देश-विदेश

भारत के खिलाफ नहीं होने देंगे श्रीलंका की जमीन का इस्तेमाल... विदेश मंत्री जयशंकर से बोले श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, चीन होगा नाराज

कोलंबो: श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में भारत के लिए एक अच्छी खबर

निकल कर आई है। राष्ट्रपति ने कहा है कि श्रीलंका की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं होने दिया जाएगा। नई सरकार के आने के बाद डॉ. जयशंकर

श्रीलंका पहुंचने वाले पहले विदेश मंत्री बन गए हैं। भारत ने शुक्रवार को श्रीलंका को उसकी अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया।

 विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा कि समृद्ध श्रीलंका के उनके सपने को साकार करने और लोगों की

आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भारत का आर्थिक समर्थन महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दिसानायके ने यह भी दोहराया कि श्रीलंकाई क्षेत्र

का उपयोग भारत के सुरक्षा हितों के प्रतिकूल गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया जाएगा। जयशंकर 23 सितंबर को दिसानायके के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पावर

(एनपीपी) सरकार बनने के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाले पहले विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि भारत, श्रीलंका के साथ द्विपक्षीय ऋण

पुनर्गठन को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करेगा तथा निजी बांड धारक ऋण पुनर्गठन समझौते का समर्थन करेगा।

Leave Your Comment

Click to reload image