रोजगार
"छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी में 429 इंजीनियरों की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी"
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियरों की 429 पदों पर भर्ती की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के युवाओं के लिए रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए थे, जिसके पालनार्थ पॉवर कंपनी ने एई और जेई के भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये हैं। इसके लिए चयन परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) करेगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने बीते पिछले साल 307 इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी की है। अब इस साल फिर से 429 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस तरह पॉवर कंपनी में अब तक 706 रिक्त पदों के लिए युवाओं को सीधे नौकरी मिल रही है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि जेई और एई की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसमें जूनियर इंजीनियर के 377 और असिस्टेंट इंजीनियर के 52 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल एवं इलेक्ट्रानिक्स ब्रांच पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया के साथ वांछित अहर्ता, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि शर्तों की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in तथा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन व्यापमं की वेबसाइट पर आमंत्रित किये गए हैं।
श्री वर्मा ने बताया कि सीधी भर्ती में ट्रांसमिशन कंपनी में 52 असिस्टेंट इंजीनियरों की भर्ती इलेक्ट्रिकल ब्रांच में होगी। इसके साथ ही जूनियर इंजीनियर के 377 पदों पर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और जनरेशन कंपनी में भर्ती होगी। इसमें जेई इलेक्ट्रिकल के 346 पद हैं। साथ ही जेई मेकेनिकल के दो, जेई सिविल के 24 और जेई इलेक्ट्रानिक्स के 5 पद हैं।
"छत्तीसगढ़ में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए काउंसलर और स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन"
महासमुंद : जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं शैक्षणिक संस्थान समिति महासमुंद अंतर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अस्थायी रूप से शाला संचालन के लिए निर्धारित मानदेय पर काउंसलर एवं स्टाफ नर्स के एक-एक पदों की पूर्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि इसके लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। काउंसलर पद के लिए 21 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे एवं स्टाफ नर्स के अभ्यर्थियों को 22 सितम्बर को प्रातः 11ः00 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित आदिवासी विभाग में उपस्थित होने कहा है। चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
"महासमुंद में जॉब फेयर: बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त करने का मौका"
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार दिलाने एवं स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस जॉब फेयर के माध्यम से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए ई.डी.पी. सर्विसेस, गुरुग्राम (हरियाणा) द्वारा ट्रेनी सुपरवाइजर के 180 पदों पर, न्यूनतम 10वीं पास (50 %अंको के साथ उत्तीर्ण) योग्य आवेदक, जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य हो की भर्ती की जाएगी।
चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण अवधि के प्रथम माह से ही 15,200 और 1300 कुल 16,500 रुपए बोनस एवं अन्य सुविधाएं निःशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ-साथ एन.सी.व्ही.टी. (आई0टी0आई0) का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इच्छुक योग्य आवेदक अपने साथ 10वीं के अंकसूची/आधार कार्ड की दो-दो प्रतियों के साथ जॉब फेयर हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
"जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में ई जिला प्रबंधक के पद के लिए भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर है"
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ई जिला प्रबंधक एक मुश्त मानदेय पद की भर्ती हेतु योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन (ईमेल - degsmmac@gmail.com) के माध्यम से 15 सितंबर तक 15 शाम 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। विलंब से तथा ऑनलाइन के अतिरिक्त अन्य माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विज्ञापन का प्रारूप इस प्रकार है, ई जिला प्रबंधक एक मुश्त मानदेय रिक्त पद के लिए 30 हजार रुपिया मानदेय दिया जाएगा।
इसके लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित किया गया है। इसके लिए निर्धारित योग्यता बी ई/बी टेक्नोलॉजी, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन, एमसीए/एमएससी निर्धारित है। साथ ही अंग्रेजी विषय का ज्ञान एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान एवं 3 वर्ष का ई गवर्नेंस के क्षेत्र में काम करने का अनुभव निर्धारित किया गया है विज्ञापन के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट -mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.in अथवा जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।
"जवाहर नवोदय विद्यालय, टांगरमहरी, बलरामपुर में पीजीटी-कम्प्यूटर और टीजीटी-गुजराती पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन: 13 सितंबर 2023 को"
रायपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी, बलरामपुर के अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए आवासीय विद्यालय हेतु पीजीटी-कम्प्यूटर विज्ञान एवं टीजीटी-गुजराती(02 पद) हेतु 13 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से वॉक-इन-इन्टरव्यू का आयोजन किया गया है।
इच्छुक योग्य उम्मीद्वार अपने दस्तावेजों की मूल प्रति एवं 01 सेट छायाप्रति के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय टांगरमहरी, बलरामपुर में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु विद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन एवं कार्य समय के दौरान प्राचार्य कार्यालय के फोन नम्बर 07978149393 में सम्पर्क कर सकते हैं।
"महासमुंद में जॉब फेयर: बेरोजगारों को रोजगार अवसर और प्रशिक्षण की सुविधा"
महासमुंद : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार दिलाने एवं स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2023 को जिला रोजगार कार्यालय महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस जॉब फेयर के माध्यम से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के लिए ई.डी.पी. सर्विसेस, गुरूग्राम (हरियाणा) द्वारा ट्रेनी सुपरवाइजर के 180 पदों पर, न्यूनतम 10वीं पास (50% अंको के साथ उत्तीर्ण) योग्य आवेदक, जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष के मध्य हो की भर्ती की जाएगी।
चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण अवधि के प्रथम माह से ही 15,200 और 1300 कुल 16,500 रुपए बोनस एवं अन्य सुविधाएं निःशुल्क भोजन व्यवस्था के साथ-साथ एन.सी.व्ही.टी. (आई0टी0आई0) का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। इच्छुक योग्य आवेदक अपने साथ 10वीं के अंकसूची/आधार कार्ड की दो-दो प्रतियों के साथ जॉब फेयर हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को रोजगार प्रदान करवाने विशेष प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
"परिवहन और पशुधन विभागों में 15 पदों पर भर्ती: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखें घोषित"
रायपुर: परिवहन विभाग में परिवहन उप निरीक्षक (तकनीकी) के पद पर भर्ती होगी. इसके लिए 12 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. कुल 15 पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए पीएससी से परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसी तरह पशुधन विकास विभाग में पशु चिकित्सक सहायक शल्पज्ञ (वेटनरी असिस्टेंट सर्जन) के पोस्ट पर भर्ती होगी. यह भर्ती भी 15 पदों के लिए हो रही है. इसके लिए 26 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. इन दोनों भर्तियों के लिए पीएससी से परीक्षा और साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा. इसके आधार पर चयन होगा. पहले चरण में परीक्षा होगी.
यह 300 नंबरों के लिए होगी. जबकि चयन के दूसरे चरण में 30 नंबर का इंटरव्यू होगा. भर्ती से संबंधित गाइडलाइन वेबसाइट psc.cg.gov.in. पर उपलब्ध है.
"395 पदों पर भर्ती के लिए 10 सितंबर तक आवेदन करें: 'रायगढ़ रोजगार मितान' पोर्टल से जानें कैसे"
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के प्रयासों से जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने लगातार कार्य किया जा रहा है। रोजगार मेले और काउंसलिंग शिविरों के जरिए आवेदकों को कंपनी में जॉब के लिए सीधे अप्लाई करने का मौका मिल रहा है। बीते माहों में लगाए गए रोजगार मेलों से विभिन्न कंपनियों ने जिले के युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान किया है। इसी कड़ी में आगामी 11 एवं 12 सितम्बर को पुन: एक रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें करीब 395 पदों पर भर्तियां ली जाएगी। इसमें शामिल होने वाले आवेदक जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल पर 10 सितम्बर तक पंजीयन कर सकते है। वहीं पोर्टल में पूर्व से पंजीकृत अर्हताधारी आवेदक सीधे रोजगार मेले में शामिल हो सकते है।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में 11 एवं 12 सितम्बर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 नियोजकों के माध्यम से लगभग 395 पदों पर भर्ती की जाएगी। पोर्टल में पंजीकृत आवेदक निर्धारित तिथि को ट्रेड के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में साक्षात्कार के लिए पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित हो सकते है।
रोजगार मेला में जिन पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 11 सितम्बर को 106 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें तकनीकी रिक्तियां एवं अप्रेंटिसशिप शामिल है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई./बी.टेक है। इसी तरह 12 सितम्बर को 289 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें गैर तकनीकी एवं सिक्युरिटी सर्विस से संबंधित रिक्तियां है। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, स्नातक उत्तीर्ण के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। आवेदक इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल पर अवलोकन कर सकते है।
ऐसे करें रोजगार मितान पोर्टल में पंजीयन
रोजगार मेले में ऑनलाइन पंजीयन के लिए रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल बनाया गया है। इसमें पंजीयन के लिए आवेदक को raigarhrozgarmitan.in पोर्टल में जाना होगा। वहां तीन लाइन वाले मेनू बटन पर क्लिक करने पर एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया होगा। इसे क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए इस नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे इंटर करने पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आवेदक के बारे में बेसिक जानकारी जैसे नाम, नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षणिक योग्यता डालनी होगी। इस पंजीयन प्रोसेस से रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल में आवेदक का अकाउंट बन जायेगा। जिसे लॉग इन करने के लिए पासवर्ड भी इसी पेज में बनाया जा सकेगा। इसके पश्चात आवेदक को जॉब कैटेगरी चुनना होगा, जिसके लिए वह आवेदन करना चाहता है। इसमें एक से अधिक कैटेगरी के जॉब चुने जा सकते हैं।
प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं रायगढ़ रोजगार मितान एप
जिला प्रशासन द्वारा पंजीयन की प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एप भी बनवाया गया है। इसके प्ले स्टोर में जाकर
'Raigarh Rozgar Mitan' टाइप करना होगा। अथवा shorturl.at/adptM इस लिंक को क्लिक करके एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी प्राप्त कर पंजीयन किया जा सकता है। क्यूआर कोड स्कैन कर भी 'रायगढ़ रोजगार मितान पोर्टल' और एप पर पहुंच सकते हैं।
"SSC द्वारा जारी: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 पदों के लिए आवेदन, आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2023"
रायपुर: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के 7547 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य स उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस पद के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है और इसकी विस्तृत जानकारी अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार सीमा में छूट दी जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों को पे-मेट्रिक्स लेवल-3 के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रूपए देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.
ये हैं अधिकृत वेबसाइट
इच्छुख उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in/ के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
"हिंदुस्तान पेट्रोलियम: 300+ सरकारी नौकरियों का मौका, ऊंची सैलरी के साथ"
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड आपको ऊंची सैलरी के साथ सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करने का मौका दे रहा है. इस संस्थान ने कई अलग-अलग विभागों में 300 से ज्यादा नौकरियां निकाली हैं. जिन पदों पर भर्ती होनी है उनमें इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के पद दिए गए हैं. जो उम्मीदवार यह नौकरी करना चाहते हैं वे hindustanpetroleum.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
जानिए किन पदों पर होगी भर्ती
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा इंजीनियर, ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के कुल 312 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, इंस्ट्रुमेंटेशन और केमिकल ट्रेड में इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी. इन पदों पर नियुक्ति स्थायी कर्मचारी के तौर पर की जाएगी, लेकिन एक पद ऐसा भी है जिस पर कॉन्ट्रैक्ट पर ज्वाइनिंग की जाएगी. कॉन्ट्रैक्ट पर जिसे नौकरी मिलेगी वो है इंफॉर्मेशन सिस्टम (आईएस) ऑफिसर.
कौन से डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं
जिन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए संबंधित ट्रेड में 4 साल की डिग्री मांगी गई है. इस पद पर आवेदन करने वालों की उम्र 25 साल तक होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है.
अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता और आयु सीमा
सूचना प्रणाली (आईएस) अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों के पास 4 साल की बी.टेक या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए अधिकतम 29 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, जो उम्मीदवार किसी आरक्षित वर्ग से आते हैं उन्हें नियमानुसार छूट दी जाएगी.
जिन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
इन सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान केवल अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को करना होगा. फॉर्म भरने के लिए उन्हें 1180 रुपये का शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग व्यक्तियों के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
जानिए वेतन विवरण और आवेदन की विधि
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निकाले गए इन पदों पर 50,000 से 2 लाख 80,000 तक सैलरी मिलेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को hindustanpetroleum.com पर जाकर करियर विकल्प में जॉब ओपनिंग्स का चयन करना होगा और हमारी वर्तमान ओपनिंग्स पर जाना होगा.
इसके बाद रिक्रूटमेंट ऑफ ऑफिसर पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां पहुंचने के बाद साइन इन करें, रजिस्टर करें, मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें. फॉर्म भरने के बाद प्रिंट-आउट ले लें.
"घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग काम से कमाएं पैसे: आसान तरीके और विशेषज्ञता"
ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाएं, जिस तरह से आज के समय में लोगों को बहार आना कम हो गया है और सभी कंपनी अपना-अपना काम घर बैठे करा रही है. ऐसे में आपके सामने कई अवसर हैं. अगर आप टाइपिंग करना जानते हैं, तो आप घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते हैं. चाहे आप मोबाइल से टाइपिंग करते हों या कम्प्यूटर से, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन, प्रतिदिन अच्छे पैसे कमाने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड का अच्छा होना जरूरी है, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा शब्द लिख पाएं.
आज कल सबसे ज्यादा लोग ऑनलाइन पैसे ढूंढने के तरीके इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं. बहुत से लोग घर से टाइपिंग जॉब्स अच्छा से पैसा कमा रहे हैं. ऑनलाइन टाइपिंग जॉब में आपको कंटेंट राइटर की जॉब ज्यादातर मिलती है, और यह एक अच्छा उपाय है.
टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए
अगर आप सोच रहे हैं, कि पैसे लेकर कैसे काम करें तो सबसे पहले आपकी टाइपिंग स्पीड बहुत होनी चाहिए. ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाला आर्टिकल है. यहां पर अगर आप किसी के लिए 1000 शब्दों का आर्टिकल बनवाते हैं, तो आपको कम से कम 300 रुपये वाला ऑफर मिलता है. इसके अलावा लेख के पैसे भाषा पर भी निर्भर करते हैं. यदि आप यही 1000 शब्दों का लेख अंग्रेजी में बनाते हैं, तो आप यहां पर 500 शब्दों का या इससे अधिक भी कमा सकते हैं.
इस क्षेत्र में करियर भी बना सकते हैं
बताएं कि आर्टिकल का कोई भी फिक्स प्राइस नहीं है. एक आर्टिकल की कीमत लगभग 100$ से 500$ या इससे अधिक भी हो सकती है. कंटेंट राइटिंग क्या है, आप इसकी पूरी जानकारी लेकर अपना करियर भी इस क्षेत्र में बना सकते हैं. बड़े-बड़े ब्लॉगर्स को हमेशा कंटेंट राइटर की आवश्यकता रहती है. आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आर्टिकल लिखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. लेकिन अब बात आती है कि आपको कहां पर कंटेंट राइटिंग जॉब मिलेगी.
आप सीधे संपर्क करके अपने लेख लिख सकते हैं
आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. तो फेसबुक सबसे अच्छा विकल्प है. येसे फेसबुक पर बहुत सारा ग्रुप आपको मिल जाएगा. जहां पर हमेशा कंटेंट राइटर की अभिज्ञता रहती है. आप इन ग्रुप से जुड़कर अपना एक अच्छा सा इंट्रो ग्रुप में दे सकते हैं और यहां पर कई लोग खुद आते हैं, आर्टिकल वेटेज वाले लोगों को खोजने के लिए. आप सीधे संपर्क करके अपने लेख लिख सकते हैं. इसके अलावा और भी कई वेबसाइट हैं, जहां पर आपको क्वेश्चन राइटर की नौकरी मिल जाती है.
इस तरह मिलेंगे पैसे
Quora एक बहुत ही लोकप्रिय वेबसाइट है, जिस पर लोग अपने प्रश्न अन्य लोगों से पूछते हैं, और वहां सभी तरह के प्रश्न के उत्तर दिए जाते हैं. अब बात आती है, कि Quora Se Paise Kaise Kamaye? यहां बताएं कि जब आप लोग पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हैं, और इसी तरह से Quora पर सक्रिय रहते हैं, तो Quora की टीम आपको अपने Quora पार्टनर प्रोग्राम में शामिल कर लेती है. जिसके बाद आप Quora के मेम्बर बन जाएँ. आपके द्वारा दिए गए सभी जवाब पर आपको पैसे मिलते हैं. यहां पर आपको डॉलर में भुगतान मिलता है. यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है, आप यहां मोबाइल से टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं.
ब्लॉगिंग से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग एक बहुत ही लोकप्रिय तरीका है, ऑनलाइन डाउनलोड का. अगर आप से किराए पर काम करते हैं, तो आप इसमें और भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. इसमें सबसे ज्यादा काम Typing होता है. अगर आप अपना आर्टिकल खुद से तैयार करके बनाते हैं, तो आप किसी को भी कंटेंट राइटिंग का पैसा नहीं देंगे. इससे आपको एक अच्छा और अनोखा कंटेंट राइटिंग होता है. इसके बाद आपकी पोस्ट को Google के पहले पेज पर रैंक मिलती है. इस तरह के जॉब के लिए अंतर्राष्ट्रीय फ्रीलांसिंग वेबसाइटों को खोजें तो आसनी होगी.
"1130 पदों की भर्ती आठवीं से स्नातक पास कर सकते हैं आवेदन"
कोण्डागांव : संकल्प परियोजना अंतर्गत जिले के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 25 अगस्त को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 09 नियोजकों द्वारा 1130 पदों पर पूर्ति की जायेगी।
जिसमें स्टैकर एक्सक्यूटिव, लोडर एक्सक्यूटिव, तकनीकी सहायक, सैल्स एसोसिएट, सिक्यूरिटी गार्ड, बीपीओ, केयर टेकर, नर्सिंग स्टॉप, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव, मेनेजर, ड्राइवर, फायर मैन, एक्स सर्विस मैन, टेलीकॉलर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लाईफ मित्र, फिल्ड ऑफिसर के पदों पर आठवीं से स्नातक तक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें 25000 रूपयों तक मासिक मानदेय के पद शामिल है।
"वैकेंसी : नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पदों की डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया"
ऑल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), मंगलागिरी ने 70 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।
शैक्षिक योग्यता -
- B.Sc. नर्सिंग कोर्स
पदों का नाम -
- सीनियर नर्सिंग ऑफिसर
- पीए टू प्रिंसिपल
- असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
- मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड - I
- असिस्टेंट (NS)
- पर्सनल असिस्टेंट
- लाइब्रेरियन ग्रेड III
- लैब टेक्नीशियन
- अपर डिविशनल क्लर्क
- लैब अटेंडेंट ग्रेड - I
कुल वैकेंसी -
- 70 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ-
- नौकरी प्रकाशित होने की तिथिर 01/08/2023
- आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि- 30 दिन के अंदर।
आयु सीमा -
- उम्मीदवार की 21 - 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
सिलेक्शन-
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट
- स्किल टेस्ट
- दस्तावेज़ सत्यापन
सैलरी-
- नियमानुसार होगी
आवेदन कैसे करें-
- इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
"भारतीय नौसेना भर्ती: ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए बंपर अवसर, 10 वीं पास युवाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू"
इंडियन नेवी में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है. भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन मेट के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अभी नहीं हुई है. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 26 अगस्त से शुरू होगी, जो 25 सितंबर 2023 तक चलेगी. इन पदों के लिए इच्छुक युवा नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त आईटीआई से संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा. इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
वैकेंसी डिटेल
इंडियन नेवी ने कुल 362 ट्रेड्समैन मेट पदों पर नियुक्तियां निकाली है. इसमें अनारक्षित कैटेगरी के कुल 151 पद, ओबीसी के 97 पद, इडब्ल्यूएस के 35 पद, एससी के 26 पद और एसटी के कुल 26 पद शामिल किए गए हैं.
आयु सीमा
भारतीय नौसेना ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है.
"मोहला जिले में ट्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, शालाओं में एकल शिक्षकों की कमी को दूर करने का प्रयास"
मोहला जिले में संचालित एकल शिक्षकीय शिक्षकों की कमी वाले शालाओं में वैकल्पिक व्यवस्था हेतु ट्यूटर शिक्षक की भर्ती किया जाना है। इसके लिए 22 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर विकासखंड में प्राथमिक शाला के लिए 54 ट्यूटर शिक्षकों की भर्ती किया जाना है। साथ ही पूर्व माध्यमिक शाला के लिए गणित के 11 अंग्रेजी के 3 व विज्ञान के 5 ट्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार मोहला विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला में 29 ट्यूटर शिक्षक की भर्ती किया जाना है।
मोहला में पूर्व माध्यमिक शाला के लिए गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान के लिए 01-01 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ट्यूटर शिक्षक की भर्ती हेतु आवश्यक प्राथमिक शाला के लिए हायर सेकेंडरी की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही डी एड, डीएलएड, बी टी आई, बी एड प्रशिक्षित व टीईटी पास प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व माध्यमिक शाला के लिए स्नातक 50% के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही बीएड प्रशिक्षित व टीईटी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अथवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
मोहला में पूर्व माध्यमिक शाला के लिए गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान के लिए 01-01 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ट्यूटर शिक्षक की भर्ती हेतु आवश्यक प्राथमिक शाला के लिए हायर सेकेंडरी की परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही डी एड, डीएलएड, बी टी आई, बी एड प्रशिक्षित व टीईटी पास प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व माध्यमिक शाला के लिए स्नातक 50% के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही बीएड प्रशिक्षित व टीईटी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी अथवा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
"महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के 50 हजार पदों पर भर्ती - 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अवसर"
राजस्थान सरकार की ओर से राज्य में 50 हजार पदों पर भर्ती निकाली गयी है। ऐसे युवा जो सरकारी भर्ती की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह सुनहरा मौका है। यह भर्ती महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों पर निकाली गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 16 अगस्त 2023 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 12वीं कक्षा या इसके समक्षक उत्तीर्ण किया हो। महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाउड, NCC/ NYK सर्टिफिकेट होल्डर, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, पूर्व बजट घोषणा में चयनित गांधी सेवा प्रेरक एवं महिला SHG को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इस भर्ती में अप्लाई करते समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कहां से कर सकेंगे आवेदन
अभ्यर्थी आवेदन पत्र एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करने के उपरांत सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन पत्र अपनी ग्राम पंचायत/ राजस्व ग्राम या शहरी वार्ड के लिए ही कर सकेंगे। अभ्यर्थी एक से अधिक जगह पर आवेदन न करें, ऐसे आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती में चयन साक्षात्कार समिति के माध्यम से किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का चयन महात्मा गांधी सेवा प्रेरक के पदों के लिए किया जायेगा उनको प्रतिमाह 4500 रुपये वेतन के रूप में प्रदान किये जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार शांति एवं अहिंसा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
"रायपुर में आयोजित हो रही सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प और लोन मेला के लिए पंजीकरण शुरू"
रायपुर: जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 17 अगस्त से 23 अगस्त 2023 तक रायपुर जिले में सेक्टरवार प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। होटल एवं रेस्टोरेंट सेक्टर के लिए 17 अगस्त को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सड्डू, रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह 18 अगस्त को हॉस्पिटल एवं मेडिकल लेबोरेटोरी सेक्टर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, रायपुर में, 19 अगस्त को औद्योगिक, उत्पादन एवं तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए अडवानी आर्लिकन स्कूल बीरगांव, रायपुर में, 22 अगस्त को वित्तीय, सुरक्षा संस्थाएं एवं गैर तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा, रायपुर में और 23 अगस्त को स्वरोजगार अवसरों हेतु लोन मेला लाईलीवुड कॉलेज जोरा, रायपुर में आयोजित किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त प्लेसमेंट कैम्प और लोन मेला में सम्मिलित होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल एवं मोबाईल एप के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है, जिसका लिंक raipurrozgarsangi.com/ है।