मध्य प्रदेश

मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की

 

 मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की, सरकार बनाने का दावा किया पेश बीजेपी के तीन पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश पहुंच गए हैं। आज मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक सोमवार को विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे। भाजपा ने 17 नवंबर को हुए चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही। भाजपा ने चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर किसी को पेश नहीं किया था। एक तरह से पूरा प्रचार अभियान प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर टिका था। विधायक दल की बैठक से पहले कोर ग्रुप की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी। माना जा रहा है कि साढ़े शाम चार बजे तक नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image