कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। प्रभास का जब से कल्कि 2898 एडी से लुक सामने आया था तब से फैंस इंप्रेस हुए हैं। अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसके लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कल्कि 2898 एडी साल 2024 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक है। ये 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और प्रभास के बीच जंग की झलक दिख रही है। ट्रेलर में साफ दिख रहा है कि इस फिल्म को 'महाभारत' युग से जोड़कर बनाया गया है। फिल्म भले ही भविष्य में सेट है, लेकिन ट्रेलर की शुरुआत में ही एक डायलॉग में 6000 साल पहले की बात होती दिख रही है।