छत्तीसगढ़ / दुर्ग
भिलाई विद्यालय में 75 वां एनसीसी दिवस समारोह
भिलाई । भिलाई विद्यालय, सेक्टर 2 में 26 नवंबर को 75 वां एनसीसी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 के प्राचार्य विजय सिंह पवार तथा विशिष्ट अतिथि सूबेदार अमरेश सिंह, हवलदार विजय पाटिल रहे। भूतपूर्व एनसीसी ऑफिसर जी एल साहू, परवेज अहमद, जी पी शर्मा विशेष,पीटीए के मेंबर एवं पत्रकार शमशीर सिवानी रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण पश्चात परेड का निरीक्षण किया गया और मार्च पास्ट की सलामी ली गई, साथ-साथ स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। पुष्प गुच्छ से सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विजय सिंह पवार ने अपनी उद्बोधन में कहा कि जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते वह हर काम को अलग ढंग से करते हैं। एनसीसी हमें अनुशासन सिखाती है और आगे बढऩे में मदद करती है। मनीषा मल्होत्रा और सतीश मिश्रा के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया है। पूर्व एनसीसी ऑफिसर जीपी शर्मा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी संदेश का वाचन पूर्व एनसीसी ऑफिसर परवेज अहमद के द्वारा एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। एनसीसी की क्रियाकलापों और उपलब्धियों का वार्षिक प्रतिवेदन एनसीसी ऑफिसर डॉ प्रवीण कुमार विश्वकर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत वंदना सोनवाने एवं यास्मीन के मार्गदर्शन में देशभक्ति से परिपूर्ण समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया है। सेक्शन अटैक डेमो का प्रदर्शन केतन टंडन के नेतृत्व में हवलदार विजय पाटिल 37 एनसीसी बटालियन दुर्ग के मार्गदर्शन में किया गया। एस के साहू के मार्गदर्शन में प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन किया गया। सरजीत सोना को कैंप डिबेट एंड फायरिंग, वर्षा शर्मा को कैंप ड्राइंग एवं डांस, मोहम्मद अहमद को बेस्ट परेड, पायलटिंग ऑफ सेशन में कृतिका, प्रियंका, नेहा और दिव्या उपाध्याय को, प्लाटून कमांडर प्रिंस चौधरी, काजल सोनकर, अंकुश सोनकर, परेड कमांडर हितेश कुमार को एनसीसी की वर्षभर की क्रियाकलापों एवं उपलब्धियां हेतु मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के पूर्व एनसीसी अधिकारी जी पी शर्मा ने समस्त कैडेट्स और उपस्थित अतिथियों को एनसीसी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की रोचक जानकारी से अवगत कराया। विद्यालय के अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता सुरेंद्र कुमार खोबरागड़े ने कार्यक्रम संचालन किया। सरिता शाक्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों एवं सहायकों का सक्रिय और सतत सहयोग मिला।
भिलाई-दुर्ग के चौक-चौराहे डेंजर जोन में तब्दील
भिलाई। दुर्ग जिले में सड़क हादसों के चलते होने वाली मौतों का आंकड़ा सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रहा है। दुर्ग जिले में पिछले पांच सालों के दौरान सड़क हादसों में 977 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। खासकर भिलाई-दुर्ग शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहे हादसे के लिहाज से डेंजर जोन में तब्दील हो गए हैं। इसमें ज्यादातर चौराहे फोरलेन सड़क के शामिल हैं। शहर के बड़े चौराहे डेंजर जोन बन गए हैंए जहां हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है। भारी वाहनों की आवाजाही के बाद भी इन चौराहों पर सुरक्षा के इंतजाम जैसा होना चाहिए वैसा नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले पांच वर्षो में 977 लोगों की मौत हो गई। वर्ष 2022 में सबसे अधिक 301 मौतें दर्ज की गई है। शहर के सुपेला चौक, नेहरु नगर सहित अन्य रोड पर छिटपुट हादसे हो ही रहे हैं। इसके बाद भी जाम और ट्रेफिक के दबाव को कम करने प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। यहां भारी वाहनों की आवाजाही दिनभर होती है। ट्रेफिक पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2019 से 2023 तक पिछले पांच वर्षो में पूरे दुर्ग जिले में 3 हजार 936 सड़क हादसे हुई है जिसमें कुल 3 हजार 674 लोग घायल हुए है। जबकि इस पूरे हादसे में 977 लोगों की अकाल मौत हो गई है। आए दिन पेश आने वाले इन सड़क हादसों व मौत को रोकने ट्रेफिक पुलिस कई पहल कर रही है ताकि जिले के सड़कों पर हादसों में कमी आने के साथ लोगों की अकाल मौत को रोका जा सके।
20 चौक-चौराहे बन चुके ब्लैक स्पॉट
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेहरू नगर गुरुद्वारा से लेकर कुम्हारी टोल प्लाजा तक 20 चौक-चौराहें ऐसे हैं जहां हर साल एक्सीडेंट में मौतें हो रही है। इसमें नेहरू नगर से गुरुद्वारा चौक, सुपेला चौक, चंद्रा-मौर्या चौक, तीन दर्शन मंदिर के पास, बसंत टॉकीज के सामने, पॉवर हाउस चौक, आईटीआई के सामने, खुर्सीपार चौक, डबरा पारा चौक, सिरसा गेट चौक, काली मंदिर के सामने चरोदा, एसबीआई के सामने चरोदा, जीआरपी चौकी के पास चरोदा, डीएमसी कटिंग के पास, रॉयल खालसा ढाबा, खारुन ग्रीन कुम्हारी, केनरा बैंक के सामने कुम्हारी, ओवर ब्रिज कुम्हारी, कुम्हारी टोल प्लाजा में पिछले तीन साल से लगातार हादसे हो रहे हैं।
लेन डिसीप्लीन पर दिया जा रहा जोर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग के द्वारा नेशनल हाईवे.53 में भारी वाहन चालको को बाये लेन का प्रयोग करने दिये गये निर्देश के परिपालन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा बाफना टोल एवं कुम्हारी टोल प्लाजा में दोनों मार्ग में भारी वाहन चालको को बांए लेन में चलने हेतु पाम्पलेट वितरण कर एवं जिंगल के माध्यम से एवं इन दोनों टोल के बीच मे हाइवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा भारी वाहन चालकों को समझाइश देते हुए अपील की जा रही है जिससे नेशनल हाईवे -53, अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल तक 40 किलोमीटर के क्षेत्र में 30 किलोमीटर का क्षेत्र शहरी के अंतर्गत आता है एवं राजधानी
रायपुर से लगे होने के कारण इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है नेशनल हाईवे 53 में प्रतिदिन 30000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। जिसमें से लगभग 4000 भारी वाहन होता है भारी वाहन बांए लेन में चलने से एवं लेन डिसिप्लीन का पालन करने से में सडक दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके एवं चौक चौराहों में जाम की स्थिति निर्मित न हो और छोटे चार पहिया वाहन चालक आसानी से दांए लेन का प्रयोग कर सके, जिससे गलत लेन से ओवर टेक करने से होने वाली सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।
हादसों में मौत व घायलों का आंकड़ा
वर्ष दुर्घटनाएं घायल मौत
2019 883 1021 213
2020 722 784 197
2021 991 784 220
2022 1146 957 301
2023 194 128 46
मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ा युवक, करंट लगने से मौत...
भिलाई । दुर्ग स्टेशन होते हुए भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर एक अज्ञात युवक चढ़ गया। इस दौरान हाई टेंशन लाईन के सम्पर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला दुर्ग के समीप रसमड़ा स्टेशन का है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी और अंजोरा चौकी पुलिस पहुंच गई। युवक का शव मालगाड़ी इंजन के पेंटोग्राफ में फंसा था जिससे बाहर निकाला गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके पर जीआरपी पुलिस की कार्रवाई जारी है।
गुरुनानक देव जी की जयंती पर गुरुद्वारों में गूंजी गुरूवाणी
दुर्ग । सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 554वीं जयंती सोमवार को शहर में सिक्ख समाज ने पूरे उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जहां सुबह से ही गुरुग्रंथ साहेब के दर्शन के लिए सिक्ख समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों की कतारें लगी रही। अखंड पाठ की समाप्ति उपरांत हुजूरी रागी जत्था द्वारा भजन-कीर्तन के माध्यम से गुरुनानक देव जी के मानवता के संदेशों को दोहराया गया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, महापौर धीरज बाकलीवाल, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, युवा कांग्रेस नेता संदीप वोरा, सुमीत वोरा के अलावा कांग्रेस,भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि दर्शन के लिए गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने मत्था टेककर गुरूनानक देव जी से प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की और सिक्ख समाज के लोगों को गुरूनानक देव जी की जयंती की बधाई दी। दोपहर में गुरुद्वारा में गुरू के अटुट लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सिक्ख समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने लंगर ग्रहण कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। जयंती समारोह में गुरुद्वारा श्री गुरूसिंह सभा के प्रधान अरविंदर सिंह खुराना, महासचिव दलप्रीत सिंह भाटिया, जितेंदर सिंह,सुखदेव सिंह (राजू),प्रिंस कब्बरवाल, गुरविंदर सिंह, जितेन्द्र सिंह,अवतार सिंह रंधावा,हरविंदर सिंह, सुरेन्दर सिंह कब्बरवाल,गुरदीप सिंह (राजा),संदीप सिंह कोंडल, सतनाम कौर विरदी, मनिंदर सिंह, राजेन्दर पाल अरोरा,खालसा एजुकेशन सोसायटी के सचिव गुलबीर सिंह भाटिया,खालसा स्कूल मैनेजमेंट अध्यक्ष राजेन्द्र पाल सिंह भाटिया,सचिव हरमीत सिंह भाटिया,तरसेम सिंह ढिल्लन,कुलवंत सिंह भाटिया, भाजपा नेता सतविंदर सिंह,एमआईसी सदस्य मनदीप सिंह भाटिया,पूर्व पार्षद फत्तेसिंह भाटिया,गुरुदीप सिंह भाटिया, महेन्द्र सिंह खालसा,राजू भाटिया, वृंदावन रेस्टारेंट पुलगांव के संचालक बिट््टू अरोरा, इंदरजीत सिंह भाटिया, देवेन्दर सिंह भाटिया, भूपेन्दर सिंह, राजेन्दर सिंह, रिमपाल सिंह,जसपाल सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
सड़क जाम के नाम पर बार बार संडे मार्केट पर निगम कर रही है कार्यवाही
गरीबों और छोटे दुकानदारों पर ही निगम दिखा रही है धौस,
भिलाई। सुपेला के दक्षिण गंगोत्री, का मुख्य मार्ग, आकाशगंगा का राजको फर्नीचर से लेकर काफी हाउस तक का मार्ग व पावर हाउस सब्जी मार्केट से लेकर अन्य पूरी भिलाई में सडक जाम रहती है, और तो और चौहान प्लाजा से लेकर पूरे दक्षिण गंगोत्री तक के सर्विस रोड पर बडे बडे व्यापारियों का कब्जा है, रेडिमेड कपडा दुकान वालें व अन्य सामानों की बिक्री करने वाले अपने दुकान से आधा सडक तक आगे बढाकर दुकान लगाने से सडक एकदम सकरी हो गई है, वाहनों के आने जाने में भारी दिक्कत हो रहा है, प्रतिदिन इसके कारण एक्सिडेंट हो रहे है, वहीं सुपेला से दुर्ग की ओर जाने वाले जीई रोड के किनारे सर्विस रोड पर सेकंडहेंड वाहनों की बिक्री करने ऑटो डील वालों ने कब्जा कर रखा है, वहीं सुपेला संजय नगर तालाब के पास से लेकर पॉवर हाउस तक अवैध कब्जे के कारण कई जगह सर्विस रोड ही गायब है, आकाशगंगा पंजाब नेशनल बैक के एटीएम के सामने सहेली ज्वेलर्स वालें का मुख्य सडक के किनारे कब्जा है, आने जाने में भारी दिक्कत का लोगों को सामना करना पडता है, आकाशगंगा में बनी दुकानों में लोगों के आनेजाने के लिए पोर्च छोडा गया था उसमें ज्वेलर्स वालों से लेकर अन्य दुकानदारों ने पूरे पोर्च को कब्जा कर दुकान में परिवर्तित कर लिया है। मोबाईल की दुकानों की ओर सडक पर अपने दो मंजिला दुकान पर जाने के लिए सीढी बना लिये है, ऐसे अनेको उदाहरण है। पूरे भिलाई में ही कब्जा ही कब्जा है जिसमें 95 प्रतिशत रसूखदारों व दुकानदारों का कब्जा है लेकिन निगम कमिशनर व निगम के अन्य अधिकारियों को इन जगहों पर कार्यवाही करने में हाथ पॉव फूलता है। ठीक इसके विपरीत सुपेला से लेकर गदा चैक तक लगने वाले संडे मार्केट में अब पहले जैसे जाम नही लगता। वाहन आराम से आने जाने लगे है, इसके बावजूद भी यहां लगने वाले दुकानदारों के यहां सडक जाम का नाम देकर निगम के अधिकारी भाजपा के कुछ कुठित लोगों की शिकायत पर यहां बार बार तोडफोड करती है। निगम को कार्यवाही यदि करनी है तो निष्पक्ष होकर कार्यवाही क्यों नही करती। बडे दुकानदारों व व्यापारियों तथा रसूखदारों पर कार्यवाही नही करना दाल में काला ही नही पूरा दाल ही काला नजर आने लगा है क्योंकि सुपेला में चौहान द्वारा पार्किंग स्थल अलग बनाया गया है लेकिन वहां वाहनों को नही रखवाया जाता है पूरे सडक पर ही वाहनों की पार्किंग होती है, लेकिन नगर निगम की टीम एक बार भी वहां झांकने तक नही जाती है। इसके अलावा मौर्या टाकिज के पास से होकर अण्डरब्रिज जाने वाले मार्ग पर जीई रोड के किनारे बने अर्चना टावर का निर्माण लगभग तीन से चार फीट तक सडक पर कब्जा कर बनाया गया है, निगम अर्चना टॉवर पर कार्यवाही कर जो मुख्य सडक पर जितना भाग का निर्माण हुआ है, उसको तोडने की हिम्मत क्यों नही दिखाती है। निगम को कार्यवाही करनी है तो गरीबों और छोटे छोटे दुकानदारां पर कार्यवाही करने से पहले चौहान प्लाजा, अर्चना टॉवर के सडक पर बने भाग के साथ ही आकाषगंगा सहित षहर के अन्य उन रसूखदारों के यहां तोडफोड की कार्यवाही करे जो सडक व पोर्च पर कब्जा किये बैठे है और सर्विस रोड पर कब्जा कर लिये है। गरीबों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए वरदान साबित होने वाले संडे मार्केट ही सडक जाम के नाम पर नगर निगम की टीम को केवल संडे मार्केट ही दिखाई देता है जहां केवल सप्ताह में एक दिन संडे को ही दुकाने लगती है। यहां निगम द्वारा सडक के किनारे मार्किंग की गई है और उसी के अंदर दुकान लगाने व वाहन रखवाने कहा जाता है। एक भाजपा नेता जो बीएमएस यूनियन से भी जुडे है, उनके व उनकी टीम द्वारा सुपेला में लगने वाले संडे मार्केट को बार बार टारगेट कर यहां कार्यवाही करवाई जाती है, वह भी इसलिए कि यहां इस्लाम नगर के कुछ मुस्लिम लोग यहां दुकान लगाते है। कुछ भाजपा नेताओं द्वारा बार बार लोगों को मुस्लिम दुकानदारों के यहां से सामान नही खरीदने की अपील की जाती है, संडे मार्केट पर भी बार कार इसी मानसिकता के कारण कार्यवाही करवाई जाती है। हालांकि संडे मार्केट में जो कि खास तौर से गुरूद्वारा के थोडा सा आगे से लेकर गदा चैक तक दोनो ओर गरीबों और छोटे छोटे दुकानदारों द्वारा दुकान लगाकर कपडा व अन्य सामान लगाकर बेचा जाता है। इस संडे मार्केट में आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब तबके के लोग ही खरीददारी करने आते हैं जहां एक दम ही कम कीमत पर उनको उनके मन मुताबिक सामान मिल जाता है यहां सप्ताह में केवल एक दिन ही यहां के छोटे छोटे व्यापारियों द्वारा सडक किनारे धंधा किया जाता है और उसी में इनकों एक सप्ताह तक घर के परिवार का खर्चा वहन करते हैं। दक्षिण गंगोत्री के मुख्य मार्ग एवं सत्कार गैस के सामने से लेकर काफी हाउस तक भी प्रतिदिन शाम को रोड जाम रहता है, कार व अन्य चार पहिया वाहनधारी मुख्य सडक पर ही अपनी वाहनों को खडी कर खरीददारी करते है जिसके कारण यहां जाम लगा रहता है, लेकिन नगर निगम को ट्राफिक वालों कभी इनपर कार्यवाही नही करते। पुलिस का ट्राफिक विभाग भी केवल दो पहिया वाहनधारियों पर ही धौस जमाने और कार्यवाही करने तक सीमित है। लेकिन सडक पर कारे खडी कर जाम करने वालों पर कभी कार्यवाही नही होती।
निगम उन दुकानदारों पर भी कार्यवाही करे जो अपने दुकानों के सामने ठेला लगवाते है
सुपेला घडी चैक से लेकर गदा चैक तक के दुकानदार अपने आर्थिक लाभ के लिए
फल ठेला व अन्य खोमचे वालों को अपने दुकान के सामने उनका दुकान लगवाकर हर
महिने 3 से लेकर 4 हजार रूपये इन ठेले वालों से दुकानदार वसूलते है, नगर
निगम की टीम को इन दुकानदारों पर भी कार्यवाही करनी चाहिए।
महादेव सट्टा एप से जुड़े ड्राइवर के घर ईडी से दबिश, पांच करोड़ बरामद
दुर्ग- जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में टीम को 5 करोड़ रुपए जब्त किए है। ईडी की टीम ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 में आसिफ दत्त उर्फ बप्पा के घर पर छापेमारी की है।
इस दौरान ईडी ने करोड़ों रुपये की नगदी जब्त की है। यह कार्रवाई महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में हुई है। आसिफ दत्त पेशे से ड्राइवर है। ईडी की टीम ने हाउसिंग बोर्ड के आसिफ के घर छापा मारा है। आसिफ पूर्व पार्षद के घर ड्राइवरी का काम करता था। ईडी की टीम ने आसिफ के घर के दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए हैं। फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही हैऔर ईडी की टीम की कार्रवाई जारी है।
इस दौरान टीम घर के अंदर दरवाजा तोड़कर घुसी। वहां दीवान से करीब 5 करोड़ रुपये नगद बरामद किया है। फिलहाल नोटों के गिनने का काम जारी है। इसके लिए अलग से मशीन मंगवाई गई है। सूत्रों के अनुसार 5 करोड़ से भी ज्यादा रुपए हो सकता है। इस कार्रवाई में एक महिला ऑफिसर समेत 7 आधिकरी शामिल रहे।
ईडी ने रायपुर, रायगढ़, दुर्ग में सट्टा कारोबार से जुड़े 8 लोगों के घर छापा मारा है। रायपुर में तीन जगहों पर छापेमारी की गई है। इनमें वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्णभूमि और अशोका रत्न में छापेमारी की गई है। यहां ज्वेलरी और पेट्रोल पंप के संचालक के यहां ईडी ने दबिश दी है। ईडी ने आशंका जताई है कि ये पैसा ऑनलाइन सट्टा महादेव एप का हो सकता है। जिसे चुनाव में खर्च के लिए रखा गया था।
इसके अलावा राजनांदगांव में भी ईडी ने दबिश दी है। कोरबा में भाजपा नेता गोपाल मोदी के यहां भी छापा मारा है। मोदी भाजपा के कोरबा जिला के कोषाध्यक्ष हैं। बताया जाता है कि इस बार ईडी के निशाने पर चावल कारोबारी और उनसे जुड़े लोग शामिल हैं। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग और तिरुपति राइसमिल में ईडी की टीम जांच कर रही है।
सीएम बघेल ने पाटन से किया नामांकन दाखिल
दुर्ग । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन दाखिल कराने का सोमवार को अंतिम दिन है।
सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर दुर्ग के पाटन में अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया। वहीं सीएम भूपेश के इस नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुई। बल्कि कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। 31 अक्टूबर को नामाकंन पत्रों की स्क्रूटनी होगी।
उल्लेखनीय है कि जिले के पाटन, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर,वैशालीनगर और अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार तक 55 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था और करीब 120 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया था। सोमवार को अंतिम दिन होने के कारण नामांकन को लेकर कलेक्टोरेट में सुबह 11 बजे से भीड़ देखने को मिल रही है।
कांग्रेस के अलावा भाजपा के कुछ अभ्यर्थी भी नामांकन का दूसरा सेट दाखिल करने आएंगे। कई अभ्यर्थी बाजे-गाजे के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं। नामांकन को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पटेल चौक के निकट बेरीकेड्स लगाया गया है। पटेल चौक से बिजली आफिस जाने वाले मार्ग पर भी आवागमन को बंद कर दिया गया है।
गुणवत्ता परीक्षण में दवा फेल, दो फर्मो पर कार्यवाही
दुर्ग । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उपसंचालक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ. जे.पी. मेश्राम के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षकों द्वारा माह अक्टूबर 2023 में कुल 55 निरीक्षण किया गया। इस अवधि में एक औषधि का नमूना डीपीसीओ के अंतर्गत लिया गया। खाद्य औषधि नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जानकारी दी कि 08 औषधियों की गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुए। सभी औषधि मानक स्तर के पाए गए औषधि एवं प्रसाधन नियमावली 1945 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर दो फर्मो को कारण बताओं सुचना पत्र जारी किया गया। फर्म मेसर्स सिन्हा मेडिकल स्टोर्स धनोरा, मेसर्स प्रेरणा मेडिकोज हडको भिलाई मेस्स ओम श्री साई मेडिकल मालवीय नगर दुर्ग, मेसर्स माता लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, जुनवानी रोड, भिलाई (कुल 04 फर्म) पर निलंबन की कार्यवाही की गई। अतिरिक्त जिले के औषधि निरीक्षकों द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 के तहत धमधा क्षेत्र के बस स्टैण्ड, गंडई चौक के पास पानठेला, बीरझापुर के किराना स्टोर्स, सुपारी सेंटर, स्कूलों के आस पास, थाना छावनी क्षेत्र के बस स्टैण्ड, बाजार चौक के पास पानठेला, नंदनी रोड भिलाई क्षेत्र में चालानी कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान करना प्रतिबंधित है व 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को तंबाकू उत्पाद खरीदना व बेचना प्रतिबंधित है की समझाईश के साथ कुल 16 प्रतिष्ठानों में चालानी कार्यवाही की गई।
वोरा को नोटिस जारी, आचार संहिता उल्लंघन पर स्कूली छात्रों से कही थी यह बात…
दुर्ग। आचार संहिता के उल्लंघन पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विधायक अरुण वोरा पर स्कूल में बच्चों को उनके माता-पिता से वोट कराने की अपील करने का आरोप है.
बताया जा रहा है कि वर्तमान विधायक अरुण वोरा ने स्व. झाड़ूराम देवांगन शासकीय स्कूल में छात्रों से बातचीत में कहा था कि अगर अरुण वोरा को वोट मिलेगा तो स्कूल को और अच्छा बनाएंगे. ऐसे में सभी बच्चे अपने माता-पिता को जाकर बोले कि वह अरुण वोरा को वोट दें. इसके बात की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई.
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है शिकायत में कहा गया है कि विधायक अरुण वोरा ने शासकीय स्कूल में जाकर बच्चों को बोला है कि अगर उन्हें वोट मिलेगा तो स्कूल को और अच्छा बनाने काम करेंगे ऐसे में अपने माता-पिता से बोले कि वे उन्हें वोट करें तो वही जब इस पूरे मामले पर अरुण वोरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दियाय
सातवीं बार लड़ेंगे चुनाव
अरुण वोरा 6 बार चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार पार्टी ने मौका दिया तो सातवीं बार चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इस तरह आचार संहिता की खुला उल्लंघन को लेकर उन पर सवाल उठ रहे हैं |
भिलाई में डेंगू पीड़िता की प्रसव के दौरान मौत....
दुर्ग । कैंप-एक भिलाई निवासी डेंगू पीड़िता की एम्स रायपुर में प्रसव के दौरान मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रसूता की मौत अत्यधिक रक्त स्राव की वजह से हुई है।
दूसरी ओर दुर्ग-भिलाई में डेंगू के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को डेंगू एलिजा पाजिटिव के पांच नए प्रकरण मिले। दुर्ग-भिलाई सहित आसपास के क्षेत्रों में डेंगू का प्रकोप अब भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक कैंप-एक भिलाई जलेबी चौक निवासी देवेश गुप्ता की पत्नी बिंदु कुमारी गुप्ता (39) की नौ अक्टूबर को एम्स रायपुर में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला गर्भवती थी और उसे बुखार था।
महिला की दो अक्टूबर को जांच कराई गई, जिसमें उसे डेंगू से पीड़ित होना पाया गया। चार अक्टूबर को उसे भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से छह अक्टूबर को एम्स रायपुर रेफर किया गया। नौ अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला मलेरिया अधिकारी डा. सीबीएस बंजारे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि बिंदु का एलिजा टेस्ट निगेटिव था। इस कारण उसकी मौत डेंगू से नहीं हुई है। उनके मुताबिक प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने की वजह से मृत्यु हुई है।
नौ मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती
मंगलवार को डेंगू एलिजा पाजिटिव के पांच नए प्रकरण मिले। इसमें मालवीय नगर दुर्ग से एक, उतई से एक, भिलाई-तीन से एक, वैशाली नगर से एक व स्टेशन मरोदा से एक मरीज शामिल है। वर्तमान में नौ मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
मंगलवार को जिन क्षेत्रों में नए मरीज मिले हैं, उनमें नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली, जनस्वास्थ्य विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र व नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफास का छिड़काव किया गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेपी मेश्राम के अनुसार डेंगू नियंत्रण व रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों में टीम द्वारा कुल 1,31,093 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।
दुर्ग, : जिला निर्वाचन अधिकारी ने दलों की बैठक
जिला जनसंपर्क कार्यालय, दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली राजनैतिक दलों की बैठक
दुर्ग, 09 अक्टूबर 2023/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता एवं निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.के. दुबे एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत अधिसूचना जारी की तिथि 21 अक्टूबर 2023 शनिवार को, नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को, नामांकन की संवीक्षा की तिथि 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार को, नामांकन वापस लेने की तिथि 02 नवम्बर 2023 गुरूवार को, मतदान की तिथि शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 को, मतगणना की तिथि रविवार 03 दिसम्बर 2023 को निर्धारित की गई है।
सामान्य सांख्यिकी जानकारी - कुल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र - 01 (07 दुर्ग)
कुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र -06 और 02 आंशिक (62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा, 68 साजा (आंशिक) तथा 69 बेमेतरा (आंशिक)
वर्तमान में विधानसभा मतदान केन्द्रों की संख्या -
विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन में 246, 63 दुर्ग ग्रामीण में 227, 64 दुर्ग शहर में 215, 65 भिलाई नगर में 167, 66 वैशाली नगर 242, 67 अहिवारा में 259, 68 साजा (आंशिक) में 101, 69 बेमेतरा (आंशिक) 22 मतदान केन्द्र है। इस तरह कुल मतदान केन्द्र 1479 है।
फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 की जानकारी के अनुसार प्रारंभिक प्रकाशन 02 अगस्त 2023 की स्थिति में पुरूष 694894 एवं महिला 697039 तथा तृतीय लिंग 53 है। जिनमें कुल मतदाता 1391986 है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन में 4 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 712067 एवं महिला 719228 तथा तृतीय लिंग 55 है। जिनमें कुल मतदाता 1431350 है।
प्रारंभिक प्रकाश दिनांक 02 अक्टूबर 2023 एवं अंतिम प्रकाशन दिनांक 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में मतदाताओं की जानकारी-
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 62 पाटन के प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थ्ािित में पुरूष 105743 एवं महिला 106837 तथा अन्य 1 मतदाता जिनमें कुल 212581 है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन में पुरूष 107574 एवं महिला 109086 तथा अन्य 1 जिनमें मतदाता कुल 216661 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 4080 है।
विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण में प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 107422 एवं महिला 107459 तथा अन्य 6 है। जिनमें कुल 214887 मतदाता है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 109526 एवं महिला 110447 तथा अन्य 5 जिनमें कुल मतदाता 219978 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 5091 है।
विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर में प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 107933 एवं महिला 111321 तथा अन्य 21 है। जिनमें कुल 219275 मतदाता है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 111426 एवं महिला 115797 तथा अन्य 21 जिनमें कुल मतदाता 227244 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 7969 है।
विधानसभा क्षेत्र 65 भिलाई नगर में प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 82661 एवं महिला 81169 तथा अन्य 1 है। जिनमें कुल 163831 मतदाता है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 84500 एवं महिला 83842 तथा अन्य 3 जिनमें कुल मतदाता 168345 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 4514 है।
विधानसभा क्षेत्र 66 वैशाली नगर में प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 122246 एवं महिला 120924 तथा अन्य 7 है। जिनमें कुल 243177 मतदाता है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 125410 एवं महिला 125050 तथा अन्य 11 जिनमें कुल मतदाता 250471 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 7294 है।
विधानसभा क्षेत्र 67 अहिवारा में प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 117785 एवं महिला 119271 तथा अन्य 14 है। जिनमें कुल 237070 मतदाता है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 120942 एवं महिला 123301 तथा अन्य 12 जिनमें कुल मतदाता 244255 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 7185 है।
विधानसभा क्षेत्र 68 साजा (आंशिक) में प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 42266 एवं महिला 41369 तथा अन्य 3 है। जिनमें कुल 83638 मतदाता है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 43510 एवं महिला 42653 तथा अन्य 2 जिनमें कुल मतदाता 86165 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 2527 है।
विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा (आंशिक) में प्रारंभिक प्रकाशन 02 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 8838 एवं महिला 8689 है। जिनमें कुल 17527 मतदाता है। इसी प्रकार अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 की स्थिति में पुरूष 9179 एवं महिला 9052 मतदाता है, जिनमें कुल मतदाता 18231 है। बढ़ोत्तरी मतदाता 704 है।
मतदाता सूची में पीडब्ल्यूडी चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या प्रारंभिक प्रकाशन-6619 से बढ़कर अंतिम प्रकाशन में कुल 7752 है। 18-19 आयुवर्ग समूह में 40062 मतदाता पंजीकृत है। प्रारंभिक में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 23914 थे, इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 16148 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80$ आयु वर्ग) 14805 है। जिले में निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन तिथि 04 अक्टूबर 2023 को सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 1937 दर्ज है।
अंतिम प्रकाशन दिनांक 04 अक्टूबर 2023 की फोटोरहित मतदाता सूची इस कार्यालय के वेबसाईट के साथ-साथ सीईओछत्तीसगढ़डाटएनआईसीडाटइन में होस्ट कर दी गई है। आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते हैं। जिले में संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 (प्रथम चरण), सतत अद्यतनीकरण एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 (द्वितीय चरण) में अब तक कुल 187109 मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक कार्ड) की प्रिंटिंग एवं वितरण का कार्य डाक विभाग के माध्यम से कराया जा चुका है। एम.टेक पुणे वंेडर को 62952 डेटा पिं्रट हेतु प्रेषित किया गया है, पिं्रट होने के उपरांत वितरण डाक विभाग द्वारा किया जाएगा। मतदाता सूची में आपका नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल (एचटीटीचीएसः//वोटर्सडाटइसीआईडाटजीओभीडाटइन) में जाकर आप ई-एपिक डाउन लोड कर सकते हैं। निर्वाचनक नामावली में फार्म-6 के माध्यम से नये नाम जोड़ने की कार्यवाही एवं फार्म-8 के माध्मय से शिफ्टिंग वाले आवेदन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक प्राप्त किये जाएंगे तथा ऐसे सभी आवेदन की प्रोसेसिंग इन 10 दिवसों में ही जाकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को मतदाता सूची फ्रीज हो जाएगी। निर्वाचन की घोषणा होने के उपरांत प्राप्त फार्म-7 के माध्यम से नाम विलोपन एवं फार्म-8 के माध्यम से शिफ्टिंग केटेगरी के आवेदनों को छोड़कर अन्य श्रेणियांें के आवेदनों (संशोधन, पीडब्ल्यूडी मार्किंग एवं रिप्लेंसमेंट एपिक) की प्रोसेसिंग पूर्णतः बंद हो जाएगी एवं इनका निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत अतिशीघ्र किया जाएगा।
सरकारी स्कूल में कई स्टूडेंट्स हुए बेहोश...
दुर्ग । जिले के पेंड्रावन प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को एक-एक कर 15 बच्चे बेहोश हो गए। स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार आया। बच्चे बेहोश क्यों हुए ये तो पता नहीं चला है, लेकिन अध्यापकों का कहना है कि बच्चे घर से बिना खाना खाए आ गए थे। भूख के चलते उन्हें चक्कर आ गया।
जानकारी के मुताबिक, धमधा ब्लॉक के पेंड्रावन शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान गुरुवार को 3 बच्चे बेहोश हो गए थे। प्रार्थना के बाद जब बच्चे क्लास रूम में पहुंचे, तो वहां बेहोश होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों और बच्चों के परिजनों को दी। बच्चों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रावन ले जाया गया।
परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर अपने बच्चों का हालचाल जाना। गांव के सरपंच रेखचंद साहू भी हाल बच्चों का हाल जानने पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और इसकी शिकायत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर धमधा से की। सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ. केएस ठाकुर भी डॉक्टरों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी धमधा पहुंचाया गया। वहां सभी बच्चों की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दंपति की मिली लाश, हत्या या आत्महत्या ? जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दंपति की लाश मिली है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पुलिस पहुचंकर जांच में जुट गई है. यह मामला भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र का है.
पत्नी रमली के शव का पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के कारण और जांच स्पष्ट हो पायेगा की आखिर हत्या है या आत्महत्या.
कांग्रेस की भरोसा यात्रा : प्रदेशभर कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है, सीएम बघेल बुलेट में निकले, गांधीजी के सुराज का दिया संदेश...
दुर्ग. गांधी जयंती पर आज प्रदेशभर कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल रही है. सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा में कांग्रेस की भरोसा यात्रा में शामिल हुए. भूपेश बघेल बुलेट में कार्यकर्ताओं के साथ भराेसा यात्रा में निकले. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांधी के सुराज का संदेश दिया.
भिलाई 3 स्थित आवास में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गणपति जी की सपरिवार पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की
भिलाई 3, 29 सितंबर 2023
पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश ने कहा- हमें भिलाई सहित प्रदेश में परिवर्तन लाना है
भिलाई। भिलाई में परिवर्तन यात्रा की शुरूआत गुरूवार को नेहरू नगर से हुई है। जो भिलाई विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए हुडको पहुंची। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय सहित सांसद विजय बघेल एवं जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का आह्वान किया। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमें परिवर्तन लाना है और भिलाई को उसको खोई हुई पहचान वापस दिलाना है। परिवर्तन यात्रा की आज नेहरू नगर ओव्हरब्रिज होते हुए सेक्टर -7 पहुंची, जो सेक्टर 6 ई मार्केट, ग्लोब चौक, सेक्टर 8 चैक होते हुए हुडको पहुंची। इस दौरान विभिन्न चौक - चौराहों पर आमजनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, सांसद विजय बघेल सहित ने सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। पूर्व मंत्री पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्साह और भिलाईवासियों के अभूतपूर्व समर्थन से स्पष्ट है कि जनता ने भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की ठान ली है। कांग्रेस सरकार ने जो वादाखिलाफी की है अब उसका जवाब देने का समय आ गया है, जनता अब परिवर्तन चाहती है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित रहे।
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने निवास में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की"
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गणेश चतुर्थी के अवसर पर भिलाई-3 स्थित अपने निवास में भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की. उन्होंने भगवान गणेश जी की विधि-विधान-पूर्वक पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज से 11 दिन तक भगवान गणेश घर-घर में विराजमान हो रहे हैं. श्रद्धालु भक्तगण भक्ति-भाव से 11 दिनों तक उनकी पूजा अर्चना करेंगे. मुख्यमंत्री ने श्रद्धा-भाव से अपने निवास में रिद्धी-सिद्धी के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की.