रोजगार

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोंडागांव द्वारा 29 जुलाई से 2 अगस्त तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा

कोंडागांव । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोंडागांव द्वारा 29 जुलाई से 2 अगस्त तक जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से सिक्युरिटी गार्ड के 382, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 25 और सीसीटीवी ऑपरेटर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। सिक्युरिटी गार्ड हेतु आठवीं दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही सिक्युरिटी सुपरवाईजर के पद पर स्नातक एवं एनसीसी में सी सर्टिफिकेट प्राप्त सीसीटीवी ऑपरेटर हेतु कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमाधारी युवा शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन सोमवार 29 जुलाई को जनपद पंचायत केशकाल, मंगलवार 30 जुलाई को जनपद पंचायत माकड़ी, बुधवार 31 जुलाई को जनपद पंचायत बड़े राजपुर, गुरुवार 1 अगस्त को जनपद पंचायत फरसगांव और शुक्रवार 2 अगस्त को लाईवलीहुड कॉलेज कोंडागांव में किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image