मध्य प्रदेश

इंदौर के कपड़ा बाजार की दुकान में लगी भीषण आग

 इंदौर। इंदौर शहर के बीच स्थित एमटी क्लॉथ मार्केट की एक दुकान में आज सुबह भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया, क्योंकि यहां आस-पास भी कपड़े की दुकानों में इसके फैलने की आशंका थी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की।

जानकारी के मुताबिक दुकान पंकज जवाहर सोमानी की है और इसकी तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी है। फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम इसे बुझाने में जुटी है।

एक ही रास्ता होने से फायर ब्रिगेड के वाहनों को हुई मुश्किल

 

कपड़ा बाजार में एक ही रास्ता होने से फायर ब्रिगेड के वाहनों और टैंकरों को अंदर पहुंचने में काफी मुश्किल सामना करना पड़ा। आग लगने की सूचना मिलने ही कई व्यापारी और रहवासी भी वहां पहुंच गए थे।

 

अन्य दुकानों में भी फैल सकती थी आग

 

यहां पर सभी कपड़े की दुकानें हैं। ऐसे में एक दुकान में आग लगने के बाद यह दूसरी दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और इसे फैलने से रोकने की पूरी कोशिश की।

दुकान में रखा सारा सामान जल गया

 

जिस दुकान में आग लगी उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। कपड़ा तुरंत आग पकड़ता है, ऐसे में कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटे उठने लगीं।

Leave Your Comment

Click to reload image