...
दुर्ग । बालीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को दुर्ग में गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस (आरपीएफ) ने शनिवार को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह अपना नाम आकाश बता रहा है। आरपीएफ दुर्ग ने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। शाम तक मुंबई पुलिस यहां पहुंचने वाली है, उसके बाद ही आगे की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।
उल्लेखनीय है कि, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार (15 जनवरी) की देर रात हमला हुआ। इस मामले में पुलिस ने डेटा डंप की तकनीक से हमलावर की पहचान की। डेटा डंप के जरिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मौजूद मोबाइल टावर्स से एक्टिव फोन्स की जानकारी इकट्ठा की। इस डेटा का विश्लेषण कर यह पता लगाया गया कि घटना के समय इलाके में कौन-कौन मौजूद था। इससे हमलावर को ट्रैक करने में मदद मिली। टेक्नोलॉजी के उपयोग से पुलिस ने मामले में तेजी से प्रगति की।
हमले में सैफ को लगे 6 घाव, अब खतरे से बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार रात सैफ अली खान पर उनके घर में चोर ने हमला किया। चोर कई घंटे पहले ही घर में दाखिल हो चुका था। जब सैफ की मेड ने चोर को देखा, तो उसने शोर मचाया। सैफ अली खान स्थिति संभालने पहुंचे, लेकिन चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सैफ को छह बार चाकू से वार किया गया। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का हिस्सा निकाला गया। फिलहाल, सैफ अली खान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
4 बड़ा सर्व सुविधा युक्त बैडमिंटन ग्राउण्ड बनेगा -आयुक्त ने किया स्थल निरीक्षण।
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के चारो जोन में बनेगा व्यवस्थित, सुसज्जित बैडमिंटन ग्राउण्ड। निर्माणाधीन बैडमिंटन ग्राउण्ड के स्थल का निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा एवं निर्माणकर्ता एजेंसी के साथ पहुंचे। निर्माण के दौरान क्या-क्या बनाया जाएगा। किस प्रकार की सुविधा होगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये। विनीता वर्मा द्वारा बताया गया कि बैडमिंटन ग्राउण्ड में स्टोट्रफ्स, चारो तरफ फैसिंग, नायलोन नेट, एलईडी फ्लड लाईट लगेगा। जिसमें खिलाड़ी खेलेगे, प्रेक्टिस करेगे। बैडमिंटन ग्राउण्ड मल्टीपरपज होगा, आवश्यकता के अनुसार खिलाड़ी नेट बाल, बैट प्रेक्टिस फुटबाल आदि कर सकेगें। चारो तरफ नेट लगाया जाएगा, इससे बाल या बैडमिंटन का कौग इत्यादि बाहर नहीं जायेगा। अच्छे ढंग से प्रेक्टिस होगा, एलईडी लाईट लग जाने से रात्रि में भी दिन जैसा उजाला होगा।
नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक में 4 जोन क्षेत्र में बैडमिंटन ग्राउण्ड का निर्माण कराये जाने हेतु प्रकरण विचारार्थ रखा गया था। जिसे परिषद के सदस्यों ने उक्त कार्य कराये जाने की सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया था। उसी के आधार पर खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। जो इस प्रकार से जोन-1 नेहरू नगर वार्ड क्रं. 05 में वाहन शाखा के उत्तर दिशा में नेशनल हाईवे के समीप निगम की रिक्त भूमि, जोन-2 वैशाली नगर वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड स्टेडियम के पीछे सियान सदन के बगल में रिक्त भूमि, जोन-3 मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रं. 56 निगम द्वारा निर्मित घासीदास उद्यान के अंदर सेक्टर 2 एवन्यू सी रोड पर एवं जोन-4 शिवाजी नगर खुर्सीपार वार्ड क्रं. 49 श्री राम चैंक खेल मैदान के अंदर पूर्व दिशा के किनारे बैडमिंटन ग्राउण्ड निर्माण किया जायेगा।
आयुक्त पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो को कहा कि जो भी निर्माण किया जाये। यह ध्यान दिया जाये कि वह सभी प्रकार से उपयोगी हो अधिक से अधिक लोग उसका लाभ लें। स्थानीय खिलाड़ियो को जोड़कर उसकी समिति बनाया जाये, उनसे भी मार्ग दर्शन एवं सहयोग लिया जाये। जिससे उनको लगे कि यह हम लोगो के उपयोग के लिए ही बनाया जा रहा है, इसकी सुरक्षा भी हमे ही करना है।
निरीक्षण के दौरान उपअभियंता अर्पित बंजारे, श्वेता वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।